back to top
28.6 C
Bhopal
रविवार, जनवरी 26, 2025
होमकिसान समाचारकृषि यंत्रीकरण मेला: 1203 किसानों को सब्सिडी पर दिए जाएंगे 75...

कृषि यंत्रीकरण मेला: 1203 किसानों को सब्सिडी पर दिए जाएंगे 75 तरह के कृषि यंत्र

अधिक से अधिक किसान खेती-किसानी के कामों में कृषि यंत्रों का उपयोग करके अपनी आमदनी बढ़ा सकें इसके लिए सरकार द्वारा किसानों को सब्सिडी पर कृषि यंत्र दिए जाते हैं। इस कड़ी में बिहार सरकार द्वारा राज्य में किसानों को 75 तरह के कृषि यंत्र सब्सिडी पर देने के लिए आवेदन माँगे गये हैं। जिसके बाद लॉटरी के माध्यम से पात्र किसानों का चयन कर उन्हें कृषि यंत्रों का वितरण किया जा रहा है।

इस कड़ी में बिहार के सहरसा में दो दिवसीय ज़िला स्तरीय कृषि यंत्रीकरण सह उपादान मेला का आयोजन सोमवार को संयुक्त कृषि भवन परिसर में किया गया। मेला का उद्घाटन प्रभारी जिला अधिकारी सह अपर समाहर्ता ज्योति कुमार, अपर समाहर्ता आपदा संजीव कुमार चौधरी सहित सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी सहित अन्य प्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर कृषि पदाधिकारी ने कृषि यंत्रीकरण योजना के संबंध में संक्षिप्त जानकारी दी।

108 प्रकार के कृषि यंत्रों पर दिया जाएगा अनुदान

कृषि पदाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि कृषि यंत्रीकरण योजना में इस वर्ष कुल 2 करोड़ 67 लाख के 108 प्रकार के कृषि यंत्रों पर अनुदान देय है। जिसमें खेत की जुताई, बुआई, निकाई, सिंचाई, कटाई, दौनी, गन्ना व उद्यान से संबंधित कृषि यंत्र शामिल है। उन्होंने बताया कि यंत्रीकरण योजना से किसानों को काफी लाभ हुआ है व इससे खेती करना आसान व लाभप्रद हुआ है।

यह भी पढ़ें:  PM Kisan: 9 करोड़ से अधिक किसानों को जारी की गई पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त

कृषि विभाग द्वारा किसानों को लाभ के लिए काफी योजनाएँ चलाई जा रही है, उन्होंने किसान बंधु से आग्रह किया है कि वे योजनाओं का अधिकाधिक लाभ उठायें। सहायक निदेशक कृषि अभियंत्रण द्वारा बताया गया इस वर्ष कृषि यंत्रीकरण योजना में अनुदानित दर पर कृषि यंत्र क्रय करने के लिए इच्छुक किसानों से ऑनलाइन आवेदन कृषि विभाग के वेबसाइट पर आवेदन माँगे गये हैं। जिसमें ज़िले के कुल 3897 किसानों ने आवेदन किए हैं।

1203 किसानों को मिलेंगे कृषि यंत्र

विभागीय निदेश के आलोक में लॉटरी प्रक्रिया से जांच के बाद 75 विभिन्न प्रकार के कृषि यंत्रों पर कुल 1203 स्वीकृति पत्र निर्गत किए गए। जिसे प्रखंड कृषि पदाधिकारी के माध्यम से संबंधित कृषकों को हस्तगत करा दिया गया। प्रभारी ज़िलाधिकारी ज्योति कुमार ने कृषि यंत्रीकरण मेला में मौजूद सभी किसानों से आह्वान किया कि मेला में विभिन्न प्रकार के कृषि यंत्र उपलब्ध है। जिसे अपनी आवश्यकता के अनुसार खरीद कर उपयोग करें, जिससे कृषि कार्य सुगम होगा व इससे श्रम संसाधन की बचत के साथ लागत में कमी आयेगी।

यह भी पढ़ें:  सब्जी और मसाला फसलों की खेती के लिए सरकार दे रही है अनुदान

उन्होंने कहा कि यंत्रीकरण योजना में लॉटरी प्रक्रिया के माध्यम से परमिट निर्गत किया गया है। इससे पारदर्शिता अधिक बढ़ी है। मेला में प्रभारी जिलाधिकारी, अपर समाहर्ता आपदा व जिला कृषि पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से महिषी प्रखंड के किसान लक्ष्मी नारायण यादव को लेजर लैंड लेवलर यंत्र हस्तगत किया। जिसका अनुदान 1 लाख 50 हजार उपलब्ध कराया। साथ ही दो किसानों उमेश मेहता एवं यदुनंदन गुप्ता सौरबाजार को मैन्युअल कृषि यंत्र कीट 80 प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध कराया गया है।

download app button
whatsapp channel follow

Must Read

9 टिप्पणी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News