back to top
28.6 C
Bhopal
बुधवार, फ़रवरी 12, 2025
होमकिसान समाचारकिसानों को दिया जाएगा 50 हजार रुपये तक का पुरस्कार, लाभ...

किसानों को दिया जाएगा 50 हजार रुपये तक का पुरस्कार, लाभ लेने हेतु अभी करें ऑनलाइन आवेदन

किसान पुरस्कार हेतु ऑनलाइन आवेदन

देश में कृषि क्षेत्र में नवाचार बढ़ाने एवं किसानों की आय दोगुनी करने के उद्देश्य से किसानों को प्रोत्सहित किया जा रहा है | इसके लिए केंद्र सरकार के द्वारा कई योजनायें चलाई जा रही हैं | ऐसी ही एक योजना है सब-मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन (आत्मा ) योजना, जिसके तहत कृषि, पशुपालन एवं मछली पालन क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले किसानों को पुरस्कार के तौर पर नगद राशि के साथ ही प्रशस्ति पत्र भी दिया जाता है | इसके लिए राज्य सरकारों के द्वारा अलग-अलग स्तर पर क्षेत्रवार किसानों का चयन किया जाता है | अभी बिहार सरकार ने राज्य के किसानों से योजना में भाग लेने के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं | इच्छुक किसान ऑनलाइन आवेदन कर योजना में हिस्सा ले सकते हैं |

सब-मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन (आत्मा) योजना बिहार 2020-21 के तहत किसान पुरस्कार कार्यक्रम के अंतर्गत रबी मौसम में जिलावार क्षेत्र विशेष फसल गेहूं, आलू, मक्का, मखाना, अनानास, लीची, पपीता, प्याज तथा गाय पालन (संकर नस्ल/ देसी नस्ल), बकरी पालन (ब्लैक बंगाल) एवं मछली पालन क्षेत्र में (मिश्रित मत्स्य एवं पंगेशियस) के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले किसानों को पुरस्कृत करने हेतु किसानों के चयन के लिए इच्छुक किसान भाइयों/बहनों से ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये गए हैं |

आत्मा योजना के तहत किसानों का चयन

किसान पुरस्कार खरीफ मौसम में धान एवं रबी मौसम में जिलावार क्षेत्र विशेष व्यवसाय/प्रक्षेत्र गेहूं, आलू मक्का, मखाना, अनानास, लीची, पपीता, प्याज तथा गाय पालन (संकर नस्ल/ देसी नस्ल), बकरी पालन (ब्लैक बंगाल) एवं  मछली पालन क्षेत्र में (मिश्रित मत्स्य एवं पंगेशियस) के लिए दिया जाएगा | किसानों के चयन का आधार दिए गए क्षेत्रों में प्रति इकाई केवल अधिकतम उत्पादकता रखी गई है |

यह भी पढ़ें:  लौंग, इलायची, काली मिर्च और तेजपत्ता की खेती से किसान कर सकते हैं पांच गुना तक अधिक कमाई

सब-मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन के तहत किसानों को दिया जाने वाला पुरस्कार

उपयुक्त सम्बंधित प्रत्येक क्षेत्र/ व्यवसाय में अधिकतम उत्पादकता प्राप्त करें वाले प्रखंड स्तर पर क्षेत्र विशेष में 01-01 किसान का चयन, जिला स्तर पर भी क्षेत्र विशेष के 01-01 किसान का चयन एवं राज्य स्तर पर 01-01 किसानों का चयन किया जायेगा | चयनित किसानों को समारोह आयोजित कर पुरस्कृत एवं सम्मानित राशि दी जाएगी |

स्तर
नगद राशि
पुरस्कार का प्रकार
राज्य में कुल पुरस्कार की संख्या

प्रखंड

10 हजार रुपये एवं 01 प्रशस्ति पत्र

किसान श्री

534 X 4 =2136

जिला

25 हजार रुपये एवं 01 प्रशस्ति पत्र

किसान गौरव

38 X 4 =152

राज्य

50 हजार रुपये एवं 01 प्रशस्ति पत्र

किसान श्रेष्ठ

04

किसान आवेदन कब कर सकेगें

रबी मौसम के लिए कृषि एवं उद्यानिकी फसल में ऑनलाइन आवेदन 31 जनवरी 2021 तक कर सकते हैं | वहीँ पशुपालन क्षेत्र में गाय पालन एवं बकरी पालन (ब्लैक बंगाल) में ऑनलाइन आवेदन भी किसान 31 जनवरी 2021 तक कर सकते हैं | इसके आलवा जो मछलीपालन से जुड़े हुए किसान है वह किसान ऑनलाइन आवेदन 15 फ़रवरी से 15 मार्च 2021 तक कर सकते हैं | निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त आवेदन पत्रों पर कोई विचार नहीं किया जायेगा |

यह भी पढ़ें:  किसान सुपर सीडर मशीन से करें ग्रीष्मकालीन मूंग की बुआई, मिलेंगे यह फायदे

किसान पुरस्कार योजना की अधिक जानकरी के लिए किसान कहाँ सम्पर्क करें

योजना के तहत किसानों को कार्यक्रम आयोजित कर पुरस्कार दिया जाएगा | किसान पुरस्कार कार्यक्रम एवं योजना से जुडी अन्य जानकारी के लिए किसान भाई/बहन अपने जिला कृषि पदाधिकारी/ परियोजना निदेशक, आत्मा/जिला पशुपालन आधिकारी / जिला मत्स्य पदाधिकारी/ सहायक निदेशक उद्यान/ प्रखंड कृषि पदाधिकारी/ प्रखंड तकनिकी प्रबंधक/ सहायक तकनिकी प्रबंधक/ प्रखंड उद्यान पदाधिकारी / कृषि समन्वयक/ किसान सलाहकार से संपर्क कर सकते हैं |

पुरस्कार योजना में भाग लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन

  • किसान अपना ऑनलाइन आवेदन पत्र परियोजना निदेशक, आत्मा/प्रखंड अंतर्गत ई-किसान भवन/ वसुधा केंद्र एवं अन्य जगहों से भी कर सकते हैं | एक किसान एक से अधिक प्रक्षेत्र के लिए भी आवेदन कर सकते हैं |
  • ऑनलाइन आवेदन पत्र https://bameti.org/ अथवा https://dbtagriculture.bihar.gov.in/ के पोर्टल पर जाकर कर सकते हैं | इच्छुक अभ्यर्थी “आत्मा योजना अंतर्गत किसान पुरस्कार कार्यक्रम 2020-21 के लिए आवेदन पत्र” पर क्लिक कर उपयुर्क्त साईट/पोर्टल पर अपना आवेदन पत्र भरेगें |

किसान पुरस्कार योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन करने के लिए क्लिक करें

download app button
whatsapp channel follow

Must Read

1 टिप्पणी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News