देश में किसानों को कृषि क्षेत्र की नई तकनीकों से अवगत कराने के साथ ही उन्हें उन्नत कृषि यंत्रों, खाद-बीज और खेती किसानी से जुड़ी अन्य जानकारी प्रदान करने के लिए कृषि मेलों का आयोजन किया जाता है। इस कड़ी में 26 से 28 मई के दौरान मध्य प्रदेश सरकार द्वारा नरसिंहपुर जिले में तीन दिवसीय कृषि मेले का आयोजन किया जा रहा है। सरकार ने कृषि मेले की थीम “कृषि उद्योग समागम” रखी है जिसमें उद्यमियों को कृषि क्षेत्र में उद्योग लगाने और निवेश करने के लिए प्रेरित भी किया जाएगा।
कृषि एवं उद्यानिकी क्षेत्र में नवाचार, तकनीकी उन्नयन और कृषक कल्याण को समर्पित तीन दिवसीय ‘कृषि उद्योग समागम’ का आयोजन 26 से 28 मई तक कृषि उपज मंडी के पास नरसिंहपुर में होगा। समागम का शुभारंभ उप राष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम के शुभारंभ में मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी उपस्थित रहेंगे।
कृषि मेले में यह रहेगा खास
26 मई से नरसिंहपुर कृषि उपज मंडी के पास आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम का आयोजन लगभग 12 एकड़ क्षेत्र में किया जाएगा। यहां 25 हजार से अधिक व्यक्तियों की बैठने की व्यवस्था की गई है। इसके लिए 3 डोम तैयार किये गये है। डोम क्रमांक एक में किसानों के लिए प्रदर्शनी लगाई जाएगी।
यहाँ कृषि अभियांत्रिकी विभाग द्वारा कृषि एवं उपकरण के 15, कृषि एवं उद्यानिकी विभाग द्वारा कृषि आदान- बीज, उर्वरक व अन्य के 15, उद्यानिकी विभाग द्वारा खाद्य प्रसंस्करण के 15, कृषि एवं उद्यानिकी विभाग द्वारा सूक्ष्म सिंचाई संयंत्र के 10, पशुपालन, मत्स्य, एमपी एग्रो व सहकारिता विभाग द्वारा 15, उद्यानिकी विभाग द्वारा बैंकर्स के 5, कृषि विभाग द्वारा फसल बीमा के 2, उद्यानिकी विभाग द्वारा संरक्षित खेती- पॉली/ शेडनेट हाउस आदि के 5 और कृषि विभाग द्वारा एफपीओ/ प्रगतिशील कृषक व अन्य जिलों के उत्पाद के 18 स्टॉल लगाये गये है। प्रत्येक 10 स्टॉल पर एक नोडल अधिकारी की नियुक्ति की गई है। कार्यक्रम में मंच से मुख्य अतिथियों द्वारा विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ भी वितरित किया जायेगा।
मेले में आएंगे 250 से अधिक उद्यमी
मेले में लगाए गए डोम क्रमांक दो में अतिथियों द्वारा किसान भाइयों को संबोधित किया जाएगा। इस डोम में 8 सेक्टर बनाए गए हैं। प्रत्येक सेक्टर में शीतल पेयजल, कूलर, पंखे आदि की व्यवस्था, आवेदन प्राप्त किये जाने ड्यूटी, कार्यपालिक मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारियों को नियुक्त किया गया है।
इसके अलावा डोम क्रमांक तीन इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें देशभर से निवेशकों को आमंत्रित किया गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक यहां लगभग 250 से अधिक उद्यमियों का आगमन होगा।
Kya mujhe gai palan ke liye koi sab sidi mil sakti hai
जी सर आचार्य विद्यासागर गौ संवर्धन योजना के तहत आप डेयरी के लिए लोन ले सकते हैं। आप अपने ब्लॉक या जिले के पशु चिकित्सालय या पशुपालन विभाग में संपर्क कर आवेदन करें। अधिक जानकारी के लिए https://kisansamadhan.com/under-this-scheme-farmers-can-start-dairy-business-by-taking-loan/ लिंक पर देखें।
Mujhe gau shala bana kar gau adharit kheti karni hai kya pasu palan me koi sahayta mil sakti hai
जी सर आचार्य विद्यासागर गौ संवर्धन योजना के तहत आप डेयरी के लिए लोन ले सकते हैं। आप अपने ब्लॉक या जिले के पशु चिकित्सालय या पशुपालन विभाग में संपर्क कर आवेदन करें। अधिक जानकारी के लिए https://kisansamadhan.com/under-this-scheme-farmers-can-start-dairy-business-by-taking-loan/ लिंक पर देखें।
Meko bhuta kuch lina h
सर एमपी में कस्टम हायरिंग केंद्र के लिए आवेदन चल रहे हैं। आप ट्रैक्टर सहित अन्य कृषि यंत्र लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए https://kisansamadhan.com/farmers-should-apply-for-setting-up-custom-hiring-center-at-subsidy-up-to-rs-10-lakh/ लिंक पर देखें
Me kisan hu
Nagar
ट्रेक्टर
बिहार में कृषि यंत्रों के लिए http://farmech.bihar.gov.in/Default.aspx दी गई लिंक पर आवेदन कर सकते हैं।