back to top
शुक्रवार, मार्च 29, 2024
होमकिसान समाचार2014 से अब तक विकसित की गई विभिन्न फसलों की अधिक उपज...

2014 से अब तक विकसित की गई विभिन्न फसलों की अधिक उपज देने वाली 1956 क़िस्में

अधिक उपज देने वाली क़िस्में

देश में विभिन्न फसलों का उत्पादन एवं उत्पादकता बढ़ाने के लिए कृषि अनुसंधान परिषद ICAR के द्वारा लगातार विभिन्न फसलों की नई क़िस्में विकसित की जा रही है। राज्यसभा में पूछे गए एक सवाल के लिखित जवाब में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के नेतृत्व में राष्ट्रीय कृषि अनुसंधान प्रणाली ने 2014 से अब तक 80 फ़ील्ड फसलों की अधिक उपज देने वाली 1956 क़िस्में/संकर क़िस्में विकसित की है।

विकसित की गई इन किस्मों में कम पानी की जरुरत वाली 173 क़िस्में/संकर क़िस्में शामिल हैं, जिनमें अनाज की 94, तिलहन की 14, दलहन की 25, रेशेदार फसलों की 8, चारे की 12 और गन्ने की 20 क़िस्में शामिल हैं।

3 वर्षों में कम पानी वाली 56 क़िस्में की गई विकसित

राज्यसभा में श्री सुमेर सिंह सोलंकी के द्वारा पूछे गए सवाल के जबाब में कृषि मंत्री ने बताया कि वर्ष 2018-19 से 2020-21 के दौरान, कम पानी की आवश्यकताओं वाली फ़ील्ड फसलों की 56 क़िस्में/संकर क़िस्में विकसित की जा चुकी है। इनमें अनाज की 31 (चावल की 10, गेहूं की 7, मक्के की 3, ज्वार की 2 और कदन्न की 9) क़िस्में विकसित की गई है। वहीं तिलहन की 6 (सोयाबीन की 2, मूँगफली की 2, तिल की 1, भारतीय सरसों की 1) क़िस्में विकसित की गई है।

यह भी पढ़ें   75 प्रतिशत तक की सब्सिडी पर कृषि ड्रोन लेने के लिए आवेदन करें

इसके अलावा दलहनों की 10 जिसमें उड़द की 1, अरहर की 4, कुलथी की 1, काबुली चना की 2, मसूर की 1 और फबाबीन की 1 किस्म शामिल है। जबकि चारे की 2 क़िस्में फ़ेस्क्यू घास और सेटारिया घास की एक-एक क़िस्में शामिल है। कपास की 2 और गन्ने की 5 क़िस्में इस दौरान विकसित की गई हैं। 

कितने बीजों का किया गया उत्पादन

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा पिछले 3 वर्षों के दौरान कम पानी की आवश्यकता वाले 6975.32 क्विंटल प्रजनक बीजों ( 2018-19 में 2446.7 क्विंटल, 2019-20 में 2204.45 क्विंटल एवं 2020-21में 2324.17 क्विंटल) का उत्पादन किया गया है। जिसकी आपूर्ति विभिन्न सरकारी और निजी बीज उत्पादक एजेंसियों को इसे आधार बीज और प्रमाणित बीज के रूप में आगे प्रगुनित करने के लिए की गई। वर्ष 2019-20 से 2020-21 के दौरान उच्च उपज वाली किस्मों/संकर किस्मों के कुल 7443879 क्विंटल प्रमाणित/गुणवत्ता युक्त बीज उपलब्ध कराए गए हैं।

यह भी पढ़ें   बकरी पालन फार्म के लिए सरकार देगी 60 प्रतिशत तक का अनुदान

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबरें

डाउनलोड एप