Home किसान समाचार 29 हजार किसान समर्थन मूल्य पर मूंग एवं मूंगफली बेचने के लिए...

29 हजार किसान समर्थन मूल्य पर मूंग एवं मूंगफली बेचने के लिए करवा सकेंगे पंजीयन

moong & moongfali msp kharid panjiyan

समर्थन मूल्य पर मूंग एवं मूंगफली पंजीयन

खरीफ फसल की खरीदी सभी राज्यों में चल रही है किसान अपनी उपज बेचने के लिए खरीदी केन्द्रों पर ले जा रहें हैं परन्तु कुछ किसान ऐसे भी हैं जिनका पंजीकरण अभी तक नहीं हुआ है ऐसे सरकार द्वारा घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य पर अपने फसल को नहीं बेच पा रहे हैं| ऐसे किसानों के लिए अच्छी खबर है | राजस्थान सरकार ने किसानों को मूंग तथा मूंगफली फसल समर्थन मूल्य पर बेचने के लिए एक बार फिर पंजीयन का मौका दे रही है |

29 हजार से अधिक किसान मूंग एवं मूंगफली की खरीद के लिए करवा सकेंगे पंजीयन

सहकारिता मंत्री श्री उदयलाल आंजना ने सोमवार को बताया कि राज्य में समर्थन मूल्य पर मूंग एवं मूंगफली की खरीद के लिए पंजीयन की सीमा को 10 प्रतिशत बढ़ाया गया है। मूंगफली के सभी 266 एवं मूंग के 365 खरीद केन्द्रों पर पंजीयन सीमा को समान रूप से बढ़ाया है। इस निर्णय से प्रदेश के 29 हजार 250 किसानों को लाभ मिलेगा ।

समर्थन मूल्य पर मूंग एवं मूंगफली की खरीद

पंजीयन सीमा बढ़ाने से मूंग के 14 हजार 300 किसान और मूंगफली के 14 हजार 950 किसान और लाभान्वित होंगे। समर्थन मूल्य पर चल रही खरीद से अब तक 17 हजार 221 किसानों से 213.81 करोड़ रूपये की खरीद की जा चुकी है। किसानों को 49.42 करोड़ रूपये का भुगतान भी किया जा चुका है। मूंगफली की 30 हजार 638 मीट्रिक टन एवं मूंग की 7 हजार 253 मीट्रिक टन की खरीद की गई है।

सहकारिता मंत्री ने बताया कि मूंग के लिए 53 हजार 828 एवं मूंगफली के लिए 77 हजार 274 किसानों ने समर्थन मूल्य पर उपज बेचान के लिए पंजीयन कराया है। दलहन एवं तिलहन की खरीद क्रय केन्द्रों पर भारत सरकार द्वारा निर्घारित मापदण्डों के अनुरूप की जा रही है। किसानों से क्रय किए गए जिन्स का भुगतान उनके खातों में ऑनलाइन हो रहा है।

वर्ष 2020-21 मूंग एवं मूंगफली का समर्थन मूल्य

  • मूंग का समर्थन मूल्य 7196 रुपये प्रति क्विंटल
  • मूंगफली का समर्थन मूल्य 5275 रुपये प्रति क्विंटल

समर्थन मूल्य पर पंजीकरण हेतु समस्या समाधान हेतु टोल फ्री नम्बर

किसानों की समस्या के समाधान हेतु राजफैड स्तर पर ट्रोल फ्री हेल्पलाईन नंबर 1800-180-6001 पर प्रात: 9 से 7 बजे तक किसान अपनी समस्याओं को हेल्पलाईन नंबर पर दर्ज करा सकते हैं | अथवा अपनी शिकायत/समस्या को लिखित में राजफैड मुख्यालय में स्थापित काल सेंटर पर rajfed.kisansamadhan@gmail.com पर मेल भेज सकते हैं |

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
यहाँ आपका नाम लिखें

Exit mobile version