आयुक्त गन्ना एवं चीनी प्रभु एन. सिंह ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व एवं गन्ना किसानों के व्यापक हितों को ध्यान में रखकर चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी व राज्य मंत्री संजय गंगवार के मार्गदर्शन में वर्तमान पेराई सत्र 2024-25 का कार्य प्रारंभ हो चुका है। प्रदेश की 102 चीनी मिलों ने गन्ना खरीद हेतु इंडेंट जारी कर दिया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश की 90 चीनी मिलों में पेराई कार्य प्रारंभ हो चुका है, जिसमें निगम क्षेत्र की 1, सहकारी क्षेत्र की 10 तथा निजी क्षेत्र की 79 मिलें शामिल हैं।
प्रदेश की संचालित चीनी मिलों में सहारनपुर परिक्षेत्र की 19 में से 18 चीनी मिलें, मेरठ परिक्षेत्र की 16 में से 16, बरेली परिक्षेत्र की 17 में से 11, मुरादाबाद परिक्षेत्र की 23 में से 22, लखनऊ परिक्षेत्र की 19 में से 13, अयोध्या परिक्षेत्र की 05 में से 04, देवीपाटन परिक्षेत्र की 10 में से 04 तथा देवरिया परिक्षेत्र की 7 में से 2 चीनी मिलों ने पेराई कार्य प्रारंभ कर दिया है। इसके अतिरिक्त प्रदेश की अन्य 12 चीनी मिलों द्वारा अपना पेराई कार्य शुरू करने की समस्त औपचारिकता पूर्ण कर गन्ना खरीद हेतु इंडेंट जारी कर दिया है। इन चीनी मिलों का संचालन भी अगले 2 से 3 दिवस में शुरू हो जाएगा। अवशेष 19 चीनी मिलें भी शीघ्र ही संचालित हो जाएगी।
किसानों को तुरंत किया जा रहा है गन्ना मूल्य का भुगतान
गन्ना आयुक्त ने यह भी बताया कि वर्तमान पेराई सत्र 2024-25 के देय गन्ना मूल्य का नियमानुसार त्वरित भुगतान करने हेतु चीनी मिलों को निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं। तदक्रम में 39 चीनी मिलों द्वारा वर्तमान पेराई सत्र के देय गन्ना मूल्य का भुगतान भी शुरू कर दिया गया है। समय से चीनी मिलों के संचालन से गेहूं बुआई हेतु खेत ख़ाली हो जाएगा।