back to top
मंगलवार, मार्च 19, 2024
होमकिसान समाचारआज शाम से खुल रहा है कृषि सिंचाई यंत्र का पोर्टल, आवेदन...

आज शाम से खुल रहा है कृषि सिंचाई यंत्र का पोर्टल, आवेदन करें

कृषि सिंचाई यंत्र के लिए आवेदन

वित्तीय वर्ष 2018 – 19 का बजट मार्च महीने में खत्म हो रहा है इसलिए बहुत सारी योजनाओं के लक्ष्य पूरे नहीं हुए थे उन्हें पूरा किया जा रहा है  | पिछले वर्ष के बजट का अंतिम महिना होने के कारण विभाग उस बजट के पैसा तथा लक्ष्य को पूरा करने के लिए अधिक से अधिक योजनाओं के लिए आवेदन निकाल रहा है | जिसे किसान ज्यादा से ज्यादा लाभ प्राप्त कर सकते हैं | सभी राज्य सरकार अपने – अपने प्रदेश में किसानों के लिए योजना की क्रियान्वन करने में लगी है  |

इसी कड़ी में मध्य प्रदेश सरकार ने वित्तीय वर्ष  की समाप्ति को ध्यान में रखते हुये प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना में आवेदन हेतु पूर्व में प्रदाय दिनांक को परिवर्तित कर 06/02/2019 कर दिया है | अत: दिनांक 06/02/2019 को शाम 5:00 बजे से निम्नानुसार आवेदन किये जा सकेंगे |

कौन – कौन से यंत्र दिए जा रहे हैं ?

प्रधान मंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत किसान को सब्सिडी पर ड्रिप सिंचाई, तथा स्प्रिंकल सिंचाई यंत्र दिया जायेगा | इसके लिए प्रदेश के किसान शाम को अप्लाई जरुर करें तथा वित्त वर्ष के अंतिम माह में योजना का लाभ उठायें |

योजना का लक्ष्य इस प्रकार रहेगा

क्र.

योजना

घटक

जिला / पूल

वर्ग

दिनांक

समय

1.

PMKSY

ड्रीप

सीधी, बुरहानपुर, छतरपुर

सभी वर्ग

06/02/2019

05:00PM

नीमच

सामान्य

06/02/2019

05:00PM

ग्वालियर

सामान्य / अ.जा.

06/02/2019

05:00PM

पूल

अ.ज.जा., अ.जा.

06/02/2019

05:00PM

2.

PMKSY

स्प्रिंकलर

सीधी, टीकमगढ़

सभी वर्ग

06/02/2019

05:00PM

छिंदवाडा, हरदा, नीमच, अशोकनगर, रायसेन, सागर

सामान्य

06/02/2019

05:00PM

ग्वालियर

सामान्य अ.जा.

06/02/2019

05:00PM

पूल

अ.ज.जा., अ.जा.

06/02/2019

05:00PM

यह भी पढ़ें   महिलाओं को दिया जाएगा ड्रोन के लिए ऋण और प्रशिक्षण, बनाई जाएँगी 2 करोड़ लखपति दीदी: प्रधानमंत्री मोदी

 

नोट :- एक बात का ध्यान रहे की अगर योजना के लक्ष्य पूरा हो जायेगा तो समय रहने पर भी आप को प्रधानमंत्री सिंचाई योजना का लाभ नहीं प्राप्त होगा |

यंत्रों के लिए अप्लाई कहाँ करें ?

इसके लिए आप पास के किसी भी KIOSK  के माध्यम  से कर सकते हैं | इसके आलावा किसान समाधान के आवेदन में जाकर अप्लाई करें |

ऑनलाइन आवेदन के लिए क्लिक करें 

नोट:- DBT पोर्टल पर कृषिकों की सुविधा हेतु निर्माताओं द्वारा उनकी सामग्री की दरें उपलब्ध कराई गई है | उपलब्ध कराई गई दरें शासन द्वारा निर्धारित नहीं है | पोर्टल पर प्रदर्शित हो रही दरें अधिकतम है | अत: किसान भाई इन दरों पर अथवा मोल – भाव करके इससे कम दर पर सामग्री क्रय कर सकते हैं | शासन द्वारा कृषकों से इस सुविधा का उपयोग करने का अनुरोध किसान समाधान करता है |

यंत्र पाने के लिए कुछ दिशा निर्देश पर ध्यान दें अन्यथा निरस्त हो जायेंगे |
क्रमांक
प्रक्रिया
समय सीमा

1.

आवेदन पंजीयन उपरान्त कृषकों द्वारा आवश्यक अभिलेख आँनलाईन जमा करना |

आवेदन पंजीयन दिनक से 7 दिवस

2.

कृषकों द्वारा जमा करायें गए अभिलेखों में कमी या  आपत्ति होने पर जिला अधिकारी द्वारा संबंधित डीलर को प्रकरण आँनलाईन वापिस किया जायेगा | अभिलेख की पूर्ति उपरांत डीलर से आव्दन पु: जिला अधिकारी को प्राप्त होना |

जिला अधिकारी द्वारा संबंधित डीलर को प्रकरण आँनलाईन वापिस करने की दिनक से 3 दिवस

3.

क्रय स्वीकृति जरी होने के बाद सामग्री क्रय की जाकर देयक तथा अन्य जानकारी भरी जाकर प्रकरण को डीलर द्वारा निर्माता को भेजा जाना |

क्रय स्वीकृति जारी होने की दिनांक से 20 दिवस

4.

क्रय स्वीकृति के पूर्व सामग्री क्रय करने पर

प्रकरण निरस्त किया जावेगा तथा अनुदान का लाभ प्राप्त नहीं होगा |

यह भी पढ़ें   अब सरकार सस्ते में बेचेगी चना दाल, आम लोगों को मिलेगी महंगाई से राहत

 

किसान समाधान आपकी सुविधा के लिए आवेदन सम्बन्धी और अधिक जानकरी देने का प्रयास करेगा |

आप नीचे कमेंट में सम्बंधित योजना के प्रश्न पूछ सकते हैं |

किसान समाधान के YouTube चेनल की सदस्यता लें (Subscribe)करें

6 टिप्पणी

    • जी योजना सभी जगह के लिए है पर लक्ष्य हर माह अलग-अलग जिलों के लिए अलग-अलग कास्ट के लिए निकलते हैं | आप कीओस्क पर जाकर चेक कर लीजिये |

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबरें

डाउनलोड एप