back to top
28.6 C
Bhopal
शुक्रवार, जनवरी 24, 2025
होमकिसान समाचार9 अगस्त से कृषि विश्वविद्यालय द्वारा दिया जाएगा कृषि संबंधित विषयों...

9 अगस्त से कृषि विश्वविद्यालय द्वारा दिया जाएगा कृषि संबंधित विषयों पर व्यावसायिक प्रशिक्षण

किसानों की आमदनी बढ़ाने के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में स्वरोजगार उपलब्ध कराने के लिए युवाओं और महिलाओं को प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाता है। इस कड़ी में चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार स्थित सायना नेहवाल कृषि प्रौद्योगिकी प्रशिक्षण एवं शिक्षा संस्थान में हरियाणा के अनुसूचित जाति/जनजाति के उम्मीदवारों को विभिन्न प्रकार के व्यावसायिक प्रशिक्षण दिए जाएंगे। आवेदक की आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए और इस प्रशिक्षण में विकलांग, विधवा तथा तलाकशुदा महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी।

इन विषयों पर दिया जाएगा प्रशिक्षण

विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सीसीएसएचएयू, हिसार में 9 अगस्त से पांच दिवसीय व्यावसायिक प्रशिक्षण का आयोजन किया जाएगा। जिसके अंतर्गत फल व सब्जी परीक्षण, नर्सरी रेजिंग, बेकरी, दुग्ध एवं इसके मूल्य संवर्धित उत्पाद, कटाई एवं सिलाई का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

अनुसूचित जाति/ जनजाति के बेरोजगार और जरूरतमंद विशेष कर ग्रामीण युवक एवं युवतियां, जो यह प्रशिक्षण लेना चाहते हैं वे आगामी 9 अगस्त, 2024 तक अपने आवेदन पत्र संबंधित संस्थान में किसी भी कार्य दिवस को सुबह 9 बजे से शाम 4.30 बजे तक जमा करवा सकते हैं।

यह भी पढ़ें:  किसानों को कृषि ऋण पर मिलेगा अनुदान, कृषि विभाग और नाबार्ड के बीच हुआ समझौता

प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए आवश्यक दस्तावेज

इच्छुक आवेदकों को आवेदन के साथ शैक्षणिक योग्यता, प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र, हरियाणा सरकार द्वारा जारी अनुसूचित जाति/जनजाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, नवीनतम रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो, बैंक अकाउंट की कॉपी सहित सभी दस्तावेजों की सत्यापित प्रति संलग्न करनी होगी।

आवेदन फॉर्म भरने से पहले संबंधित व्यक्तियों को परिवार पहचान पत्र के अनुसार किसी भी सदस्य ने इससे पहले इस विश्वविद्यालय या इसके संबंध हरियाणा के किसी भी कृषि विज्ञान केंद्र संस्थान से अनुसूचित जाति जनजाति के लोगों के लिए सहायता प्राप्त स्कीम के तहत किसी भी तरह का प्रशिक्षण प्राप्त न किया हुआ हो इस संबंध में उम्मीदवार को अंडरटेकिंग इस संस्थान में जमा करवानी होगी।

download app button
whatsapp channel follow

Must Read

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News