स्प्रिंकलर सेट सब्सिडी अनुदान हेतु योजना
देश में पानी की उपलब्धता लगातार घटती जा रही है खासकर भूमिगत पानी के स्त्रोत में पानी का लेवल लगातार नीचे जा रहा है | यहाँ तक की कई जगह लोगों को पीने ले लिए भी पानी उपलब्ध नहीं है सरकार ऐसे में चाहती है की किसी तरह पानी की मितव्ययीता का की जाए | ऐसे में सरकारों का जोर सिंचाई में उपयोग किये जाने वाले पानी को बर्बाद होने से रोकने के लिए माइक्रोइरीगेशन के उपयोग को बढ़ाना चाहती है इसके लिए सरकारों द्वारा ड्रिप इरीगेशन प्रणाली एवं स्प्रिंकलर सेट पर किसानों को भारी सब्सिडी देकर प्रोत्साहित कर रही है |
किसानों को माइक्रोइरीगेशन पद्धति से सिंचाई करने हेतु प्रोत्साहन के लिए केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना एवं अन्य योजनाएं चलाई जा रही है | यह सभी राज्यों में लागू है |अभी उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश में वर्ष 2019–20 में किसानों को दिए जाने वाले सिंचाई उपकरण का लक्ष्य घोषित कर दिए हैं | जिसकी विस्तृत जानकारी किसान समाधान लेकर आया है |
स्प्रिंकलर सेट अनुदान के लिए योजना क्या है ?
उत्तर प्रदेश तथा केंद्र सरकार के सहयोग से लघु सिंचाई के लिए चलाये जा रही सभी योजनाओं के लिए किसानों को स्प्रिंकल सेट दिए जायेंगे |
यह सभी योजना इस प्रकार है
- बुन्देलखण्ड पैकेज
- राष्ट्रीय खाध सुरक्षा मिशन
- राष्ट्रीय खाध सुरक्षा मिशन (आँयल सीड)
- प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना
कितने स्प्रिंकल दिए जायेंगे
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सिंचाई जल उपयोग की क्षमता बढ़ाने की योजनान्तर्गत वर्ष 2019– 20 में 47 जनपदों में 5198 स्प्रिंकलर सेट, बुन्देलखण्ड पैकेज में 823 स्प्रिंकलर सेट, राष्ट्रीय खाध सुरक्षा मिशन में 2350 , राष्ट्रीय खाध सुरक्षा मिशन (आँयल सीड) में 500 एवं प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना में 12000 कुल 20871 स्प्रिंकलर सेट के वितरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है |
स्प्रिंकलर सेट पर सब्सिडी
सभी योजनाओं के अंतर्गत प्रदेश भर के सभी जिलों को एक समान सब्सिडी उपलब्ध करवाई जाएगी | केंद्र तथा राज्य सरकार के सहयोग से सब्सिडी का निर्धारण किया गया है | इसके अंतर्गत प्रदेश सरकार द्वारा ड्रिप व स्प्रिंकलर सेट पर लघु एवं सीमांत किसानों को 90 प्रतिशत तथा सामान्य किसानों को 80 प्रतिशत का अनुदान अनुमन्य है |
पिछले 2 वर्षों में किसनों को दिए गए कुल स्प्रिंकलर सेट ?
कृषि विभाग से मिली विस्तृत जानकारी के अनुसार वर्ष 2018 – 19 में 261 अतिदोहित, क्रिटिकल एवं सेमी क्रिटिकल विकासखंडो में सिंचाई जल उपयोग की क्षमता बढ़ाने की योजना के अंतर्गत 48 जनपदों में 3934 स्प्रिंकलर सेट, बुंदेलखंड पैकेज के अन्तर्गत 1891 स्प्रिंकलर सेट एवं राष्ट्रीय खाध सुरक्षा मिशन के अन्तरगत 84 कुल 5909 स्प्रिंकलर सेट का वितरण किया गया |
इस प्रकार वर्ष 2017 – 18 में योजनान्तर्गत 48 जनपदों में 1904 स्प्रिंकलर सेट, बुंदेलखंड पैकेज के अंतर्गत 8380 स्प्रिंकलर सेट एवं राष्ट्रीय खाध सुरक्षा मिशन के अन्तर्गत 115 कुल 10399 स्प्रिंकलर सेट का वितरण किया गया |
सब्सिडी पर स्प्रिंकलर सेट लेने हेतु आवेदन
यह योजना पूरी तरह से ऑनलाइन है इसके लिए उत्तर प्रदेश के किसान को पहले DBT में पंजीयन करना होगा | ऑनलाइन मांग के क्रम में चयनित होने के उपरान्त कृषक द्वारा यंत्र का पूर्ण मूल्य देकर इसे क्रय किया जायेगा तथा विभाग द्वारा सत्यापन के उपरान्त अनुदान धनराशि डीबीटी के माध्यम से लाभार्थी कृषक के खाते में अन्तरित की जायेगी | चयनित विकास खंडों में विभागीय कार्यालयों के नोटिस बोर्ड, क्षेत्रीय विभागीय कार्मिकों के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार कर निर्धारित कृषकों को विभागीय पोर्टल www.upagriculture.com पर आनलाईन मांग हेतु प्रेरित किया जायेगा | पंजीकृत लाभार्थियों को विभागीय नियमानुसार प्रथम आवक प्रथम पावक के आधार पर आनलाईन चयनित किया जायेगा |
क्या यह सुवधा मध्य प्रदेश भी उपलब्ध है सर प्लीज मुझे बताओ
हाँ जी यहाँ 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जाती है | इस वर्ष के आवेदन हो चुके हैं |
Up m hi water level km h ..or kisan b up m hi h..haryana m to kuch h hi koni
हरियाणा में भी योजना है | सरल हरियाणा पोर्टल से आवेदन करें |या जिला कृषि विभाग में संपर्क करें |