28.6 C
Bhopal
मंगलवार, जुलाई 15, 2025
होमकिसान समाचारजल्द ही की जाएगी 2000 कृषि समन्वयकों की नियुक्ति

जल्द ही की जाएगी 2000 कृषि समन्वयकों की नियुक्ति

कृषि समन्वयक के रिक्त 2000 पद जल्द भरे जाएँगे। इसके लिए सरकार द्वारा जल्द ही विज्ञापन जारी किया जाएगा। बिहार के कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने मंगलवार को कृषि भवन में 51 नव नियुक्त कृषि समन्वयकों को नियुक्ति पत्र देते हुए यह घोषणा की। अभी विभाग द्वारा स्वीकृत 4391 पदों के विरुद्ध 2400 कृषि समन्वयक कार्यरत हैं।

कृषि मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि बीपीएससी जल्द ही राज्य के 866 प्रखंड कृषि पदाधिकारियों की परीक्षा का परिणाम जारी करने वाला है। चयनित प्रखंड कृषि पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र एक महीने के अंदर दे दिया जाएगा। इसके साथ ही 155 नव-चयनित सहायक निदेशक को भी नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। कृषि विभाग में रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया प्राथमिकता के आधार पर पूरी की जाएगी। इससे किसानों को योजनाओं का लाभ दिलाने में सहायता मिलेगी।

कृषि समन्वयकों की नियुक्ति से किसानों को होगा लाभ

सरकार का लक्ष्य है कि किसानों को खुशहाल बनाना है। कृषि समन्वयक के माध्यम से ही किसानों तक सही समय पर गुणवत्तापूर्ण बीज और उर्वरक पहुँचता है। राज्य में फसल उत्पादन बढ़ाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका है। कृषि समन्वयकों की नियुक्ति होने से राज्य में कृषि विभाग की योजनाओं का जमीनी स्तर पर प्रचार-प्रसार करने में सहायता मिलेगी। साथ ही किसान चौपाल, किसान पाठशाला, खरीफ एवं रबी अभियान आदि कार्यक्रमों का सफलता पूर्वक आयोजन होगा।

यह भी पढ़ें:  अब किसानों को नहीं देना होगा अबियाना, सरकार ने की अबियाना खत्म करने की घोषणा
Install APP
Join WhatsApp

Must Read

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News