back to top
गुरूवार, अप्रैल 25, 2024
होमकिसान समाचार18 लीटर से अधिक दूध देने वाली गाय के मालिक को मिला...

18 लीटर से अधिक दूध देने वाली गाय के मालिक को मिला गोपाल पुरस्कार   

18 लीटर से अधिक दूध देने वाली गाय के मालिक को मिला गोपाल पुरस्कार                

भारतीय नस्ल की दुधारू गाय और भैंसवंश को बढ़ावा देने के लिए शासन द्वारा आरंभ की गई गोपाल पुरस्कार योजना में खरगोन जिले के पंधानिया के पशुपालक कुंवर सिंह को जिला स्तरीय प्रथम पुरस्कार दिया गया। श्री सिंह को यह पुरस्कार उनकी साहीवाल गाय द्वारा 18.215 लीटर प्रतिदिन दुग्ध उत्पादन के लिये दिया गया। द्वितीय पुरस्कार अंदड के श्री भोलेनाथ बिर्ला को उनकी मालवीय नस्ल की गाय के 16.217 लीटर और तृतीय पुरस्कार रामगढ़ श्री राहुल केवट को उनकी गिर नस्ल की गाय के 12.755 लीटर दुग्ध उत्पादन के लिये दिया गया। तीनों पशुपालकों को क्रमश: 50 हजार, 25 हजार और 15 हजार रुपये की राशि पुरस्कार स्वरूप दी गई। प्रतियोगिता में शामिल 7 अन्य गाय मालिकों को 5-5 हजार रुपये का सांत्वना पुरस्कार दिया गया।

गोपाल पुरस्कार योजना में इस वर्ष भैंस वर्ग को भी शामिल किया गया है। महेश्वर की मुर्रा भैंस ने 16.259 लीटर दुग्ध उत्पादन के साथ अपने पशुपालक श्री कड़वाजी धनगर को प्रथम पुरस्कार दिलाया। वहीं बलवाड़ी की जाफरावादी भैंस के 15.371 लीटर दुग्ध उत्पादन ने पशुपालक श्री कैलाश पाटीदार को द्वितीय और खारदा की जाफरावादी भैंस ने 15.240 लीटर उत्पादन के साथ श्री ललित मुकाती को तृतीय पुरस्कार दिलाया। इन पशुपालकों को भी क्रमश: 50,25 और 15 हजार रुपये के पुरस्कार दिये गये। प्रतियोगिता में शामिल 7 अन्य भैंस पालकों को 5-5 हजार रुपये का सांत्वना पुरस्कार दिया गया।

यह भी पढ़ें   सब्सिडी पर स्प्रिंकलर सेट, पाईप लाईन सेट, पंपसेट आदि सिंचाई यंत्र लेने के लिये अभी आवेदन करें

यह भी पढ़ें: पशुओं में नस्ल सुधार किस प्रकार करें

यह भी पढ़ें: भैंसों से दुग्ध उत्पादन किस प्रकार बढ़ाएं एवं कम करें ब्याने की उम्र

यह भी पढ़ें: इसे अपनाये और अपने पशु का दूध उत्पादन बढायें

 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबरें

डाउनलोड एप