back to top
गुरूवार, मार्च 28, 2024
होमकिसान समाचारइस जिले के किसानों का किया गया 9 करोड़ 7 लाख रुपये...

इस जिले के किसानों का किया गया 9 करोड़ 7 लाख रुपये का लोन माफ

किसान कर्ज माफी दूसरा चरण

कृषि कर्ज माफ़ी का दूसरा चरण चल रहा है | इस चरण में किसानों का 50 हजार रूपये से 1 लाख रूपये तक तक कृषि कर्ज माफ किया जा रहा है | इसी के अन्तर्गत अलग–अलग जिलों में कृषि मंत्री या अन्य मंत्री किसानों को कृषि कर्ज माफ़ी का प्रमाण पत्र दे रहे हैं | जय किसान फसल ऋण माफ़ी योजना के अंतर्गत मध्य प्रदेश के गुना जिले की राघोगढ़ तहसील में आयोजित कार्यक्रम में 1,221 किसानों के 9 करोड़ 7 लाख रूपये के ऋण माफ किये गये | एस मौके पर प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री जयवर्द्धन सिंह ने किसानों को ऋण माफ़ी प्रमाण – पात्र वितरित किये |

वहीँ सभा को सम्बोधित करते हुए मंत्री श्री सिंह ने कहा कि प्रथम चरण में किसानों के 50 हजार रूपये तक के ऋण माफ किये गये थे | इसमें गुना जिले के 17 हाजर 698 पात्र किसानों के 95 करोड़ 24 लाख रुपये के ऋण माफ किये जा चुके हैं | इसमें से राघौगढ़ तहसील के 1,623 कृषकों के 6 करोड़ 25 लाख रूपये के ऋण माफ किये गये थे | उन्होंने बताया कि दिव्तीय चरण में गुना जिले के 9 हजार 249 पात्र किसानों के 69 करोड़ रूपये के ऋण माफ किये जा रहे हैं | इनमें से राघौगढ़ तहसील के 1,221 किसानों के 9 करोड़ 7 लाख रूपये के ऋण माफ किये गये हैं |

यह भी पढ़ें   कृषि क्षेत्र की नई तकनीकी सीखने जापान गए कृषि मंत्री, यहाँ किसान प्रति एकड़ कमाते हैं 22 लाख रुपये

 इंदौर जिले में कृषि मंत्री ने की कर्ज माफी

कृषि मंत्री श्री ने इंदौर के देपालपुर में “जय किसान फसल ऋण माफी” कार्यक्रम में किसानों को फसल ऋण माफी प्रमाण वितरित किए।

तीसरा चरण जल्द शुरू किया जायेगा

मध्य प्रदेश में जय किसान फसल ऋण माफ़ी योजना के अंतर्गत तीसरे चरण की शुरुआत किया जायेगा | इसके अंतर्गत क्सिअनों को 1 लाख रूपये से 2 लाख रूपये तक के क्सिअनों का कृषि ऋण माफ किया जायेगा | यह ऋण माफ़ी सभी बैंकों से किसानों के द्वारा लिए गये कृषि लोन का होगा |

एस पर मंत्री श्री सिंह ने खान कि लाभान्वित किसानों के चेहरे पर ख़ुशी देखकर एसा लग रहा है कि जैसे मेरा कर्ज माफ हो रहा है | श्री सिंह ने कहा कई अन्नदाता की आर्थिक सुदृढ़ता के लिए हरसंभव कदम उठाये जा रहे हैं 

किसान समाधान के YouTube चेनल की सदस्यता लें (Subscribe)करें

यह भी पढ़ें   फसल खराब होने पर सरकार देगी 15 हजार रुपये प्रति एकड़ की दर से मुआवजा

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबरें

डाउनलोड एप