देश में किसानों को नई और आधुनिक तकनीकों से अवगत करवाने के लिए कृषि विभाग एवं कृषि वैज्ञानिकों दे द्वारा समय-समय कृषि मेलों का आयोजन किया जाता है। इस कड़ी में चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार द्वारा 17 और 18 मार्च के दौरान कृषि मेला (खरीफ) का आयोजन किया जाएगा। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.बी.आर. काम्बोज ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष मेले का विषय कृषि में उद्यमिता को बढ़ावा देना है। उन्होंने बताया कि मेले में आने वाले किसानों को विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों द्वारा कृषि उद्यमिता को बढ़ावा देने के बारे में जानकारी दी जाएगी।
कुलपति ने बताया कि इस मेले में विभिन्न बीज, उर्वरक, कीटनाशक, कृषि मशीनें व यंत्र निर्माता कम्पनियाँ भी भाग लेंगी। किसानों को विभिन्न कृषि कार्यों के लिए उपयुक्त मशीनों, यंत्रों एवं उनकी कार्य प्रणाली के साथ इन मशीनों की क़ीमत तथा इनके निर्माताओं की जानकारी भी मिल सकेगी।
कृषि मेले में यह रहेगा खास
विश्वविद्यालय के शिक्षा निदेशक डॉ. बलवान सिंह मंडल ने बताया कि पहले की तरह ही इस साल भी यह मेला विश्वविद्यालय के गेट नम्बर 3 के सामने मेला ग्राउंड पर लगाया जाएगा। मेले में किसानों को विश्वविद्यालय की ओर से सिफारिश की गई खरीफ फसलों के उन्नत बीज तथा बायो-फर्टिलाइजर के अतिरिक्त कृषि साहित्य उपलब्ध करवाए जाएंगे। इसके लिए मेला स्थल पर विभिन्न सरकारी एजेंसियों के सहयोग से बिक्री काउंटर स्थापित किए जाएंगे। किसानों को विश्वविद्यालय के अनुसंधान फ़ार्म पर वैज्ञानिकों के द्वारा उगाई गई रबी फसलें दिखाई जाएगी तथा उनमें प्रयोग की गई टेक्नोलॉजी की जानकारी दी जाएगी।
कृषि मेले में किसानों को कृषि, पशुपालन तथा गृह विज्ञान संबंधी समस्याओं का समाधान करने के लिए मेले के दोनों दिन प्रश्नोत्तरी सभाएं आयोजित की जाएगी। मेला स्थल पर मिट्टी, सिंचाई जल व रोगी पौधों की जांच करवाने की किसानों को सुविधा प्रदान की जाएगी
मेले में लगाए जाएँगे 250 स्टाल
किसानों के इस मेले में लगने वाली एग्रो-इंडस्ट्रियल प्रदर्शनी के लिए स्टालों की बुकिंग 3 मार्च से शुरू की जा चुकी है। मेले में लगभग 250 स्टॉल लगाए जाएँगे। प्राइवेट कंपनियों को स्टाल पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर आवंटित किए जाएँगे। कृषि विश्वविद्यालय के द्वारा मेले में आने वाले किसानों के लिए सभी प्रकार के समुचित प्रबंध किए गए हैं।
गौरतलब है कि हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हर साल मार्च में कृषि मेला आयोजित करता है जिसमें हरियाणा तथा पड़ोसी राज्यों से हजारों किसान भाग लेते हैं, इस मेले में एग्रो-इंडस्ट्रियल प्रदर्शनी भी लगाई जाती है जिसमें हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, लुवास तथा हरियाणा कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अतिरिक्त विभिन्न कृषि निविष्टों तथा फार्म मशीनरी बनाने वाली कंपनियाँ भी भाग लेकर अपनी तकनीकी प्रदर्शित करती है।