मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला खोलने पर मिलेगा 75 प्रतिशत अनुदान
केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय सतत कृषि मिशन (एनएमएसए) के मृदा स्वास्थ्य प्रबंधन घटक के तहत स्थानीय उद्यमियों द्वारा ग्राम स्तर पर मृदा परीक्षण परियोजनाओं की स्थापना की एक नई अवधारणा शुरू की है।
एक सरकारी प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि हरयाणा में यह योजना केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा 60:40 के अनुपात में भागीदारी आधार पर लागू की जाएगी। संशोधित दिशानिर्देशों के अनुसार, सांसद आदर्श ग्राम योजना (एसएजीवाई) के तहत आने वाले गांवों को प्राथमिकता दी जाएगी। परियोजना की कुल लागत पांच लाख रुपये निर्धारित की गई है जिसमें से सभी श्रेणियों के उद्यमियों को मृदा परीक्षण प्रयोगशाला के लिए 75 प्रतिशत सहायता का प्रावधान है। उन्होंने बताया कि विज्ञान विषय के साथ मैट्रिक में द्वितीय श्रेणी वाले 18 से 45 वर्ष के आयु वर्ग के उद्यमी ग्राम स्तरीय मृदा परीक्षण परियोजना (वीएलएसटीपी) की स्थापना के लिए पात्र होंगे।
उन्होंने बताया कि लाभार्थी का चयन संबंधित जिले के उपायुक्त की अध्यक्षता वाली जिला स्तरीय कार्यकारी समिति (डीएलईसी) द्वारा किया जाएगा। अब तक कैथल, हिसार, फतेहाबाद और सोनीपत जिलों से 19 प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं जो सरकार के स्तर पर विचाराधीन हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश के प्रत्येक जिले में ग्राम स्तरीय मृदा परीक्षण परियोजना (वीएलएसटीपी) की स्थापना का लक्ष्य निर्धारित किया गया है और उपायुक्तों को 30 जून, 2018 तक प्रस्ताव जमा करवाने के निर्देश जारी किए गए हैं ताकि इन्हें आगे केन्द्र सरकार को भेजा जा सके।
Dear sir i’m intrested for mitti jach leb open
So please tell me sir , full ditals send me
Name -Gautam kumar mandal
Qualification – BA.(Hons-Pol.Sc)
Computer – ADCA
Block -Barhara kothi pin(854203)
Distrect -Purnia
State -Bihar
सर बिहार के लिए मिट्टी जांच प्रयोगशाला हेतु जानकारी के लिए https://kisansamadhan.com/apply-by-11-march-to-open-soil-testing-laboratory-at-75-percent-subsidy/ दी गई लिंक पर देखें |
जिला कृषि पदाधिकारी के कार्यालय में जमा कर सकते हैं | अधिक जानकरी के लिए इच्छुक व्यक्ति ब्लॉक या जिले में सम्पर्क कर सकते हैं |
Muze aapne gav me chalu karna he please share a detalis sir
अपने यहाँ के जिला कृषि विभाग या कृषि विज्ञानं केंद्र में सम्पर्क करें | इसके लिए प्रशिक्षण लें |
Kesan ankit kumar
जी सर क्या जानकारी चाहिए |
Sir mai rajasthan ke jodhpur jile ka hu
Muje mitti parikshan kendr kholna hai mere gav me
Kiya aap muje idea bta sakte hai
8264450593
जिला कृषि विभाग में सम्पर्क करें | कृषि विश्वविद्यालय से पर्शिक्षण लें |
किसानों ओर देश के लिए यह कदम बहुत जरूरी है
जी सर