हर साल प्राकृतिक आपदाओं के चलते किसानों की फसलों को काफ़ी नुकसान होता है, जिसकी भरपाई किसानों को सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत की जाती है। ऐसे में राजस्थान के ओसियां विधानसभा क्षेत्र के किसानों के लिए राहतभरी खबर आई है। यहाँ के लगभग 55 हज़ार किसानों को प्राकृतिक आपदाओं से हुए फसल खराबे का भुगतान जल्द ही कर दिया जाएगा। यह जानकारी आज 24 मार्च 2025 के दिन राज्य के आपदा प्रबंधन राज्यमंत्री देवासी ने विधान सभा में दी।
आपदा प्रबंधन राज्य मंत्री ओटाराम देवासी ने सोमवार को विधानसभा में कहा कि विधानसभा क्षेत्र ओसियां में विगत तीन वर्षों में अधिसूचित प्राकृतिक आपदाओं से 33 प्रतिशत या इससे अधिक फसल खराबे से प्रभावित 73 हजार 341 किसानों के कृषि आदान अनुदान सहायता यानि की मुआवजे के लिए डीएमआईएस पोर्टल पर आवेदन प्राप्त हुए। उन्होंने बताया कि डीएमआईएस पोर्टल पर प्राप्त किसानों के आवेदनों को भारत सरकार द्वारा जारी एसडीआरएफ नोर्म्स के अनुसार 117 करोड़ 10 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है।
55 हजार से अधिक किसानों को मिलेगा मुआवजा
राज्य के आपदा प्रबंधन राज्यमंत्री ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र ओसियां के 73 हजार 341 किसानों के आवेदनों में से 17 हजार 801 किसानों को 34 करोड़ 83 लाख रुपये का कृषि आदान अनुदान भुगतान किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि शेष 55 हजार 540 किसानों को 82 करोड़ 27 लाख रुपये की कृषि आदान अनुदान राशि यानि की मुआवजे की राशि का भुगतान शीघ्र करने की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है।
विधानसभा में विधायक भेरा राम चौधरी (सियोल) के मूल प्रश्न का जवाब देते हुए आपदा प्रबंधन राज्यमंत्री ने बताया कि विधान सभा क्षेत्र ओसियां में पिछले तीन सालों जिसमें वर्ष 2021 रबी, वर्ष 2022 रबी एवं खरीफ, वर्ष 2023 में खरीफ एवं रबी एवं वर्ष 2024 खरीफ सीजन में अधिक बारिश एवं बाढ़ व अन्य अधिसूचित प्राकृतिक आपदाओं से सर्वे, गिरदावरी के अनुसार किसानों की बोई गई फसलों में 33 प्रतिशत या इससे अधिक फसल का नुकसान हुआ है। ऐसे किसानों को जल्द ही मुआवजा राशि जारी की जाएगी। आपदा प्रबंधन राज्य मंत्री ने किसानों की बोई गई फसलों में 33 प्रतिशत या इससे अधिक हुए फसल नुकसान का वर्षवार व ग्रामपंचायत वार विवरण सदन के पटल पर रखा।