बीते कुछ दिनों से देश के कई राज्यों में बैमौसम, आँधी, बारिश एवं ओलावृष्टि से किसानों की फसलों को काफी नुकसान हुआ है। ऐसे में किसानों को हुए इस नुकसान की भरपाई समय पर की जा सके इसके लिए कृषि एवं राजस्व अधिकारियों द्वारा प्रभावित किसानों के खेतों पर जाकर निरीक्षण किया जा रहा है। इस कड़ी में जयपुर जिले में हुए फसलों को नुकसान का जायजा लेने राजस्व अधिकारियों ने किसानों के खेतों का दौरा किया।
जिला कलेक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने आंधी के रामपुरा, सोनकोटड़ा, डागरवाड़ा सहित अन्य तहसीलों के प्रभावित इलाकों का दौरा किया एवं खेतों में जाकर ओलावृष्टि, बारिश एवं अंधड़ से हुए नुकसान का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने प्रभावित किसानों से संवाद भी किया। जिला कलेक्टर ने जिले के सभी राजस्व अधिकारियों को फसल बीमा कंपनियों के प्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित कर प्रभावित किसानों के जल्द से जल्द नियमानुसार मदद पहुंचाने के निर्देश दिये हैं।
किसान इस नंबर पर दें फसल नुकसान की सूचना
जिला कलेक्टर ने खेतों में निरीक्षण के दौरान प्रभावित किसानों को फसलों में हुए नुकसान का मुआवजा प्राप्त करने के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के किसान रक्षक हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर 14447 पर फोन कर शिकायत दर्ज करवाने के लिए जागरुक किया।
इस दौरान उपखंड अधिकारी जमवारामगढ़, तहसीलदार आंधी एवं फसल बीमा कंपनियों के प्रतिनिधि मौके पर मौजूद रहे। गौरतलब है कि 13 मार्च को जयपुर के कई इलाकों में बेमौसम वर्षा एवं ओलावृष्टि से किसानों की फसल खराब हुई है।