अनुदान पर गौशाला निर्माण
कृषि में आवारा पशुओं से फसलों को काफी नुकसान होता है, कभी-कभी तो पूरी फसल ही बर्बाद हो जाती है | आवारा पशुओं से फसलों को बचाने के लिए तथा गोवंश को संरक्षण देने के लिए राजस्थान सरकार नंदीशाला योजना एवं गौशाला योजना चला रही है | इस योजना के तहत पशुओं को गौशाला में रखने पर सरकार अनुदान उपलब्ध करा रही है | इसके साथ ही गौशाला के निर्माण के लिए अनुदान भी उपलब्ध कराया जा रहा है | साथ ही राज्य सरकार एक राज्य में एक नंदीशाला के निर्माण पर 1 करोड़ 57 लाख रूपये खर्च करने जा रही है |
गौशाला निर्माण के लिए 10 लाख रूपये की अनुदान दिया जा रहा है ?
राजस्थान में गौशाला को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार कई प्रकार की सुविधा प्रदान कर रही है | नई गौशाला के निर्माण के लिए अब 10 लाख रूपये का अनुदान दिया जा रहा है | यह पैसा गौशाला में कैटल शेड, पानी टंकी, टीन शैड निर्माण, चार दिवारी निर्माण के कार्य करवाने के लिए किया जा सकता है | वहीँ नंदी शाला के लिए सरकार लागत का 90 प्रतिशत सब्सिडी दे रही है | अगले तीन माह में नई गौशाला खोलने के लिए राज्य सरकार 328 करोड़ रूपये अनुदान के रूप में देने जा रही है |
गौशाला में प्रति पशु कितना अनुदान दिया जायेगा ?
राजस्थान सरकार गौशाला में पशुओं को रखने के लिए कई प्रकार के अनुदान दे रही हैं | इसमें सबसे बड़ा अनुदान पशुओं के रखने पर होने वाले खर्चों को शामिल किया गया है | राजस्थान सरकार द्वारा छोटे पशु के लिए 16 से 20 रूपये एवं बड़े पशु के लिए 32 से 40 रूपये अनुदान स्वीकृत किया गया है |
100 पशुओं से भी की जा सकती है गौशाला की शुरुआत
राजस्थान में गौशाला शुरू करने के लिए नियम में काफी बदलाव किए गए हैं | जहाँ पहले 200 गायों पर गौशाला की शुरुआत की जाती थी वहीँ अब 100 गायों के साथ ही गौशाला का निर्माण किया जा सकता है | इसके अलावा पहले गायों को गौशाला में रखने के लिए 6 माह तक अनुदान दिया जाता था वहीँ अब यह अनुदान 9 माह तक दिया जाएगा |
पशु चिकित्सा के लिए दी जाएगी एम्बुलेंस सेवा
नंदीशाला योजना के तहत गायों को गौशाला में रखने के लिए कई प्रकार की सुविधा दी जा रही है | गौशाला में बीमार मवेशियों के लिए एंबुलेंस की सुविधा दी जा रही है | यह एंबुलेंस की सुविधा तहसील स्तर पर दी जा रही है | किसी भी गौशाला के बीमार पशुओं के ईलाज के लिए एंबुलेंस सुविधा दी जाएगी | जरुरत पड़ने पर 102 डायल करने पर गोशाला में एंबुलेंस पहुँच जाएगी |
गौशाला
किस राज्य से हैं सर ?
I.like.yojana
गौशाला निर्माण की पूरी जानकारी दे जमीन सहित
https://gopalan.rajasthan.gov.in/goshalareg.htm सर दी गई लिंक पर देखें योयोजना की पूरी जानकारी है इसके आलवा अपने यहाँ के गोपालन विभाग से सम्पर्क करें |
Soyabin ki fasal khatm ho gai agali fasal ka bij laane ke liye paise Nahin hai jaldi se bima ka claim Dilaya jaaye
फसल बीमा के टोल फ्री नम्बर या अपने यहाँ के कृषि अधिकारी को सूचना देकर नुकसानी का सर्वे करवाएं |