अधिक से अधिक किसान आधुनिक कृषि यंत्रों का उपयोग कर अपनी आमदनी बढ़ा सकें इसके लिए सरकार द्वारा किसानों को विभिन्न योजनाओं के तहत सब्सिडी पर कृषि यंत्र उपलब्ध कराये जाते हैं। इस कड़ी में उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद में अनुदान पर कृषि यंत्रों की खरीद के लिये जनपद के 78 किसानों का ई-लॉटरी से चयन किया गया है। कृषि विभाग की ओर से कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद में जनपद स्तरीय कार्यकारी समिति को मौजूदगी में किसानों का चयन किया गया।
इस अवसर पर वर्ष 2024-25 के लिए कृषि यंत्रीकरण की सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन योजना, नेशनल फूड सिक्योरिटी मिशन एवं नेशनल मिशन ऑन एडिबल ऑयल योजना के अंतर्गत कृषि यंत्रों की अनुदान पर खरीद के लिये चयनित किसानों को टोकन दिए गए।
339 किसानों ने अनुदान पर कृषि यंत्र लेने के लिए किया था आवेदन
मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अनुदान पर यंत्र ख़रीदने के लिए ऑनलाइन बुकिंग करने वाले 339 किसानों में से 150 किसानों ने ई-लॉटरी में भागीदारी की। जिसमें ई-लॉटरी के माध्यम से 78 किसानों का चयन किया गया। उपनिदेशक संतोष कुमार द्विवेदी ने बताया कि ई-लॉटरी के माध्यम से कुल 339 आवेदनकर्ता किसानों के सापेक्ष 78 किसानों का चयन किया गया। 50 प्रतिशत आवेदनकर्ता किसानों की प्रतीक्षा सूची तैयार की गई तथा टोकन कन्फर्म होने की सूचना किसानों के मोबाइल पर पोर्टल के माध्यम से भेजी गई है।
उप निदेशक ने चयनित किसानों से अपील करते हुए कहा कि निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत कृषि विभाग के पोर्टल पर दर्ज सूचीबद्ध कंपनियों, निर्मताओं से एवं लेजर सीरियल नंबर वाले ही कृषि यंत्र खरीद कर बिल पोर्टल पर अपलोड कर दें। विक्रेता से क्रय किए गए यंत्र का विविरण (www.upyantratracking.in ) पोर्टल पर अवश्य अपलोड करें, अन्यथा ऐसा ना करने पर अनुदान देय नहीं होगा।
Mini tractor Kirloskar km w km
Kirloskar BMW mini tractor
Kisan
Tractor sabsed is best yojana
राज किसान साथी पोर्टल या ई मित्र केंद्र से कृषि यंत्र के लिए आवेदन करें।
Rotavetar chaiye or theresal dono
सर जब एमपी में आवेदन होंगे तब जानकारी दी जाएगी।
Good