28.6 C
Bhopal
बुधवार, नवम्बर 5, 2025
होमकिसान समाचारउत्तर प्रदेश21 चीनी मिलों ने शुरू किया गन्ना पेराई का काम, गन्ना...

21 चीनी मिलों ने शुरू किया गन्ना पेराई का काम, गन्ना मूल्य भुगतान के लिए जारी किए गए निर्देश

गन्ना पेराई सत्र 2025-26 के लिए 21 चीनी मिलों ने गन्ना पेराई का काम शुरू कर दिया है, साथ ही किसानों को गन्ना मूल्य का भुगतान भी किया जा रहा है।

गन्ना किसानों के लिए राहत भरी खबर है। उत्तर प्रदेश की 21 चीनी मिलों ने गन्ना पेराई का काम शुरू कर दिया है। चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग के आयुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान पेराई सत्र 2025-26 का कार्य प्रारंभ हो चुका है। प्रदेश की 53 चीनी मिलों ने गन्ना खरीद हेतु इण्डेंट जारी कर दिया है। वहीं 21 चीनी मिलों में पेराई कार्य प्रारंभ हो चुका है, जिनमें सहकारी क्षेत्र की 01 एवं निजी क्षेत्र की 20 चीनी मिलें शामिल हैं।

इन क्षेत्रों की चीनी मिल में शुरू हुआ पेराई का काम

गन्ना आयुक्त ने बताया कि प्रदेश की संचालित चीनी मिलों में सहारनपुर परिक्षेत्र की 19 में से 05 चीनी मिलें, मेरठ परिक्षेत्र की 16 में से 8, मुरादाबाद परिक्षेत्र की 23 में से 2, लखनऊ परिक्षेत्र की 19 में से 6 चीनी मिलों ने पेराई कार्य प्रारंभ कर दिया है। इसके अतिरिक्त प्रदेश की अन्य 32 चीनी मिलों द्वारा अपना पेराई कार्य शुरू करने की समस्त औपचारिकताएं पूर्ण कर गन्ना खरीद हेतु इण्डेंट जारी कर दिया है। इन चीनी मिलों का संचालन भी अगले कुछ दिनों में शुरू हो जाएगा। शेष 69 चीनी मिलें भी शीघ्र ही संचालित हो जाएगी।

यह भी पढ़ें:  प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के क्लेम में आ रही किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए कृषि मंत्री ने दिए निर्देश

गन्ना आयुक्त ने यह भी बताया कि वर्तमान पेराई सत्र 2025-26 के देय गन्ना मूल्य का नियमानुसार त्वरित भुगतान करने हेतु चीनी मिलों को निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं। जिसके अनुसार चीनी मिलों द्वारा वर्तमान पेराई सत्र के देय गन्ना मूल्य का भुगतान भी शुरू कर दिया गया है। चीनी मिलों के समय से संचालन होने से गेहूं की बुआई के लिए खेत खाली होने से किसानों को लाभ मिलेगा।

Install APP
Join WhatsApp

Must Read

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News