back to top
28.6 C
Bhopal
मंगलवार, दिसम्बर 3, 2024
होमकिसान समाचारसब्सिडी पर किसानों को 6 कंबाइन हार्वेस्टर सहित करोड़ो रुपए के...

सब्सिडी पर किसानों को 6 कंबाइन हार्वेस्टर सहित करोड़ो रुपए के यंत्र दिए गए

कंबाइन हार्वेस्टर, पॉवर टिलर सहित 76 प्रकार के कृषि यन्त्र दिए गए

उत्तर तथा उत्तर पूर्व भारत के सबसे बड़े कृषि यंत्र मेले में किसनों को 6 कंबाईंड हार्वेस्टर 3 पावर टिलर, 4 रबर राईस मिल सहित करोड़ों रूपये के सब्सिडी पर कृषि यंत्र दिया गया | बिहार सरकार के द्वारा इंडिया चेम्बर आफ कामर्स (आई.सी.सी.) के सहयोग से गाँधी मैदान पटना में 9वाँ एग्रो बिहार 2019 चार दिवसीय राज्यस्तरीय कृषि यंत्र प्रदर्शनी – सह – किसान मेला का आयोजना 09 – 12 फरवरी तक किया जा रहा है | वर्ष 2011 से लगातार इस तरह का मेला आयोजित किया जा रहा है , जिसमें किसानों को बड़े पैमाने पर अनुदान पर कृषि यंत्र दिया जाते है |

मेले में क्रषि यंत्र क्यों दिए जा रहे हैं ?

कृषि मेला का उद्देश्य यह है कि किसानों को जलवायु परिवर्तन के अनुसार कृषि में तकनीक के अनुसार बदलाव लाया जा सके | ज्यादा तर किसान अपने खेतों से दो फसल लेते हैं खरीफ तथा रबी फसल | इन दो फसलों के बीच में 3 महीने के लिए खेत खाली रह जाता है | इस मेला का एक उद्देश यह भी है की किसान इन 3 महीनों का उपयोग करते हुये एक अतरिक्त फसल लिया जा सके | इस टन महीने में ज्यादा देर नहीं हो सके इसलिए ज्यादा से ज्यादा कम यंत्र के माध्यम से किया जा सके | इससे समय तथा पैसे की बचत होती है साथ में उत्पादन में वृधि बढ़ जाती है | जिससे किसानों की आय में वृद्धि किया जा सकता है |

यह भी पढ़ें:  समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने के लिए ऑफलाइन गिरदावरी कर तुरंत पंजीकरण करा सकते हैं किसान

राज्य सरकार ने कृषि यांत्रिक राज्य योजना के अंतर्गत 160.00 करोड़ रूपये का अनुदान किसानों को कृषि यंत्रों के क्रय पर दिये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है | अब तक इस वित्तीय वर्ष में 1,83,300 से अधिक ऑनलाईन आवेदन प्राप्त हो चुके हैं | उक्त आवेदनों को विभिन्न स्तर पर ऑन-लाईन सत्यापन कर, अब तक 90,000 से अधिक स्वीकृति पात्र निर्गत किये जा चुके हैं | कृषकों के बीच अब तक लगभग 6.7 करोड़ रूपये का अनुदान दिया जा चूका है तथा अनुदान की राशि डी.बी.टी. के माध्यम से सीधे लाभुक कृषक के बैंक खाते में हस्तांतरित की जा रही है |

कौन से कृषि यंत्र दिए जा रहे हैं ?

मेले में खेती-किसानी सम्बंधित 76 प्रकार के कृषि यन्त्र दिए जा रहे हैं | इसी क्रम में मेला के पहले ही दिन बक्सर, नालन्दा, भोजपुर, गोपालगंज, वैशाली, समस्तीपुर, पटना, जमुई, मुंगेर, एवं गया के किसानों के बीच इस मेला में 6 कम्बाईन हार्वेस्टर, 7 रीपर – कम – बाईन्डर, 40 जीरोटिलेज, 3 टिलर, 91 रोटावेटर, 26 थ्रेसर, 7 एम.बी. प्लाऊ, 15 स्ट्रा रीपर / स्ट्रा कम्बाईन, 84 चेफकटर, 4 रबर राईस मिल, 5 कल्टीवेटर, 140 पम्पसेट, 6 विधुत मोटर, 9 पावर स्प्रेयर आदि कृषि यंत्रों के पर 1,69,77,000 रूपये अनुदान के रूप में वितरित किये गये |

यह भी पढ़ें:  खरीफ फसलों की बुआई से पहले कृषि विभाग ने बताया धान सहित अन्य फसलों में कितना खाद-उर्वरक डालें

इस मेला से लाभ लेना का अभी भी मौका है | इसके लिए किसानों को सबसे पहले बिहार डी.बी.टी. में पंजीयन कराना जरुरी है | पंजीयन कराने के बाद आप यांत्रिक पर जाकर अपने पसंद के यंत्र का फार्म भर दे या फिर डी.बी.टी. पंजीयन का कापी लेकर मेला पहुंचे |

किसान समाधान के YouTube चेनल की सदस्यता लें (Subscribe)करें

download app button
google news follow
whatsapp channel follow

Must Read

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News