back to top
28.6 C
Bhopal
शनिवार, फ़रवरी 15, 2025
होमकिसान समाचारकृषि इनपुट अनुदान योजना: 1.52 लाख किसानों के खाते में जारी...

कृषि इनपुट अनुदान योजना: 1.52 लाख किसानों के खाते में जारी की गई 101 करोड़ रुपये की राशि

इस वर्ष यानि की 2024 के सितंबर महीने के दौरान अधिक वर्षा एवं गंगा, कोसी, गंडक, बागमती तथा अन्य नदियों के जलस्तर में हुई वृद्धि के चलते आई बाढ़ के कारण किसानों की फसलों को काफी नुक़सान हुआ था। जिसकी भरपाई किसानों को करने के लिए बिहार सरकार द्वारा “कृषि इनपुट अनुदान योजना शुरू की गई है। योजना के तहत फसल क्षति का प्रतिवेदन सभी प्रभावित जिलों से प्राप्त करने के उपरांत कृषि इनपुट अनुदान योजना के अंतर्गत प्रभावित किसानों को क्षतिपूर्ति की राशि राज्य सरकार द्वारा किसानों को दी जा रही है।

इस कड़ी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक कार्यक्रम में बाढ़ प्रभावित 1 लाख 52 हजार किसानों को डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफ़र) के द्वारा सीधे उनके खाते में 101 करोड़ रुपये की राशि सिंगल क्लिक से ट्रांसफर की। 29 अक्टूबर को आयोजित हुए कार्यक्रम में किसानों को प्रथम चरण में आई बाढ़ की राशि वितरित की गई है। अन्य प्राप्त आवेदनों का सत्यापन कर बाक़ी प्रभावित किसानों को को भी जल्द राशि दी जाएगी।

यह भी पढ़ें:  बैंगनी रंग की आलू किस्म कुफरी जामुनिया की खेती

कृषि इनपुट अनुदान योजना के तहत किसानों को कितना अनुदान मिलेगा

कार्यक्रम के दौरान कृषि विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि गंगा एवं अन्य नदियों में जलस्तर बढ़ने के फलस्वरूप प्रथम चरण में आई बाढ़ से 16 जिले के 66 प्रखंड और 580 पंचायत का कृषि क्षेत्र प्रभावित हुआ था। अत्यधिक वर्षापात एवं कोसी, गण्डक एवं बागमती सहित अन्य नदियों के जलस्तर बढ़ने के फलस्वरूप दूसरे चरण में आयी बाढ़ के कारण 16 जिले के 69 प्रखंड और 580 पंचायतों का कृषि क्षेत्र प्रभावित हुआ।

प्रभावित प्रति किसान को सिंचित क्षेत्र के लिए 17 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर, असिंचित क्षेत्र के लिए 8,500 रुपये प्रति हेक्टेयर तथा शाश्वत फसल के लिए 22 हजार 500 रुपये प्रति हेक्टेयर का कृषि इनपुट अनुदान दिया जा रहा है। प्रति किसान अधिकतम दो हेक्टेयर के लिए अनुदान दिया जा रहा है।

शेष किसानों को जल्द दी जाएगी राशि

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लोगों को राज्य सरकार हर संभव सहायता उपलब्ध कराती है। हम लोग आपदा पीड़ितों की सहायता के लिए लगातार तत्पर रहते हैं। आज प्रथम चरण में आयी बाढ़ से प्रभावित किसानों के खाते में राशि अंतरित की गई है। शेष प्रभावित किसानों के खाते में राशि यथा शीघ्र अंतरित करायें। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री को कृषि विभाग के सचिव संजय अग्रवाल ने हरित पौधा भेंटकर स्वागत किया

यह भी पढ़ें:  कोल्ड स्टोरेज बानने के लिए मिलेगा 1 करोड़ 40 लाख रुपये तक का अनुदान, 4 अक्टूबर तक करें आवेदन

download app button
whatsapp channel follow

Must Read

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News