28.6 C
Bhopal
बुधवार, जून 18, 2025
होमकिसान समाचार16 हजार किसानों को सिंचाई के लिए मात्र 5 रुपये में...

16 हजार किसानों को सिंचाई के लिए मात्र 5 रुपये में मिले कृषि पम्प के लिए बिजली कनेक्शन

विद्युत वितरण कंपनी द्वारा ग्रामीण एवं कृषि उपभोक्ताओं को मात्र 5 रुपये में स्थायी कृषि पंप कनेक्शन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। योजना के तहत अब तक 16 हजार 545 किसानों को कृषि पम्प कनेक्शन दिए गए हैं।

किसान समय पर अपनी फसलों की सिंचाई कर फसलों का उत्पादन बढ़ा सकें इसके लिए सरकार द्वारा किसानों को कृषि पम्प कनेक्शन उपलब्ध कराने के लिए कई योजनाएँ चलाई जा रही हैं। इस कड़ी में मध्यप्रदेश सरकार द्वारा राज्य में किसानों को मात्र 5 रुपये में नए कृषि पम्प कनेक्शन दिए जा रहे हैं। योजना के प्रारंभ से अब तक इस योजना का लाभ 16 हजार 545 ग्रामीण किसानों को दिया गया है।

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक क्षितिज सिंघल ने कहा कि कृषि पम्पों के कनेक्शनों की संख्या बढ़ाए जाने हेतु ऐसे किसान जो विद्युत की उपलब्ध लाइन के समीप स्थित हैं उनको सुविधानुसार आसानी से स्थाई कृषि पंप कनेक्शन दिया जा रहा है। वितरण कंपनी द्वारा ग्रामीण एवं कृषि उपभोक्ताओं को अब मात्र 5 रुपये में स्थायी कृषि पंप कनेक्शन दिए जा रहे हैं।

ग्रामीण उपभोक्ताओं को भी मिल रहा है लाभ

वितरण कंपनी द्वारा किसानों से साथ ही ग्रामीण उपभोक्ताओं को भी 5 रुपये में घरेलू बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराया जा रहा  है। योजना का लाभ अब तक लगभग 4 हजार ग्रामीण उपभोक्ताओं को भी मिल चुका है। नवीन घरेलू एवं कृषि पंप स्थायी विद्युत कनेक्शन का आवेदन सरल संयोजन पोर्टल के माध्यम से किया जा सकता है। इसके लिए portal.mpcz.in पर मांगी गई आवश्यक जानकारी देनी होती है। अधिक जानकारी के लिए कंपनी के टोल फ्री नंबर 1912 पर भी संपर्क किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें:  कलेक्टर ने खेत में चलाया रोटावेटर, किसानों को नरवाई नहीं जलाने का दिया संदेश
Install APP
Join WhatsApp

Must Read

12 टिप्पणी

    • यह योजना एमपी के किसानों के लिए है। आप बिजली कनेक्शन चाहते हैं तो अपने यहाँ के बिजली विभाग में आवेदन करें। अधिक जानकारी के लिए https://energy.odisha.gov.in/ वेबसाइट पर देख सकते हैं।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News