back to top
28.6 C
Bhopal
शनिवार, जनवरी 25, 2025
होमकिसान समाचारकृषि विभाग ने नकली डीएपी और अन्य खादों के 305 बैग...

कृषि विभाग ने नकली डीएपी और अन्य खादों के 305 बैग किए जप्त

उर्वरकों की कालाबाजारी, जमाखोरी और मिलावट रोकने के लिये कृषि विभाग द्वारा विशेष गुण नियंत्रण अभियान चलाया जा रहा है। इस कड़ी में बीकानेर जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि के निर्देशानुसार कृषि विभाग द्वारा रविवार को बड़ी कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान कृषि विभागीय टीम ने मयूर विहार कॉलोनी, बीकानेर में अवैध गोदाम से नकली डीएपी व अन्य खाद के 305 कट्टों का जखीरा पकड़ा।

अवैध रूप से संचालित हो रहे गोदाम में इनके साथ मोलासेज पोटाश के 50 बैग, सागारिका के 3 बैग और 1900 खाली बैग के साथ दो सिलाई मशीन से पैकेज करते 10 श्रमिकों को पकड़ा गया। यह अवैध गोदाम प्लॉट बी-53 दयालदान मकान मालिक के नाम से है। इसे किराये पर निकित लाम्बा पुत्र सत्यवीरसिंह लाम्बा, हम्मीर बास झुन्झुनू को दिया गया है।

डीएपी पैकेजिंग का किया जा रहा था काम

प्राप्त जानकारी के अनुसार लाम्बा द्वारा नकली डीएपी व अन्य सामग्री का यहां अवैध भंडारण व पैकेजिंग कार्य किया जा रहा था। मौके पर बरामद नकली डीएपी व अन्य खादों के कट्टे टीम द्वारा सीज किए गए हैं। इसके अतिरिक्त 1900 थैले मौके से खाली भी बरामद हुए हैं। कृभको के 13 नकली छपे हुए कट्टों व केआर फर्टीलाईजर के 53 कट्टों सहित खुद के रॉ मेटेरियल के 1900 कट्टों में उक्त भण्डारण किया जा रहा था। कार्यवाही के दौरान संयुक्त निदेशक (कृषि) कैलाश चौधरी के नेतृत्व में सहायक निदेशक भैराराम गोदारा, सीआई सुरेन्द्र पचार सहित टीम के अन्य साथी मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें:  किसानों को दिया जाएगा पुरस्कार, 10 अक्टूबर तक करें आवेदन
download app button
whatsapp channel follow

Must Read

2 टिप्पणी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News