back to top
28.6 C
Bhopal
शुक्रवार, सितम्बर 20, 2024
होमकिसान समाचार82 लाख किसानों को जारी की गई 2 हजार रुपए की...

82 लाख किसानों को जारी की गई 2 हजार रुपए की किस्त

किसान कल्याण योजना किस्त

देश में किसानों को कृषि में निवेश के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सरकार द्वारा किसानों को सीधे सहायता राशि उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना चलाई जा रही है। योजना के तहत देश भर के किसान परिवारों को 6000 रुपए सालाना 3 किस्तों में दिए जाते हैं। इसी तर्ज़ पर मध्यप्रदेश सरकार भी राज्य के किसानों को प्रति वर्ष 4,000 रुपए दो किस्तों में देती है, जिससे किसानों को कुल 10,000 रुपए प्रति वर्ष प्राप्त होते हैं। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने बुधवार 18 मई के दिन राज्य के 82 लाख किसानों को योजना की किस्त जारी कर दी है। 

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने रीवा में  एक कार्यक्रम के तहत स्वामित्व योजना में प्रदेश के 3.70 लाख ग्रामीणों को आबादी अधिकार अभिलेखों का वितरण किया। साथ ही मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना में 82 लाख किसानों के खातों में 2-2 हजार रूपये की सम्मान निधि अंतरित की। 

यह भी पढ़ें   मुर्गी पालन फार्म खोलने के लिए सरकार दे रही है 40 लाख रुपये तक की सब्सिडी, यहाँ करना होगा आवेदन

किसान परिवारों को दिए गए 1700 करोड़ रुपए

18 मई के दिन मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना में राज्य के 82 लाख 38 हजार किसान परिवारों को 1783 करोड़ रुपए की राशि सीधे उनके बैंक खातों में अंतरित की। जिससे प्रत्येक किसान परिवार के बैंक खातों में 2000 रुपए प्राप्त हुए। योजना में अभी तक 76 लाख से अधिक किसानों के खातों में 4 हजार 569 करोड़ की राशि का ऑनलाइन अंतरण किया जा चुका है।

क्या है किसान कल्याण योजना

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के साथ-साथ किसान कल्याण योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के अन्तर्गत पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी किसान परिवारों को दो किस्तों में 4,000 रुपये की राशि प्रतिवर्ष बैंक खातों में दी जाएगी। इस प्रकार प्रति वर्ष किसान के खाते में कुल 10 हजार रूपये की राशि प्राप्त होगी। मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत प्रथम किस्त का भुगतान 1 सितम्बर से 31 मार्च के बीच एवं दूसरी किस्त का भुगतान 1 अप्रैल से 31 अगस्त के बीच किसानों के बैंक खातों में सीधे दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें   गर्मियों में किसान इस तरह करें मिर्च की खेती, मिलेगा भरपूर उत्पादन
download app button
google news follow
whatsapp channel follow

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबरें