back to top
28.6 C
Bhopal
शनिवार, जनवरी 25, 2025
होमकिसान समाचारकृषि यंत्र मेला 2024: किसानों को कृषि यंत्रों पर मिला 3.69...

कृषि यंत्र मेला 2024: किसानों को कृषि यंत्रों पर मिला 3.69 करोड़ रुपये का अनुदान

2 दिसंबर के दिन गांधी मैदान, पटना में कृषि विभाग, बिहार एवं सीआईआई के सहयोग से आयोजित चार दिवसीय राज्यस्तरीय कृषि यांत्रिकरण मेला (एग्रो बिहार 2024) का समापन हो गया है। इस समारोह के अंतिम दिन सभी कृषि यंत्र निर्माता कंपनियों एवं विभागीय पदाधिकारियों के बीच प्रमाण-पत्र एवं मोमेंटो प्रदान किए गए। कृषि यंत्र मेले के अंतिम दिन पटना, दरभंगा, समस्तीपुर, मधुबनी, मधेपुरा, सुपौल तथा सहरसा ज़िले के 2275 किसानों ने भाग लिया। आज तक इस प्रदर्शनी-सह-मेला में राज्य के 75 हजार से अधिक किसानों और आम लोगों ने भाग लिया।

कृषि यंत्रों पर दी जाती है 200 करोड़ रुपये से अधिक की अनुदान राशि

कृषि विभाग के सचिव ने अपने संबोधन में कहा कि हम सभी का उद्देश्य एक ही है कि फसलों के उत्पादन एवं उत्पादकता कैसे बढ़ायें। किसान कैसे नई तकनीकों को अपनाकर फसलों की उत्पादकता को बढ़ाये। उन्होंने कहा कि 200 करोड़ रुपये से अधिक की अनुदान राशि कृषि यांत्रिकरण योजना के माध्यम से किसानों दी जाती है। कृषि विभाग ने एक समिति का गठन कर नये-नये उपकरणों को कृषि यंत्रीकरण योजना में शामिल करने के लिए अपनी अनुशंसा कर रहा है ताकि किसान नये-नये यंत्रों का प्रयोग कर फसल की उत्पादकता बढ़ायें। फसल अवशेष प्रबंधन से संबंधित नये-नये यंत्रों का उपयोग किया जा रहा है ताकि फसल अवशेष जलाने की घटना को नगण्य किया जाये।

यह भी पढ़ें:  एमपी में 2 दिसंबर से शुरू होगी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान की खरीद

इस वर्ष 1.73 लाख किसानों ने कृषि यंत्र के लिए किया आवेदन

कृषि निदेशक ने कहा कि राज्यस्तरीय कृषि यंत्रीकरण प्रदर्शनी, कृषि विभाग, बिहार द्वारा वर्ष 2011 से लगातार आयोजित की जा रही है। मेला का यह 13वाँ संस्करण है। अब तक इस वित्तीय वर्ष में 1.73 लाख से अधिक ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हो चुके हैं उक्त आवेदनों को विभिन्न स्तर पर ऑनलाइन सत्यापन कर अब तक 74 हजार से अधिक स्वीकृति पत्र निर्गत किए जा चुके हैं तथा 51 हजार से अधिक किसानों को अनुदानित दर पर यंत्रों एवं 150 से अधिक कृषि यंत्र बैंक का वितरण किया जा चुका है, जिसपर कुल अनुदान राशि 87.60 करोड़ रुपये हैं।

कृषि यंत्रों की बिक्री पर 3.69 करोड़ रुपये का अनुदान

इस वर्ष मेले में राज्य के किसानों ने बड़ी संख्या में कृषि यंत्रों की खरीददारी कर सरकार की महत्वकांक्षी योजना का लाभ उठाया। मेले के अंतिम दिन 57 कृषि यंत्रों एवं 12 कृषि यंत्र बैंकों के लिए सरकार द्वारा 127.90 लाख रुपये का अनुदान दिया गया। इस प्रकार 04 दिनों में कुल 495 कृषि यंत्रों का क्रय एवं 21 कृषि यंत्र बैंकों के लिए कुल 3.69 करोड़ रुपये से अधिक का अनुदान दिया गया। इन यंत्रों का बाज़ार मूल्य लगभग 7 करोड़ रुपये है।

यह भी पढ़ें:  किसानों के लिए वरदान है यह कृषि यंत्र, कम लागत में हो जाती है फसलों की बुआई
download app button
whatsapp channel follow

Must Read

2 टिप्पणी

  1. मैं भी एक भारतीय किसान हूं मैं काफ़ी दिनों से कृषि का काम ( बैल के द्वारा ) कर रहा हूं इसलिए मुझे बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है और कम भी बहुत देर से होता है। और बाजार से मै कृषि यंत्र खरीद भी नही पा रहा हूं इसलिए मुझे कृषि मंत्री से निवेदन है कि मुझे कृषि यंत्र अनुदान देने की कृपा करें।
    धन्यवाद ।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News