back to top
28.6 C
Bhopal
शनिवार, जनवरी 25, 2025
होमकिसान समाचारधान बेचने के बाद किसान जरूरत के अनुसार माइक्रो एटीएम से...

धान बेचने के बाद किसान जरूरत के अनुसार माइक्रो एटीएम से निकाल सकते हैं राशि

देश के कई राज्यों में धान खरीदी का काम शुरू हो चुका है। इस कड़ी में छत्तीसगढ़ सरकार ने किसानों को धान बेचने बाद राशि निकालने के लिए माइक्रो एटीएम की सुविधा प्रदान की है। छत्तीसगढ़ में चल रही धान की खरीदी का निरीक्षण करने सहकारिता मंत्री केदार कश्यप ने अभनपुर विकासखंड के केंद्री धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण किया उन्होंने इस मौके पर खरीदी केंद्र में नमी मापक यंत्र से धान की नमी की जांच की।

उन्होंने कहा कि किसानों को धान बेचने में सहूलियतें प्रदान करने के लिए ऑनलाइन एवं ऑफलाइन टोकन की व्यवस्था की गई है। टोकन व्यवस्था में किसी भी प्रकार की समस्या किसानों को नहीं होगी। साथ ही धान खरीदी केंद्र से धान का उठाव भी जल्द ही प्रारंभ किया जाएगा।

किसान 10,000 रुपये तक की राशि निकाल सकते हैं माइक्रो एटीएम से

सहकारिता मंत्री ने केंद्र में धान बेचने आये किसानों से कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किसानों की तत्कालिक जरूरत को ध्यान में रखते हुए माइक्रो एटीएम के माध्यम से उपार्जन केंद्र में ही 2000 से 10,000 की राशि निकालने की सुविधा दी है। उन्होंने किसानों से माइक्रो एटीएम से पैसे निकालने की अपील की, किसान योगेश्वर साहू ने 10 हजार रुपये, झालीराम सिन्हा ने 10 हजार समेत अन्य किसानों ने मंत्री की उपस्थिति में माइक्रो एटीएम से पैसे निकाले।

यह भी पढ़ें:  युवाओं को देश की टॉप 500 कंपनियों में काम करने का मिलेगा मौका, आज ही करें आवेदन

3100 रुपये प्रति क्विंटल पर हो रही है धान की खरीद

सहकारिता मंत्री ने इस मौके पर खरीदी केंद्र में पहुंचे किसानों से बातचीत कर सुविधाओं और व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार किसानों के हित में प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। किसानों से 3100 रुपये प्रति क्विंटल में धान खरीदा जा रहा है। इससे किसान सशक्त होंगे। सिंचाई के क्षेत्र में भी छत्तीसगढ़ सरकार योजनाबद्ध तरीके से कार्य कर रही है।

download app button
whatsapp channel follow

Must Read

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News