28.6 C
Bhopal
शुक्रवार, जुलाई 18, 2025
होमकिसान समाचारकिसानों को उनकी उपज के बेहतर दाम दिलाने के लिए आयोजित...

किसानों को उनकी उपज के बेहतर दाम दिलाने के लिए आयोजित किया जाएगा एग्री-हॉर्टी क्रेता-विक्रेता सम्मेलन

किसानों को राष्ट्रीय स्तर पर बाजार से जोड़ते हुए उनके उत्पादों को बेहतर दाम दिलाने के उद्देश से राज्य सरकार द्वारा एग्री-हॉर्टी क्रेता-विक्रेता सम्मेलन 2025 का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन 28 और 29 जून के दौरान दो दिनों के लिए होगा।

किसानों को उनकी उपज बेचने के लिए बाजार उपलब्ध कराने के साथ ही उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाना सरकार के लिए एक बड़ी चुनौती है। जिसको देखते हुए सरकार द्वारा कई प्रयास किए जा रहे हैं। इस कड़ी में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा “एग्री-हॉर्टी क्रेता-विक्रेता सम्मेलन 2025” का आयोजन किया जाएगा। सरकार द्वारा कृषि क्रांति अभियान के तहत यह दो दिवसीय सम्मेलन 28 और 29 जून को जिला पंचायत परिसर, जशपुर में आयोजित होगा। जिसका उद्देश्य जिले के किसानों को राष्ट्रीय स्तर पर बाजार से जोड़ते हुए उनके उत्पादों को बेहतर दाम दिलाना है।

जशपुर जिले में कृषि, उद्यानिकी और रेशम उत्पादन को प्रोत्साहन देने हेतु जिला प्रशासन द्वारा पहली बार एग्री-हॉर्टी क्रेता-विक्रेता सम्मेलन 2025 का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में उद्यमियों को बुलाकर सीधे किसानों से मिलाया जायेगा। साथ ही सम्मेलन में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाएगा।

सम्मेलन में यह रहेगा खास

एग्री-हॉर्टी सम्मेलन के पहले दिन यानि 28 जून के दिन क्रेता-विक्रेता परिचय सत्र, फसल संग्रहण, संरक्षण और प्रसंस्करण संबंधी तकनीकी जानकारियों के साथ ही कृषि, उद्यानिकी, रेशम और वनोपज के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए गुणवत्ता मानकों, नियमों एवं विपणन व्यवस्था की जानकारी दी जाएगी। साथ ही विविध फसलों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।

यह भी पढ़ें:  किसानों को इन दामों पर मिलेगी यूरिया, डीएपी, एनपीके सहित अन्य खाद, कृषि विभाग ने जारी की सलाह

वहीं दूसरे दिन यानि 29 जून को देश के विभिन्न राज्यों से आए उद्यमियों द्वारा जिले के खेतों और उत्पादों का प्रत्यक्ष भ्रमण कराया जाएगा, जिससे वे किसानों के उत्पादों को जान सकें और संभावित करार कर सकें। यह किसानों और कंपनियों के बीच एफ.पी.ओ. (किसान उत्पादक संगठन) के माध्यम से सीधा संवाद और विपणन की दिशा में अहम कदम होगा। इससे बिचौलियों की भूमिका खत्म होगी और किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य मिलेगा।

स्थानीय उत्पादों को जोड़ा जाएगा देश के बाजारों से

जिला प्रशासन ने जानकारी दी है कि इस सम्मेलन में कृषि, उद्यानिकी, वनोपज और रेशम क्षेत्र से जुड़े राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय प्रतिष्ठानों, निर्यातकों, विशेषज्ञों और लघु वनोपज संघ के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है। जशपुर जैविक खेती, रेशम पालन और वन औषधियों के लिए पहले से ही प्रसिद्ध है, ऐसे में इस आयोजन के माध्यम से स्थानीय उत्पादों को देश के बड़े बाजारों से जोड़ा जा सकेगा।

यह भी पढ़ें:  अनुदान पर खेत तालाब बनाने के लिए अभी करें आवेदन

सम्मेलन में नाशपाती और आम उत्पादक किसानों के मध्य फसल प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा, जिससे गुणवत्ता पूर्ण उत्पादन को प्रोत्साहन मिलेगा। साथ ही, कांट्रेक्ट फार्मिंग और फूड प्रोसेसिंग के क्षेत्र में भी किसानों के लिए स्वरोजगार के नए अवसर सृजित होने की संभावना है।

Install APP
Join WhatsApp

Must Read

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News