back to top
मंगलवार, मार्च 19, 2024
होमकिसान समाचारइस मेले में किसानों को दिए जाएंगे कृषि यंत्र

इस मेले में किसानों को दिए जाएंगे कृषि यंत्र

कृषि विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2018 – 19 में संचालित कृषि यंत्रीकरण राज्य योजना के अंतर्गत 160 करोड़ रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई है | इस योजना के अंतर्गत राज्य के किसानों को 76 प्रकार के कृषि यंत्रों पर अनुदान देने का प्रावधान किया गया है | रबी मौसम में दिसम्बर माह के अंतिम सप्ताह से राज्य के सभी अनुमंडलों में तिथिवार कृषि यांत्रिकरण मेला का आयोजन शुरू हो जायेगा | अपने मनपसंद कृषि यंत्रों को क्रय करने के लिए अब तक 81,435 किसान भाई–बहनों ने ऑनलाइन फार्म मेकेनाईजेशन एप्लीकेशन साफ्टवेयर पर अपना आवेदन किया है | किसानों को यंत्रों का क्रय करने के लिए परमिट जारी किया जा रहा है |

आयोजन कहाँ होगा

कृषि यंत्रीकरण मेला का आयोजन दिसम्बर से मार्च तक प्रत्येक माह आयोजित किया जायेगा | किसानों की सुविधा के लिए इस मेला का आयोजन जिला स्तर के बदले अनुमंडल स्तर पर किया जायेगा | पहले जिला स्तर पर कृषि यांत्रिकरण मेला का आयोजन होता था | जिससे किसानों को मेला में पहुँचने एवं वहां से उपकरण ले जाने में कठनाईयों का सामना करना पड़ता था | अब कृषि यंत्रीकरण मेला अनुमंडल स्तर पर आयोजित होने पर किसानों को कृषि यंत्र को क्रय करने एवं उसे ले जाने दोनों में सुविधा होगी |

यह भी पढ़ें   किसान अधिक पैदावार के लिए इस तरह करें कपास की बुआई 

मेला आयोजन की तिथि से दो – तीन दिन पहले विभिन्न माध्यमों से मेला का वृहत प्रचार – प्रसार किया जाएगा | इस मेला में कृषि यंत्रों के अतिरिक्त किसानों की जानकारी के लिए कृषि विभाग के सभी संभाग उधान, भूमि संरक्षण, पौधा संरक्षण, माप – तौल, मिटटी जाँच प्रयोगशाला एवं बामेती (आत्मा) से संबंधित स्टाल भी लगाया जायेगा | पहले जिला स्तर पर कृषि यंत्रीकरण मेला का आयोजन होता था | जिससे किसानों को मेला में पहुचने एवं उपकरण ले जाने में कठनाईयों का सामना करना पड़ता था | अब कृषि यंत्रीकरण मेला अनुमंडलस्तर पर आयोजित होने पर किसानों को कृषि यंत्र को क्रय करने एवं उसे ले जाने दोनों में सुविधा होगी |

कौन से कृषि यन्त्र दिए जाएंगे

इन कृषि यंत्रों में खेत की जुताई , फसलों की बुवाई , निराई – गुडाई, फसलों की कटाई हेतु उनकी दौनी से संबंधित शामिल है | अनुदानित दर पर कृषि यंत्र क्रय करने हेतु इच्छुक कृषकों से ऑनलाइन  आवेदन प्राप्त किये जा रहे हैं | बिहार राज्य के कृषक अपनी सुविधानुसार कहीं से भी आनलाईन आवेदन कर सकते हैं |कृषि यंत्रों पर अनुदान प्राप्ति के लिए कृषि विभाग के बेबसाईट पर आवेदन लिए जा रहे हैं | आवेदन करने के पूर्व किसानों को कृषि विभाग, बिहार के डी.बी.टी. पोर्टल पर पंजीकरण करना अनिवार्य है | बिना पंजीकरण के आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा |

यह भी पढ़ें   25 अगस्त तक ग्राम पंचायतों में किया जाएगा किसान पाठशाला का आयोजन, किसानों को मिलेगी यह जानकारी

कृषि विभाग द्वारा सी.एस.सी. एवं सहज केन्द्रों पर किसानों के नि:शुल्क निबंधन की व्यवस्था की गई है | वर्तमान वर्ष में यंत्रीकरण मेला अथवा मेला के बाहर भी अधिकृत विक्रेता से यंत्र क्रय करने पर किसानों के लिए अनुदान का प्रावधान किया गया है | पम्पसेट एवं एच.डी.पी.ई. लेमिनेटेड वोभेन लेफ्लैट ट्यूब को छोड़कर शेष यंत्रों को मांग आधारित रखा गया है | बिहार राज्य सरकार तथा किसान समाधान सभी बिहार के किसानों से अपील करता है की कृषि यंत्रीकरण मेला का लाभ उठाये |

 

किसान समाधान का You-Tube का चेनल सब्सक्राइब करें

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबरें

डाउनलोड एप