back to top
28.6 C
Bhopal
शनिवार, जनवरी 25, 2025
होमकिसान समाचार154 किसानों को गोदाम बनाने के लिए मिलेगा अनुदान, कृषि मंत्री...

154 किसानों को गोदाम बनाने के लिए मिलेगा अनुदान, कृषि मंत्री ने निकाली लॉटरी

किसानों को ग्रामीण स्तर पर भंडारण की सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से सरकार द्वारा गोदाम निर्माण के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसके लिए सरकार द्वारा कई योजनाएँ चलाई जा रही है। इस कड़ी में शुक्रवार, 27 सितम्बर के दिन बिहार के कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने कृषि भवन, पटना में राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत भंडारण हेतु गोदाम निर्माण योजना अंतर्गत 154 लाभुकों का चयन ऑनलाइन लॉटरी के माध्यम से किया।

इस अवसर पर कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि राज्य में ग्रामीण स्तर पर अनाजों के सुरक्षित भण्डारण तथा कृषि आधारित उद्यमिता के विकास के लिए राष्ट्रीय कृषि विकास योजना अंतर्गत गोदाम निर्माण की योजना बिहार के सभी जिलों में लागू की गई है।

गोदाम बनाने के लिए कितना अनुदान (subsidy) मिलेगा?

कृषि मंत्री ने कहा कि गोदाम निर्माण की योजना के अंतर्गत किसानों को 100 मीट्रिक टन एवं 200 मीट्रिक टन गोदाम का लाभ मिलेगा। 100 मीट्रिक टन वाले भंडारण गोदाम के लिए सामान्य वर्ग के किसानों को 5,50,000 रूपये प्रति इकाई अथवा लागत का 40 प्रतिशत जो भी कम हो अनुदान दिया जाएगा। वहीं अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के किसानों को 7 लाख रुपए प्रति इकाई अथवा लागत का 50 प्रतिशत, जो भी कम हो की सहायता दी जाएगी।

यह भी पढ़ें:  गन्ने की बजाय अब मक्के से बनेगा इथेनॉल, किसानों को होगा फायदा

इसी प्रकार, 200 मीट्रिक टन वाले भंडारण गोदाम के लिए सामान्य वर्ग के किसानों को 8 लाख रूपये प्रति इकाई अथवा लागत का 40 प्रतिशत जो भी कम हो तथा अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग के किसानों को 10 लाख प्रति इकाई अथवा लागत का 50 प्रतिशत, जो भी कम हो सहायता अनुदान दिया जाएगा। इस योजना के तहत राज्य में 154 भंडारण गोदाम का निर्माण किया जा रहा है, जिस पर कुल 10 करोड़ की राशि खर्च की जा रही है।

ऑनलाइन लॉटरी से किया गया किसानों का चयन

कृषि मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि आवेदन के बाद जिलेवार और कोटिवार लक्ष्य के अनुरूप पारदर्शिता बरतने के लिए ऑनलाइन लॉटरी प्रणाली के माध्यम से लाभार्थी का चयन मुख्यालय स्तर पर किया गया। मुख्यालय स्तर पर लाभार्थी का चयन कर जिलावार सूची कृषि विभाग के वेबसाईट पर अपलोड किया गया। जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा गोदाम निर्माण के लिए कार्यादेश निर्गत के पश्चात् लाभान्वित किसान 6 माह में गोदाम निर्माण पूर्ण करायेंगे।

यह भी पढ़ें:  अधिकारी किसानों को दें सरकार की योजनाओं की जानकारी: कृषि आयुक्त

किसानों को मिलेगा बाजार में बड़े मूल्य का लाभ

कृषि मंत्री ने कहा कि विपणन सहायता के तहत कृषि आधारित उद्यमिता के विकास हेतु किसानों को अधिकतम लाभ पहुँचाने के लिए गोदाम निर्माण की योजना प्रारम्भ की गई है। किसान गोदाम में अनाज का भण्डारण कर भविष्य में उत्पादों का बड़े बाजार मूल्य का लाभ उठा सकते हैं।

सचिव कृषि विभाग बिहार संजय कुमार अग्रवाल सभी जिलों के सहायक निदेशक, कृषि अभियंत्रण को निर्देश दिया कि सभी लाभुकों को दूरभाष के माध्यम से आज ही उनके चयन के संबंध में सूचित किया जाये। साथ ही 3 दिनों के अंदर लाभुकों के जमीन का सत्यापन करा लिया जाये।

download app button
whatsapp channel follow

Must Read

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News