किसान न्याय योजना की दूसरी किश्त
देश में किसानों की आय को बढ़ाने एवं उन्हें नवाचार के लिए प्रोत्साहित करने के लिए केंद्र एवं राज्य सरकारों के द्वारा नई-नई योजनाओं की शुरुआत की गई है | इन योजनाओं में कई ऐसी योजना भी है जिनमें किसानों के बैंक खातों में राशि दी जा रही है | केंद्र सरकार की योजना किसान सम्मान निधि योजना की तर्ज पर कई राज्यों की सरकारों के द्वारा भी किसानों के बैंक खतों में सीधे पैसे देने के लिए योजना चलाई जा रही है | इन राज्यों में अब छत्तीसगढ़ राज्य का नाम भी जुड़ गया है | छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजना – राजीव गांधी किसान न्याय योजना चलाई जा रही है जिसकी पहली किश्त किसानों को पहले ही दी जा चुकी है एवं आज किसानों के बैंक खातों में दूसरी किश्त दी जाएगी |
20 अगस्त को जारी की जाएगी द्वितीय किश्त
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 20 अगस्त को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय श्री राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में राजीव गांधी किसान न्याय योजना के अंतर्गत राज्य के 19 लाख किसानों को 1500 करोड़ रूपए की दूसरी किश्त की राशि का ऑनलाईन अंतरण करेंगे। मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में यह कार्यक्रम दोपहर 12.30 बजे आयोजित होगा।
किसान न्याय योजना के तहत इन किसानों को मिलेगा लाभ
छत्तीसगढ़ सरकार की राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत प्रदेश के 19 लाख किसानों को 5750 करोड़ की आदान सहायता राशि दी जा रही है। जिसमें प्रथम किश्त के रूप में 1500 करोड़ की राशि राजीव गांधी जी के शहादत दिवस 21 मई को प्रदान की गई थी, वहीं इस योजना के तहत दूसरी किश्त के रूप में 1500 करोड़ की राशि 20 अगस्त को प्रदान की जा रही है। इस योजना से प्रदेश के धान, गन्ना और मक्का उत्पादक किसान लाभान्वित हो रहे हैं।
लाभान्वित होने वाले कृषकों में 9 लाख 55 हजार 531 सीमांत कृषक, 5 लाख 61 हजार 523 लघु कृषक तथा 3 लाख 21 हजार 538 दीर्घ कृषक शामिल हैं। राजीव गांधी किसान न्याय योजना अंतर्गत रायपुर संभाग के 5 लाख 60 हजार 794 कृषकों को 4 करोड़ 63 लाख 86 हजार रूपए, दुर्ग संभाग के 5 लाख 57 हजार 303 कृषकों को 4 करोड़ 28 लाख 13 हजार रूपए, बिलासपुर संभाग के 4 लाख 56 हजार 100 कृषकों को 3 करोड़ 91 लाख 63 हजार रूपए, सरगुजा संभाग के एक लाख 19 हजार 531 कृषकों को एक करोड़ 4 लाख 85 हजार रूपए तथा बस्तर संभाग के एक लाख 44 हजार 864 कृषकों को एक करोड़ 11 लाख 88 हजार रूपए की राशि द्वितीय किश्त के रूप में उनके खातों में अंतरित की जाएगी ।
छत्तीसगढ़ राज्य में राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत किसानों को उनकी उपज का वाजिब मूल्य दिलाने तथा फसल उत्पादकता बढ़ाने के उद्देश्य से शुरू की गई है। इस योजना के अंतर्गत किसानों को खेती-किसानी की लागत में राहत देने के लिए राज्य शासन द्वारा कृषि आदान सहायता अनुदान दिए जाने का प्रावधान है। इस योजना में खरीफ मौसम में धान, मक्का, सोयाबीन, मूंगफली, तिल, अरहर, मूंग, उड़द, रामतिल, कोदो, कुटकी तथा रबी में गन्ना फसल को शामिल किया गया है।
"हम इस वादे के साथ सरकार में आए थे कि हमारी हर नीति- हर योजना- हर कार्यक्रम के केंद्र में होंगे छत्तीसगढ़ के किसान"
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) August 19, 2020
हमें ख़ुशी है कि हम कल 20 अगस्त को हमारे प्रेरणा पुंज पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी के जन्मदिन के अवसर पर पशुपालकों एवं किसानों से किए वादे को पूरा कर रहे हैं। pic.twitter.com/UYhQJhmYkI
Nice information mere ac. Me ay h paise
Up ke.leye.nahe.he.dhampur.seyohara.me.bhe.karao
नहीं सर अभी छत्तीसगढ़ राज्य में है |
Mere khate me dusri kist jama nahi hua hai
जी ऑनलाइन आवेदन की स्थिति देखें आधार बैंक से लिंक करवाएं| अपने जिले या ब्लाक में सम्पर्क करें |
किस राज्य में टोनही योजना
छत्तीसगढ़ राज्य में है यह योजना
Kab aayegi state lavel per panding me padi hai asa kiyo
अपने जिले के कृषि विभाग या तहसील में सम्पर्क करें |
Mare account me to abhi tak nahi aaye
किस राज्य से हैं ? किस योजना की जानकारी चाहिए |
kaise apply karein
किस योजना के लिए सर ?
Kab tak aayega account me
किस राज्य से हैं ? यह छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए है |