back to top
28.6 C
Bhopal
शनिवार, जनवरी 18, 2025
होमकिसान समाचार30 लाख किसानों को जोड़ा जाएगा सौर ऊर्जा से: मुख्यमंत्री

30 लाख किसानों को जोड़ा जाएगा सौर ऊर्जा से: मुख्यमंत्री

अधिक से अधिक किसानों को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सरकार द्वारा किसानों को सौर ऊर्जा पम्प उपलब्ध कराए जाते हैं। इस कड़ी में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश में 30 लाख किसानों को सौर ऊर्जा से जोड़ने का लक्ष्य रखा है। मुख्यमंत्री ने यह बात मंत्रालय में ऊर्जा विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि बिजली के क्षेत्र में मध्यप्रदेश को आदर्श राज्य बनायें। ऐसी कार्य-योजना बनायें कि उपभोक्ताओं पर बोझ बढ़ाये बगैर बिजली सब्सिडी का भार कम किया जा सके।

30 लाख किसानों को सौर ऊर्जा से जोड़ने के लिए बनाई जाएगी योजना

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश में 30 लाख किसानों को सौर ऊर्जा से जोड़ने के लक्ष्य को पूरा करने के लिये सुनियोजित कार्य-योजना बनायें। इसकी समय-सीमा तय होना चाहिये। इससे बिजली सब्सिडी में भी कमी आयेगी। उन्होंने कहा कि किसानों को सिंचाई के लिये दिन में बिजली उपलब्ध करायें।

यह भी पढ़ें:  एक साल में जिले के 5 किसानों को कस्टम हायरिंग केंद्र एवं 285 किसानों को मिला कृषि यंत्रों पर अनुदान का लाभ

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने संगठनात्मक संरचना स्वीकृत करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने ट्रांसफार्मर एवं बिजली लाइनों के मेंटीनेंस की कार्य-योजना बनाने और अवैध बस्तियों में रहने वाले लोगों को बिजली कनेक्शन देने की बात कही।

राज्य में लगाए गए 12 लाख स्मार्ट मीटर

बैठक में बताया गया कि आरडीएसएस योजना में 12 लाख 57 हजार से अधिक स्मार्ट मीटर लगाये जा चुके हैं। पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी द्वारा 6 लाख 70 हजार 644, मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी द्वारा 77 हजार 100 और पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी द्वारा 5 लाख 9 हजार 338 स्मार्ट मीटर लगाये जा चुके हैं। बैठक में अटल गृह ज्योति, अटल किसान ज्योति योजना सहित अन्य योजनाओं की विस्तृत समीक्षा कर जरूरी निर्देश दिये गये।

download app button
whatsapp channel follow

Must Read

3 टिप्पणी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News