back to top
बुधवार, अप्रैल 24, 2024
होमकिसान समाचारउपज की लागत में 50 प्रतिशत लाभांश जोड़कर तय होगा समर्थन मूल्य

उपज की लागत में 50 प्रतिशत लाभांश जोड़कर तय होगा समर्थन मूल्य

उपज की लागत में 50 प्रतिशत लाभांश जोड़कर तय होगा समर्थन मूल्य

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने शिवपुरी जिले में कहा कि आगामी दिनों में राज्य सरकार कृषि उपज की लागत में 50 प्रतिशत लाभांश जोड़कर समर्थन मूल्य निर्धारित करेगी। उन्होंने कहा कि इस तरह निर्धारित समर्थन मूल्य पर ही किसान की फसल की खरीदी प्रदेश सरकार करेगी।

किसानों को प्रशिक्षण

नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक श्री एस.के बंसल ने बताया कि 10 जिलों के किसानों को प्रशिक्षण दिया गया है। ये किसान 31 जुलाई से 31 अगस्त के बीच चयनित जिलों के किसान उत्पाद समूह के 50 हजार किसानों को प्रशिक्षण देंगे। प्रशिक्षण में देश की प्रतिष्ठित संस्था बैंकर्स इंस्टीट्यूट ऑफ रूरल डेवलपमेंट (बी.आई.आर.डी.) द्वारा भी प्रशिक्षण दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 160 किसान उत्पाद समूह काम कर रहे हैं। इसके अलावा 200 नये किसान उत्पाद समूह जल्द ही काम करना शुरू कर देंगे। आने वाले तीन साल में 5 हजार कृषि उत्पाद समूह को आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जायेगा। इन समूहों से 5 लाख किसानों को जोड़ा जायेगा।

यह भी पढ़ें   सब्सिडी पर दाल, राइस एवं मिलेट मिल सहित ऑयल एक्सट्रेक्टर मशीन लेने के लिए अभी आवेदन करें

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबरें

डाउनलोड एप