28.6 C
Bhopal
गुरूवार, जुलाई 17, 2025
होमकिसान समाचारकृषि विभाग ने जब्त किए खाद, बीज और कीटनाशक, कृषि मंत्री...

कृषि विभाग ने जब्त किए खाद, बीज और कीटनाशक, कृषि मंत्री ने दिए यह निर्देश

आदान गुण नियंत्रण अभियान के तहत कृषि मंत्री एवं कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा भूरा कॉम्प्लेक्स, समतानगर, बीकानेर स्थित परिसर में स्थित गोदामों में छापामारी की कार्यवाही की गई। अभियान के तहत अनियमितता पाए जाने पर विभिन्न गोदाम से खाद, बीज एवं कीटनाशक जब्त किए गए।

किसानों को उच्च गुणवत्ता के खाद-बीज एवं कीटनाशक मिल सके इसके लिए कृषि विभाग द्वारा कृषि आदान विक्रेताओं और निर्माताओं की जांच की जा रही है। इसके लिए राजस्थान सरकार द्वारा विशेष गुण नियंत्रण अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत शनिवार और रविवार के दिन बीकानेर में आदान गुण नियंत्रण अभियान के अंतर्गत कार्यवाही की गई। कार्यवाही में भूरा कॉम्प्लेक्स, समतानगर, बीकानेर स्थित परिसर में स्थित गोदामों में छापामारी की कार्यवाही की गई जो रविवार सुबह तक चली। संबंधित फर्मों से गोदाम की वैध अनुमति से संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत करने हेतु कहा गया, किन्तु गोदाम लाइसेंस में दर्ज नहीं होने के कारण अवैध पाए गए।

इसके अलावा राज्य के कृषि एवं उद्यानिकी मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने बीकानेर में शनिवार और रविवार को गोदारा एग्रो एजेंसी, नई अनाज मंडी, बीकानेर के यहां से जप्त एवं बीकानेर कोलायत क्रय विक्रय सहकारी समिति लिमिटेड को सुपुर्द किए गए 468.25 क्विंटल ग्रीन अर्थ एग्रो केमिकल्स द्वारा उत्पादित बायो स्टीमूलेंट का मौके पर अवलोकन किया।

यह भी पढ़ें:  मध्यप्रदेश और गुजरात में हुई मानसून की एंट्री, अब इन राज्यों में शुरू होगा बारिश का दौर

कृषि मंत्री ने दिए निर्देश

डॉ. किरोड़ी लाल ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रत्येक निरीक्षक अपने क्षेत्र में सघन निगरानी रखें एवं नियमित रूप से कृषि आदान विक्रेता तथा उर्वरक, बीज एवं कीटनाशी निर्माताओं के परिसर का निरीक्षण करें। कहीं से भी यदि कृषि आदान जैसे बीज, उर्वरक एवं कीटनाशी के अवैध बिक्री अथवा उत्पादन की सूचना प्राप्त होती है तो सूचना को तत्काल सत्यापित करें एवं नियमानुसार कारवाही करें। किसानों को उच्च गुणवत्ता के कृषि आदान उपलब्ध हों यह सुनिश्चित करें। अगर कोई निरीक्षक इस कार्य में कोताही करेगा तो उसके विरुद्ध नियमानुसार अनुशासनात्मक कारवाही की जाएगी।

कृषि विभाग द्वारा जब्त किए गए खाद-बीज और कीटनाशक

कृषि विभाग द्वारा की गई कार्यवाही के दौरान 6950 किलो उर्वरक जमींदार विकास सेवा सहकारी समिति के गोदाम से, 226 लीटर कीटनाशी एवं 150 किलो सल्फर जेपी खाद बीज एजेंसी के गोदाम से, 680 किलो बीज एवं 2191 किलो उर्वरक शिव शक्ति खाद बीज भंडार के गोदाम से, 860 लीटर कीटनाशी शिवशक्ति खाद बीज भंडार के गोदाम से, 5560 किलो बीज, 2372 किलो उर्वरक एवं 50 किलो कीटनाशी अन्नदाता एग्रो एजेंसी के गोदाम से जप्त किया गया। निरीक्षण के समय कीटनाशी के 16, उर्वरक के 13 एवं बीज के 03 नमूने लिए गए है जिन्हें गुणवत्ता की जांच हेतु प्रयोगशाला भेजा जाएगा।

यह भी पढ़ें:  किसानों को इन दामों पर मिलेगी यूरिया, डीएपी, एनपीके सहित अन्य खाद, कृषि विभाग ने जारी की सलाह

गोदाम लाइसेंस में दर्ज नहीं होने एवं बीज नियंत्रण आदेश, उर्वरक नियंत्रण आदेश तथा कीटनाशी एक्ट के विभिन्न प्रावधानों के उल्लंघन एवं अनियमितता पाए जाने पर अन्नदाता एग्रो एजेंसी, शिवशक्ति खाद बीज भंडार, जेपी खाद बीज एजेंसी एवं जमींदार विकास सेवा सहकारी समिति लिमिटेड ,बीकानेर के भूरा कॉम्प्लेक्स स्थित गोदामों को सीज किया गया। जिला कलेक्टर बीकानेर को जप्ति की कार्यवाही की सूचना दे कर पुलिस थाना बीछवाल में संबंधित फर्मों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की कार्यवाही प्रारंभ कर दी है।

Install APP
Join WhatsApp

Must Read

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News