गेहूं की MSP पर खरीद
देश के अधिकांश राज्यों में गेहूं एवं अन्य रबी फसलों की खरीद का काम शुरू हो गया है। इसके साथ ही बिहार सरकार ने भी राज्य के किसानों से समर्थन मूल्य पर गेहूं की ख़रीद के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है। जिसके लिए किसानों के ऑनलाइन पंजीकरण का कार्य भी शुरू किया जा चुका है। इस वर्ष राज्य में एक किसान अधिकतम 150 क्विंटल गेहूं बेच सकेगा। बिहार सरकार ने राज्य में रबी विपणन वर्ष 2022-23 किसानों से समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिए दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं।
बिहार राज्य सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य MSP पर किसानों से गेहूं खरीदी के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है। बिहार सरकार रबी विपणन मौसम, 2022-23 में किसान भाइयों से गेहूं की ख़रीद 20 अप्रैल 2022 से 31 मई 2022 के दौरान करेगी। गेहूं की खरीद पंचायत स्तर पर सहकारिता विभाग द्वारा चयनित प्राथमिक कृषि साख समितियों (पैक्स) तथा प्रखंड स्तर पर व्यापार मंडलों द्वारा की जाएगी।
किसानों से कितना गेहूं खरीदा जायेगा
भारत सरकार के द्वारा रबी विपणन मौसम, 2022-23 के लिए गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2015 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है जिसमें अधिकतम नमी की मात्रा 14 प्रतिशत है, पर कि जाएगी। राज्य में प्रत्येक रैयत किसान से अधिकतम 150 क्विंटल तथा गैर-रैयत किसान से 50 क्विंटल गेहूं की ख़रीद की जाएगी। किसानों से खरीदे गए गेहूं का भुगतान सीधे उनके बैंक खातों में 48 घंटों के अंदर किया जाएगा।
समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने के लिए कहाँ करें पंजीयन
बिहार राज्य के सभी किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना का लाभ लेने के लिए कृषि विभाग के पोर्टल https://dbtagriculture.bihar.gov.in पर लॉग इन कर अपनी भूमि एवं बैंक खाता सम्बन्धी सभी सूचनाएँ अद्यतन/ सत्यापित करते हुए अपनी सुविधा के अनुसार स्थान, समय एवं तिथि का चयन कर सकते हैं।
साथ ही कोई भी किसान किसी भी पैक्स या व्यापार मंडल पर गेहूं की बिक्री कर सकते हैं। गैर-रैयत किसान को स्व-जनित घोषणा-पत्र डाउनलोड कर किसान सलाहकार/ वार्ड सदस्य से प्रति हस्ताक्षरित कराकर क्रय केंद्रों पर जमा कर अपना गेहूं समर्थन मूल्य पर बेच सकेंगे।
किसान यहाँ करें संपर्क
बिहार में समर्थन मूल्य पर गेहूं की ख़रीद को लेकर राज्य सरकार ने टोल फ्री नम्बर जारी किए हैं। किसान किसी भी प्रकार की कठिनाई होने पर दूरभाष संख्या-0612-2506307 अथवा टोल फ़्री नम्बर – 1800-345-6290 पर सम्पर्क कर सकते हैं।