back to top
28.6 C
Bhopal
रविवार, अक्टूबर 6, 2024
होमकिसान समाचार18000 किसानों ने लिया मुफ्त में किराये पर ट्रेक्टर एवं कृषि...

18000 किसानों ने लिया मुफ्त में किराये पर ट्रेक्टर एवं कृषि यंत्र योजना का लाभ

मुफ्त में किराये पर ट्रेक्टर एवं कृषि यंत्र योजना

कोरोना वायरस संक्रमण के चलते देश में हुए अचानक लॉकडाउन के चलते किसानों को कृषि यंत्र न मिल पाने के कारण किसानों को खेती-किसानी के कार्यों में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था ऐसे में राजस्थान सरकार ने टैफे मोटर्स के साथ मिलकर किसानों को नि:शुल्क ट्रैक्टर एवं कृषि यंत्र कि सुविधा देने की योजना की शुरुआत की थी | निःशुल्क ट्रेक्टर एवं कृषि यंत्र किराए पर उपलब्ध करवाने की योजना से अब तक 18 हजार जरूरतमंद किसानों को लाभ मिल चुका है। इन काश्तकारों को 60 हजार घण्टे से अधिक की मुफ्त सेवा दी जा चुकी है। यह सेवा आगामी 30 जून तक जारी रहेगी।

इन जिले के किसानों ने लिया निःशुल्क ट्रेक्टर एवं कृषि यंत्र किराए की योजना का लाभ

राजस्थान के कृषि मंत्री श्री लालचन्द कटारिया ने बताया कि जरूरतमंद पात्र किसानों की ओर से मांग आने पर टैफे कम्पनी की ओर से सेवा दी जा रही है। अप्रेल मध्य से अब तक 19 हजार पात्र काश्तकारों के ऑर्डर स्वीकार किए गए हैं। इनमें से 18 हजार किसानों को 60 हजार घंटों से अधिक की सेवा मुहैया कराई जा चुकी है। ऑर्डर मिल चुके अन्य किसानों को निरन्तर सेवा उपलब्ध करवाई जा रही है। 

यह भी पढ़ें   किसान इस तरह करें ग्रीष्मकालीन मूंगफली की खेती, यह हैं नई उन्नत किस्में

इस योजना का सीकर जिले के किसानों ने सबसे ज्यादा लाभ लिया है, जहां पर तीन हजार किसानों ने 12 हजार से अधिक घण्टों की सेवा ली है। इसी प्रकार अलवर में 2555 किसानों को 7876, जयपुर में 1775 किसानों को 5806, भरतपुर में 1252 किसानों को 3291, झुंझुनूं में 990 किसानों को 3926, अजमेर में 938 किसानों को 3162 घण्टे की सेवा दी जा चुकी है। इसी तरह बारां के 926 काश्तकारों को 2504, जोधपुर के 925 किसानों को 3578, झालावाड़ के 860 किसानों को 3513, नागौर के 855 किसानों को 3526, टोंक के 805 किसानों के 2882, करौली के 711 किसानों के 2030 घण्टे की सेवा मुहैया कराई गई है।

क्या है मुफ्त में किराये पर ट्रेक्टर एवं कृषि यंत्र योजना

15 अप्रैल से शुरू किया गया नि:शुल्क  ट्रैक्टर एवं कृषि यंत्र योजना 30 जून तक संचालित किया जायेगा | योजना उन राजस्थान के उन सभी किसनों के लिए हैं जो राज्य का निवासी हैं तथा जिनके पास 2 हेक्टेयर से अकम भूमि है | योजना के अनुसार  ट्रैक्टर के अलावा थ्रेसर तथा फसल कटाई के लिए अन्य कृषि यंत्र उपलब्ध कराया जायेगा |

यह भी पढ़ें   यह है गोबर की खाद बनाने का सही तरीका, जिससे मिलेगा अधिक फायदा

किसान ट्रेक्टर एवं कृषि यंत्र किराये पर योजना का लाभ ऐसे लें ?

 राजस्थान में यह योजना सभी जिलों में चलाई जा रही है, लेकिन योजना का लाभ केवल लघु तथा लघु सीमांत किसान ही प्राप्त कर सकते हैं | योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए 9282222885 नंबर पर एसएमएस भेजकर जेफार्म सर्विसेज से सम्पर्क कर सकते हैं | किसान पहले से जेफार्म सर्विसेज में पंजीकृत हैं और किराए पर ट्रैक्टर एवं अन्य उपकरण के लिए आर्डर करना चाहते हैं तो “ए” लिखकर संदेश भेजें , अगर पंजीकृत नहीं है तो “बी” संदेश भेजें |

किसान समाधान के YouTube चेनल की सदस्यता लें (Subscribe)करें

download app button
google news follow
whatsapp channel follow

Must Read

3 टिप्पणी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News