back to top
शनिवार, अप्रैल 20, 2024
होमकिसान समाचारकिसानों को मुफ्त में दिए जाएंगे उन्नत किस्म के प्रमाणित बीज

किसानों को मुफ्त में दिए जाएंगे उन्नत किस्म के प्रमाणित बीज

उन्नत किस्म के प्रमाणित बीज का मुफ्त में वितरण

देश में चल रहे देशव्यापी लॉक डाउन चल रहा है जिसके चलते सभी को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है | ऐसे में सरकार गरीब मजदूरों एवं किसानों की सहायता करने के लिए आगे आई है | देश में पैदावार को बढ़ाने के लिए तथा कृषि रोड मैप के अधीन राज्य में गुणवत्तायुक्त फसल उत्पादन के लिए उन्नत एवं प्रमाणित बीज किसानों को दिए जाएंगे | कृषकों के बीच राज्य सरकारों द्वारा नि:शुल्क वितरण (शत प्रतिशत अनुदान पर) या कुछ अनुदान पर किसानों को बीज दिए जाते हैं |

वहीँ इस वर्ष खरीफ मौसम के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने राज्य के लाखों किसानों को कोरोना संकट के दौर में बड़ी राहत देते हुए खरीफ सीजन 2020 के लिए मक्का और बाजरा के प्रमाणित बीज निःशुल्क उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। श्री गहलोत ने इसके लिए राजस्थान राज्य बीज निगम लिमिटेड द्वारा राष्ट्रीय बीज निगम से प्रमाणित बीजों की खरीद के प्रस्ताव का अनुमोदन कर दिया है।

यह भी पढ़ें   प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना: ऋणी किसान 24 जुलाई तक कर लें यह काम नहीं तो पछताना पड़ेगा

किन फसलों के लिए दिए जाएंगे प्रमाणित बीज

राजस्थान राज्य में मक्का एवं बाजरा एक महत्वपूर्ण फसल है  इसके लिए राज्य सरकार ने दोनों के बीज मिनीकिट किसानों को मुफ्त में उपलब्ध करवाने का फैसला लिया है | वित्त विभाग के प्रस्ताव के अनुसार, खरीफ सीजन के दौरान प्रदेश के अनुसूचित जनजाति क्षेत्र में 5 लाख किसानों को मक्का के प्रमाणित बीज के 5 किलोग्राम के मिनीकिट और सभी बाजरा उत्पादक जिलों के 10 लाख किसानों को 1.5 किलोग्राम के बाजरा के प्रमाणित बीज के मिनीकिट निःशुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे। राज्य बीज निगम को राष्ट्रीय बीज निगम से खरीफ सीजन 2020 के लिए सोयाबीन के 26 हजार क्विंटल प्रमाणित बीज और 14 हजार क्विंटल सोयाबीन के आधार बीज की खरीद के लिए भी स्वीकृति दे दी है।

किसान समाधान के YouTube चेनल की सदस्यता लें (Subscribe)करें

यह भी पढ़ें   किसान कर्ज माफी: 60 हजार किसानों के 409 करोड़ रूपये से अधिक के ऋण किए गए माफ

6 टिप्पणी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबरें

डाउनलोड एप