28.6 C
Bhopal
रविवार, नवम्बर 9, 2025
होमकिसान समाचारसेमग्रस्त और लवणीय भूमि को ठीक करने के लिए बनाई जाएगी...

सेमग्रस्त और लवणीय भूमि को ठीक करने के लिए बनाई जाएगी योजना, तालाब बनाकर झींगा पालन को दिया जाएगा बढ़ावा

खेती किसानी से अधिक आय अर्जित करने के लिए भूमि का अच्छा होना आवश्यक है। ऐसे में कई क्षेत्रों में सेमग्रस्त या लवणीय भूमि होने के चलते किसान वहाँ खेती का काम नहीं कर पाते हैं। जिसको देखते हुए हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने कृषि अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश की सेमग्रस्त एवं लवणीय भूमि को दुरुस्त करने के लिए कोई ठोस योजना बनाएं, किसानों के हित के लिए बजट की कमी नहीं रहने दी जाएगी।

कृषि मंत्री ने सेम एवं लवणीय भूमि सुधार के लिए उठाए जा रहे क़दमों की समीक्षा की। उन्होंने कृषि अधिकारियों से कहा कि वे किसानों से राय-मशविरा करके सेमग्रस्त और लवणीय भूमि को जल्दी से जल्दी ठीक करने के वर्तमान उपायों के अलावा अन्य उपायों पर भी विचार करें और सुझाव दें।

तालाब बनाकर किया जाए झींगा पालन

कृषि मंत्री ने अधिकारियों को कहा कि जिन गांवों में पंचायती-भूमि सेम ग्रस्त है तो वहां पर तालाब बनाकर झींगा मछली के पालन के लिए किसानों को प्रोत्साहित करें। इससे जहां लवणीय पानी का प्रयोग हो सकेगा वहीं पंचायतों को अतिरिक्त आमदनी भी हो सकेगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सेमग्रस्त भूमि को ठीक करने के लिए अगर जिलावाइज योजना बनानी पड़े तो वह भी बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि जिस क्षेत्र में सेम की समस्या ज्यादा है वहां पर ड्रेन से पानी की निकासी करके भूमि सुधार के प्रयास करें।

यह भी पढ़ें:  सरकार ने 4,000 करोड़ रुपये की लागत से शुरू की यूपी-एग्रीज योजना, किसानों को मिलेंगे यह लाभ

13 जिलों के 686 गांव हैं सेमग्रस्त

कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा को इस अवसर पर अधिकारियों ने जानकारी दी कि प्रदेश के 13 जिलों के 686 गांव सेमग्रस्त हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश की कृषि भूमि का 8 प्रतिशत यानि 9,82,731 एकड़ भूमि सेम से प्रभावित है। फिलहाल सिरसा और गुरुग्राम जिला को सेम मुक्त कर दिया गया है जबकि फतेहाबाद जिला को इस साल के अंत तक सेम मुक्त कर दिया जाएगा।

अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश में भूमि को सेम और लवण से मुक्त करने के लिए सब सर्फेस ड्रैनेज तकनीक, वर्टिकल ड्रैनेज तकनीक अपनाई जाती है।  इनके अलावा, जैविक जल निकासी योजना के तहत ज्यादा पानी पीने वाले पेड़ सफेदा आदि लगाकर उक्त दोनों तकनीकों को प्रभावी बनाया जाता है तथा भूमि का सुधार जल्दी किया जाता है।

Install APP
Join WhatsApp

Must Read

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News