28.6 C
Bhopal
मंगलवार, मार्च 25, 2025
होमकिसान समाचारइन किसानों को जल्द जारी किए जाएँगे कृषि पम्प कनेक्शन

इन किसानों को जल्द जारी किए जाएँगे कृषि पम्प कनेक्शन

फसलों की खेती के लिए सिंचाई बहुत ही आवश्यक है, सिंचाई की सुविधा होने पर ही किसान वर्ष में एक से अधिक फसलें ले सकते हैं। ऐसे में किसानों को सिंचाई के लिए बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराने के लिए सरकार द्वारा कई प्रयास किए जा रहे हैं। इस कड़ी में राजस्थान के ऊर्जा राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार हीरालाल नागर ने बुधवार को विधानसभा में आश्वस्त किया कि विधानसभा क्षेत्र जमवारामगढ़ में विभिन्न कारणों से लंबित कृषि कनेक्शन जल्द ही जारी कर दिए जाएंगे।

ऊर्जा मंत्री ने विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान विधायक महेंद्र पाल मीणा के द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए विधानसभा क्षेत्र जमवारामगढ़ में पिछले पांच सालों एवं इस वर्ष 31 जनवरी, 2025 तक कृषि के जमा मांग पत्र, जारी कनेक्शन एवं लंबित कनेक्शनों का विवरण सदन के पटल पर रखा। उन्होंने बताया कि जमा मांग पत्र आवेदकों के कृषि कनेक्शन उपलब्ध संसाधनों के आधार पर वरीयतानुसार जारी किये जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें:  1 मार्च से समर्थन मूल्य पर शुरू होगी गेहूं की सरकारी खरीद, किसानों को करना होगा यह काम

245 किसानों ने किया है कृषि पम्प के लिए आवेदन

ऊर्जा मंत्री ने प्रश्नकाल के दौरान पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए बताया कि 31 जनवरी, 2025 की सूचना के अनुसार 28 फरवरी, 2025 तक विधानसभा क्षेत्र जमवारामगढ़ में 245 कृषि कनेक्शन लंबित हैं। जिनमें से 234 कृषि कनेक्शन फसल खड़ी होने से रास्ता उपलब्ध नहीं होने, बोरिंग की उपलब्धता नहीं होने एवं अन्य कारणों से उत्पन्न हो रही बाधाओं के चलते जारी नहीं हो सके हैं। उन्होंने बताया कि अन्य 11 कृषि कनेक्शनों का कार्य प्रगति पर है। ऊर्जा राज्य मंत्री ने बताया कि फसल की कटाई होने के बाद रास्ता उपलब्ध होने तथा अन्य बाधाएं दूर होने पर जल्द ही लंबित कृषि कनेक्शन भी जारी कर दिए जाएंगे।

Play Quiz
Install App
Join Whatsapp

Must Read

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News