back to top
28.6 C
Bhopal
बुधवार, जनवरी 15, 2025
होमकिसान समाचारसरसों के बाद अब 1 अप्रैल से शुरू होगी समर्थन मूल्य...

सरसों के बाद अब 1 अप्रैल से शुरू होगी समर्थन मूल्य पर गेहूं, चना एवं जौ की खरीद

गेहूं, चना, सरसों एवं जौ की खरीद

कई राज्यों में अधिकांश स्थानों पर चना एवं सरसों की कटाई का काम हो चूका है जिसके बाद कुछ राज्यों में इन फसलों की समर्थन मूल्य पर खरीद का काम भी शुरू हो चूका है। जिसके बाद अब गेहूं तथा जौ की कटाई जोरों पर चल रही है जिसको देखते हुए राज्य सरकारों के द्वारा गेहूं की खरीद के लिए भी तारीखों का ऐलान किया जा रहा है। हरियाणा में रबी खरीद सीजन के दौरान गेहूं, चने व जौ की खरीद 01 अप्रैल से आरम्भ होगी जबकि सरसों की खरीद 22 मार्च से ही आरम्भ हो चुकी है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रवक्ता ने बताया कि भारत सरकार के निर्णय अनुसार गेहूं की खरीद की अवधि 01 अप्रैल 2022 से 15 मई 2022 तक रहेगी । चने व जौ की खरीद भी 01 अप्रैल 2022 से आरम्भ होगी तथा सरसों की खरीद आज से आरम्भ हो चुकी है ।

539 केंद्रों पर होगी गेहूं, चना, सरसों एवं जौ की खरीद

रबी खरीद सीजन 2022-23 के दौरान प्रदेश में गेहूं की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए 410, चने के लिए 11, जौं के लिए 25 तथा सरसों के लिए 93 मण्डियां व खरीद केन्द्र खोले गए हैं । भारत सरकार द्वारा रबी फसलों के मापदण्ड रबी खरीद सीजन वर्ष 2021-22 वाले ही रखे गए है । खरीद के लिए आवश्यक सभी प्रबंध सीजन आरम्भ होने से पूर्व कर लिए जाएंगे ।

यह भी पढ़ें:  मौसम चेतावनी: 22 से 23 अप्रैल के दौरान इन जिलों में हो सकती है बारिश एवं ओलावृष्टि

410 कृषि उपज मंडियों में होगी गेहूं की खरीद 

हरियाणा सरकार ने किसानों के हितों का ध्यान रखते हुए इस बार 410 मंडियों में गेहूं की खरीद करने का निर्णय लिया है। 1 अप्रैल से प्रदेश भर में गेहूं की खरीद शुरू की जाएगी। किसानों को मंडी में गेहूं की फसल बेचने में किसी प्रकार की कोई परेशानी का सामना न करना पड़े, इसलिये मंडियों की संख्या ज्यादा रखी गई है। इससे किसान अपने नजदीक बने परचेज सेंटर में जाकर आसानी से अपनी फसल को बेच सकेंगे।

प्रदेश सरकार द्वारा गेहूं खरीद के लिए खरीद एजेंसियों के लिए मंडियों व खरीद केंद्रों का आवंटन कर दिया है। जिसके अनुसार सिरसा जिले में गेहूं खरीद के लिए 64 मंडियां बनाई गई है। इसी तरह फतेहाबाद में 51, कैथल में 41, जींद में 35, हिसार में 29, सोनीपत में 24 करनाल- कुरुक्षेत्र में 23-23, अंबाला में 15, पलवल-यमुनानगर में 13-13, पानीपत में 12, भिवानी में 11, झज्जर-रोहतक में 10-10, दादरी में 8, फरीदाबाद व महेंद्रगढ़ में 6-6, गुरुग्राम व नूंह में 5-5, पंचकुला व रेवाड़ी में 3-3 मंडियों में गेहूं की खरीद होगी।

रविवार भी खुले रहेंगे खरीद केंद्र

राज्य के उपमुख्यमंत्री ने बताया है कि क्षेत्रीय कार्यालय / मंडियों को रविवार के दिन भी खोलने का निर्णय लिया गया है | जिस एजेंसी को खरीद के लिए शनिवार का दिन अलांट किया गया है वही एजेंसी रविवार को भी गेहूं खरीद करेगी |

यह भी पढ़ें:  मूंग एवं उड़द में इल्ली एवं कीटों के नियंत्रण के लिए किसान सिर्फ एक बार करें इस दवा का छिड़काव

किस भाव पर होगी सरकारी खरीद

केंद्र सरकार द्वारा रबी फसलों की बुआई से पहले ही रबी की विभिन्न फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित किए जा चुके हैं, जिस पर ही सभी राज्यों में इन फसलों की सरकारी खरीद की जाएगी। इस वर्ष 2022–23 के लिए गेहूं, चना, सरसों तथा जौ का न्यूनतम समर्थन मूल्य इस प्रकार है:- 

  • गेहूं – 2015 रूपये प्रति क्विंटल
  • चना – 5230 रूपये प्रति क्विंटल
  • सरसों – 5050 रूपये प्रति क्विंटल
  • जौ – 1635 रूपये प्रति क्विंटल

इस वर्ष बाजार में गेहूं एवं सरसों का मूल्य न्यूनतम समर्थन मूल्य से ज्यादा चल रहा है | ऐसी स्थिति में किसानों के लिए गेहूं  खुले बाज़ार में बेचना ज्यादा अच्छा रहेगा | न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने के लिए पंजीयन करने के बावजूद भी अच्छा दाम मिलने पर किसान चाहे तो अपनी उपज व्यापारियों को सीधे बेच सकते हैं |

download app button
whatsapp channel follow

Must Read

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News