Thursday, March 23, 2023

9.50 करोड़ किसानों को दी गई पीएम किसान योजना की 8वीं किश्त, यदि किश्त नहीं आई है तो यहाँ करें सम्पर्क

पीएम किसान योजना की 8वीं किश्त

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 14 मई को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (पीएम-किसान) के तहत 9,50,67,601 लाभार्थी किसानों को 2,066 करोड़ रूपये के वित्तीय लाभ की 8वीं किस्त जारी की । योजना के तहत 6 हजार रूपये प्रति वर्ष तीन किश्तों में 2–2 हजार रूपये दिये जाते हैं | इस योजना की 8वीं किश्त तथा इस वित्त वर्ष की पहली किश्त किसानों के खातों में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने स्थानान्तरित की | इस बार पहली बार पश्चिम बंगाल के किसानों को भी योजना का लाभ दिया गया परन्तु अभी भी ऐसे कई किसान हैं जिन्हें योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है | जिन किसानों के बैंक खातों में किश्त नहीं पहुंची है वह क्या करें ?

किश्त नहीं मिलने पर कहाँ संपर्क करें ?

किसानों को 8 वीं किश्त 14 मई को किसानों के बैंक खातों में सीधे दी गई है, लेकिन बहुत से ऐसे किसान है जिनको आवेदन के बाद भी पैसा नहीं पहुँच रहा है | कभी राज्य सरकार के द्वारा रोक दिया जाता है, तो कभी FTO लिखा रहता है | ऐसी स्थिति में किसान बहुत परेशान होता है | इस स्थिति में किसान यहाँ संपर्क करें |

  • पीएम किसान टोल फ्री नंबर – 18001155266
  • पीएम किसान हेल्पलाईन नंबर – 155261
  • पीएम किसान लैंडलाइन नंबर – 011–23381092
  • ई – मेल आईडी – [email protected]
यह भी पढ़ें   खुशखबरी! पशुपालन हेतु दुधारू पशु खरीदने के लिए एसबीआई बैंक देगा 10 लाख रुपए तक का लोन

किसान अपना स्टेट्स यहाँ से देखें ?

- Advertisement -

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 9.5 करोड़ किसान परिवार को 8वीं किश्त जारी की गई है | किसानों को 8 वीं किश्त का पैसा सीधे उसके खाता में भेजा गया है | इसका मैसेज उनके मोबाईल पर आया होगा, लेकिन किसी किसान को 8वीं किश्त का मैसेज नहीं आया है तो वे अपना स्टेट्स चेक करें | स्टेट्स चेक करने के लिए किसान को अपने मोबाईल नंबर, खाता नंबर या फिर आधार कार्ड नंबर से 8 वीं किश्त के बारे में जान सकते हैं | किसान अपना स्टेट्स चेक करने के लिए यहाँ https://pmkisan.gov.in/BeneficiaryStatus.aspx क्लिक करें |

- Advertisement -

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
यहाँ आपका नाम लिखें

Stay Connected

217,837FansLike
500FollowersFollow
859FollowersFollow
54,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles

ऐप खोलें