back to top
28.6 C
Bhopal
शनिवार, फ़रवरी 15, 2025
होमकिसान समाचार31 जनवरी तक किसानों को दिया जाएगा 23,500 करोड़ रुपये का...

31 जनवरी तक किसानों को दिया जाएगा 23,500 करोड़ रुपये का लोन

किसानों को फसली ऋण का वितरण

किसानों को कृषि में निवेश करने के लिए किसी तरह की समस्या न हो इसके लिए राज्य सरकारों के द्वारा किसानों को उर्वरक, बीज तथा ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है | किसान कृषि में निवेश कर सके इसके लिए कुछ राज्य सरकारों के द्वारा किसानों को बिना किसी ब्याज के फसली ऋण सहाकरी समितियों के माध्यम से उपलब्ध कराया जाता है | इस योजना के तहत राजस्थान सरकार ने अधिक से अधिक किसानों को इस योजना का लाभ मिल सके इसके लिए फसली ऋण के वितरण का लक्ष्य बढ़ा दिया है |

इस कितना फसली ऋण वितरण किया जाएगा ?

सहकारिता मंत्री श्री उदय लाल आंजना ने कहा कि राज्य के अधिक से अधिक किसानों को सहकारी फसली ऋण के दायरे में लाने के लिए फसली ऋण का लक्ष्य 23 हजार 500 करोड रुपये करने का प्रयास किया जाएगा। इस वर्ष फसली ऋण वितरण का लक्ष्य 16 हजार करोड से बढ़ाकर 18 हजार 500 करोड रुपये किया गया है, और अब तक 13 हजार 878 करोड रुपये का ऋण वितरित हो चुका है। उन्होंने निर्देश दिये कि 31 जनवरी, 2022 तक अधिकतम ऋण वितरण हो जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें:  गर्मियों में किसान इस तरह करें मिर्च की खेती, मिलेगा भरपूर उत्पादन

2 लाख नए किसानों को दिया गया ऋण

सहकारिता रजिस्ट्रार श्री मुक्तानंद अग्रवाल ने कहा कि प्रशासन गांव के संग अभियान में 2 लाख नए किसानों के लक्ष्य के विरूद्ध 2.57 लाख किसानों को फसली ऋण से जोड़ा गया है। 117 नई ग्राम सेवा सहकारी समितियों बनी है, जिससे करीब 1.75 लाख लोगों को जोड़ा है। डिफाल्टर किसानों को 224 करोड़ का ऋण वितरण किया गया है।

मछली पालकों को भी दिया जायेगा ऋण

प्रमुख शासन सचिव, सहकारिता श्री दिनेश कुमार ने कहा कि मछली पालन करने वालो को भी केसीसी लोन दिया जाएगा ताकि ऎसे परिवारों की इस कार्य के लिए जरूरतें पूरी करे सके। उन्होंने निर्देश दिए कि नए किसानों को समय पर लोन वितरण किया जाए ताकि खेती किसानी में परेशानी ना हो। उन्होंने निर्देश दिए कि ऋण वितरण के ऑनलाइन पंजीयन के पोर्टल पर किसानों का भूमि विवरण को भी अपलोड किया जाए तथा कस्टम हायरिंग का कार्य करने वाली जीएसएस को ऎप पर जोड़ा जाए।

यह भी पढ़ें:  इफको ने युवाओं को दिये ड्रोन और इलेक्ट्रिक व्हीकल, किसान 300 रुपये देकर करा सकेंगे दवाओं का छिड़काव

किसानों को बिना किसी ब्याज के दिया जाता है लोन

राजस्थान सरकार राज्य के किसानों को अल्पकालीन फसली ऋण बिना किसी ब्याज के सहकारी बैंकों के माध्यम से देती है | राज्य सरकार ने इस वर्ष किसानों को ऋण देने के लिए लक्ष्य तय कर दिया है साथ ही इस वर्ष सरकार 3 लाख नए किसानों को फसली ऋण देने वाली है |

download app button
whatsapp channel follow

Must Read

13 टिप्पणी

    • सर जिस बैंक में सम्मान निधि का पैसा आ रहा है उस बैंक से किसान क्रेडिट कार्ड बनवाएं | उस पर आप लोन ले सकते हैं | राजस्थान में लोन के लिए सहकारी बैंक से सम्पर्क करें वहां से बिना किसी ब्याज के अल्पकालीन ऋण ले सकते हैं |

    • सर 2019 तक का क्लेम अधिकांश जिलों में दिया जा चूका है | आप फसल बीमा कम्पनी से या अपने यहाँ के स्थानीय कृषि अधिकारीयों से सम्पर्क करें |

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News