किसान समय पर अपनी फसलों की सिंचाई कर फसलों का उत्पादन बढ़ा सकें इसके लिए सरकार द्वारा किसानों को कृषि पम्प कनेक्शन उपलब्ध कराने के लिए कई योजनाएँ चलाई जा रही हैं। इस कड़ी में मध्यप्रदेश सरकार द्वारा राज्य में किसानों को मात्र 5 रुपये में नए कृषि पम्प कनेक्शन दिए जा रहे हैं। योजना के प्रारंभ से अब तक इस योजना का लाभ 16 हजार 545 ग्रामीण किसानों को दिया गया है।
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक क्षितिज सिंघल ने कहा कि कृषि पम्पों के कनेक्शनों की संख्या बढ़ाए जाने हेतु ऐसे किसान जो विद्युत की उपलब्ध लाइन के समीप स्थित हैं उनको सुविधानुसार आसानी से स्थाई कृषि पंप कनेक्शन दिया जा रहा है। वितरण कंपनी द्वारा ग्रामीण एवं कृषि उपभोक्ताओं को अब मात्र 5 रुपये में स्थायी कृषि पंप कनेक्शन दिए जा रहे हैं।
ग्रामीण उपभोक्ताओं को भी मिल रहा है लाभ
वितरण कंपनी द्वारा किसानों से साथ ही ग्रामीण उपभोक्ताओं को भी 5 रुपये में घरेलू बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराया जा रहा है। योजना का लाभ अब तक लगभग 4 हजार ग्रामीण उपभोक्ताओं को भी मिल चुका है। नवीन घरेलू एवं कृषि पंप स्थायी विद्युत कनेक्शन का आवेदन सरल संयोजन पोर्टल के माध्यम से किया जा सकता है। इसके लिए portal.mpcz.in पर मांगी गई आवश्यक जानकारी देनी होती है। अधिक जानकारी के लिए कंपनी के टोल फ्री नंबर 1912 पर भी संपर्क किया जा सकता है।
UP में सब्सिडी के बारे में बताएं
टैक्टर में
https://agriculture.up.gov.in/ पर पंजीकरण करायें। जब आवेदन होंगे तब जानकारी दी जाएगी।
UP में कृषि पंप में छूट नहीं है क्या
UP में सब्सिडी के बारे में बताए
मिलती है सर जब आवेदन होते हैं तब जानकारी दी जाती है। आप। https://agriculture.up.gov.in/ पर पंजीयन करायें। यहाँ से आप यूपी सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत आवेदन कर सकते हैं।
Name Prashant Kumar pujari
At/po sadronga nobrongpur odisha 764058
यह योजना एमपी के किसानों के लिए है। आप बिजली कनेक्शन चाहते हैं तो अपने यहाँ के बिजली विभाग में आवेदन करें। अधिक जानकारी के लिए https://energy.odisha.gov.in/ वेबसाइट पर देख सकते हैं।
मुझे भी कनेक्शन चाहिए,, कृप्या बताएं क्या करना चाहिए।।
सर बिजली विभाग में या बिजली वितरण कंपनी की वेबसाइट https://saralsanyojan.mpcz.in:8888/home से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए बिजली विभाग के टोल फ्री नंबर 1912 पर कॉल करें।
Hamare ko bhi bijali connection chahie Sonipat Haryana krishi ke liye
बिजली विभाग में आवेदन करें। 5 रुपये में बिजली कनेक्शन वाली योजना अभी सिर्फ़ एमपी के लिए है।
Kheti karne ke liye Pani Ki samasya
सर बोरिंग के लिए अनुदान दिया जाता है, आप दी गई लिंक https://minorirrigationup.gov.in/ पर जानकारी देखें। अधिक जानकारी के लिए अपने यहाँ के सूक्ष्म सिंचाई विभाग में संपर्क करें।