back to top
गुरूवार, मार्च 28, 2024
होमकिसान समाचारकिसानों को दिए जाएंगे 5000 नए ट्यूबवेल कनेक्शन

किसानों को दिए जाएंगे 5000 नए ट्यूबवेल कनेक्शन

5000 नए ट्यूबवेल कनेक्शन

खरीफ फसल की बुवाई शुरू हो गई है इसको लेकर किसानों तथा सरकार के तरफ से सिंचाई कि समुचित व्यवस्था किया जा रही है | खरीफ मौसम कि फसल ख़ासकर के धान की खेती के लिए पानी कि अतिआवश्यकता होती है | जिसको लेकर प्राकृतिक सिंचाई के साथ ही बोरबेल से सिंचाई या नलकूप सिंचाई या नहरों कि जरूरत होती है |

हरियाणा देश के धान उत्पादन राज्यों में अग्रिम स्थान रखता है | इसको लेकर हरियाणा के बिजली मंत्री श्री रणजीत सिंह ने प्रदेश में 5,000 नये ट्यूबेल कनेक्शन लगाने कि घोषणा की है | यह सभी ट्यूबेल इस वित्त वर्ष में लगाये जायेंगे | राज्य में बड़े पैमाने पर ट्यूबेल लगवाने से खरीफ फसल कि बुवाई का रकबा बढने के साथ ही उत्पादन भी बढ़ेगा | दरसल राज्य में नये ट्यूबवेल लगाने के लिए किसानों के द्वारा पिछले वर्ष से ही आवेदन किया हुआ था | जिसको लेकर किसानों के द्वारा नये कनेक्शन लगाये जाने कि मांग किए जा रहे था | फरवरी माह तक 8,200 किसान पहले ही नये ट्यूबवेल कनेक्शन के लिए फीस जमा कर दिया था |  किसान समाधान हरियाणा में ट्यूबेल लगाने कि पूरी जानकारी लेकर आया है |

यह भी पढ़ें   सरकार ने की घोषणा, किसानों को इस दिन दी जाएगी पीएम किसान योजना की 14वीं किस्त

कब तक ट्यूबवेल कनेक्शन लगा दिया जायेगा ?

हरियाणा के बिजली मंत्री तथा जेल मंत्री श्री रणजीत सिंह ने कहा कि गर्मी के मौसम में बिजली कि समुचित व्यवस्था की जाएगी, साथ ही प्रदेश में 5,000 नये ट्यूबवेल लगाये जायेंगे | उन्होंने कहा की 9,039 किसानों ने अपने एस्टीमेट के पैसे जमा करवा रखे हैं | इनमें से फाइव स्टार मोर्ट्स के साथ लगभग 1,063 ट्यूबेल कनेक्शन जारी किए जा चुके हैं | शेष लगभग 4,000 एसे ट्यूबवेल कनेक्शन आगामी 15 जून तक जारी कर दिए जाएंगे | इसके बाद फाइव स्टार कि मोर्ट्स उपलब्ध होने पर नये ट्यूबवेल कनेक्शन लगाये जायेंगे |

क्या है किसानों को ट्यूबवेल देने का मामला

दरअसल हरियाणा सरकार ने नये ट्यूबवेल कनेक्शन के लिए किसानों से आवेदन मांगे थे | जिसको लेकर हजारों किसानों ने पिछले वर्ष ही नये कनेक्शन के लिए आवेदन के साथ ही फीस जमा कर दी थी | बिजली निगम के अनुसार हरियाणा में 82 हजार किसानों ने नये ट्यूबवेल कनेक्शन के लिए आवेदन दिया है | इनमे से 8,200 किसान पहले ही फीस जमा करवा चुके हैं | हरियाणा के बीजली मंत्री रणजीत सिंह के आदेश पर बिजली निगमों ने फरवरी में करीब 3,600 किसानों को नये कनेक्शन जारी करने का वायदा किया था तथा अप्रैल 2020 में 6,200 बिजली कनेक्शन देने का लक्ष्य तय किया गया था | किसानों के इन्हीं आवेदनों के बाद तथा मांगों के बाद हरियाणा सरकार ने मुख्यमंत्री के अध्यक्षता में 5,000 नये ट्यूबवेल कनेक्शन लगाने का निर्णय लिया है |

यह भी पढ़ें   कृषि टयूबवैल कनैक्शन के लिए सरकार ने शुरू की नई योजना, किसानों को करना होगा यह काम

बिजली कि किसी भी शिकायत के लिए इस नंबर पर फोन करें

कोरोना वायरस के कारण कुछ स्थानों पर रीडिंग नहीं ली जा रही है | जिसके कारण औसत आधार पर बिल भेजा जा रहा है | किसी किसान या अन्य समुदाय को बिजली के बील तथा अन्य शिकायत के लिए 1912 पर फोन कर सकते हैं | इसके बाद आप कि समस्या का सुधार किया जायेगा

किसान समाधान के YouTube चेनल की सदस्यता लें (Subscribe)करें

55 टिप्पणी

  1. bahi shab m haryana k sonipat disst. se hu mene 2018 m new concation aply kya tha abi taak koi smadan nhi hua hai. mera tuble 2sal se band hai . mene 7 se 8 lackh rupya lagya hai wo bi 2% k hisab se byaj per le ker . koi smadan nhi hua . abi m itna garib hoo gya hu kuch smaj nhi aata kya kru. kuch aap hi btaoo. m kya kru. bajli vibag koi jwab nhi deta. kam se kam aap mera trasfarmer lag wa do bus . moter too mere pass hai
    name- sunil kumar
    vpo-panchi jattan
    disst-sonipat (haryana)

  2. हमारे छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में ट्यूबवेल खनन पेपिछले3-4 सालों से बैन लगा दिया जाता है जिससे किसानों को सिंचाई हेतु काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है अगर परमिशन लेने जाओ तो भी परमिशन नही देते जबकि यहाँ पे जलस्तर की कोई समस्या नही है उसके बाद भी अभी तक बैन नही हटाया गया है कृपया इस समस्या का कोई समाधान निकाले

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबरें

डाउनलोड एप