back to top
28.6 C
Bhopal
गुरूवार, जनवरी 23, 2025
होमकिसान समाचारकृषि विभाग के अधिकारियों ने किया गुलाबी सुंडी से प्रभावित क्षेत्रों...

कृषि विभाग के अधिकारियों ने किया गुलाबी सुंडी से प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण

पिछले वर्ष राजस्थान, हरियाणा, पंजाब सहित देश के अन्य राज्यों में गुलाबी सुंडी के प्रकोप के चलते कपास की फसल को काफी नुकसान हुआ था। जिसको देखते हुए इस बार कृषि विभाग द्वारा कपास को गुलाबी सुंडी से बचाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। इस कड़ी में राजस्थान के श्री गंगानगर जिले में गुलाबी सुंडी के सर्वेक्षण एवं प्रभावी प्रबंधन हेतु गठित निरीक्षण दल द्वारा सोमवार को चुनावढ सहायक कृषि अधिकारी क्षेत्र में चक 7 जी छोटी, 9 जी छोटी, 14 जी छोटी 28 जीजी, 34 जीजी में कपास फसलों का सघन निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण में पाया गया गुलाबी सुंडी का प्रकोप

निरीक्षण के दौरान 9 जी छोटी में किसान राजवंत सिह के तीन बीघा खेत में गुलाबी सुंडी का प्रकोप आर्थिक हानि स्तर से अधिक  पाया गया बाकी क्षेत्र के अन्य स्थानों पर कपास की फसलों में गुलाबी सुंडी का प्रकोप आर्थिक हानि स्तर से नीचे पाया गया। निरीक्षण दल में सुशील कुमार शर्मा सहायक निदेशक कृषि श्रीगंगानगर, कविता सहायक निदेशक कृषि श्रीगंगानगर, रिया चावला टेक्निकल असिस्टेंट सीआईपीएमसी श्रीगंगानगर, अनिल कुमार कृषि पर्यवेक्षक चुनावढ, पूनम सहायक कृषि अधिकारी चुनावढ, पल्लवी कृषि पर्यवेक्षक 3 एच छोटी, रेणु 13 जी छोटी शामिल रहे।

यह भी पढ़ें:  सब्जी और मसाला फसलों की खेती के लिए सरकार दे रही है अनुदान

इस दौरान उपस्थित किसानों को फेरोमेन ट्रैप के इंस्टॉलेशन तथा गुलाबी सुंडी के नियंत्रण के उपाय के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस संबंध में कृषकों को 60 दिन से ऊपर की कपास फसलों में विभाग द्वारा अनुशंसित कीटनाशकों के छिड़काव की जानकारी दी गई।

download app button
whatsapp channel follow

Must Read

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News