back to top
28.6 C
Bhopal
शनिवार, दिसम्बर 7, 2024
होमकिसान समाचार15 लाख किसानों को आज ही ट्रांसफर की जा रही है...

15 लाख किसानों को आज ही ट्रांसफर की जा रही है प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की राशि

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की राशि

वर्ष 2019-20 के खरीफ मौसम में देरी से बारिश शुरू हुई थी परन्तु बाद में अत्यधिक बारिश के चलते किसानों की फसलें पूरी तरह ख़राब हो गई थी | किसानों को ख़राब हुई फसल का बीमा क्लेम प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किया जाना था जो अभी तक नहीं दिया गया था | अभी देश में लॉक डाउन के चलते सभी को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है ऐसे में केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार ने फसल बीमा कंपनियों को प्रीमियम का भुगतान कर दिया है जिससे किसानों को फसल बीमा कंपनी किसानों को भुगतान कर सके | राजस्थान, छत्तीसगढ़, उत्तरप्रदेश में किसानों को फसल बीमा राशि का भुगतान किया जा रहा है वहीँ आज मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा 15 लाख किसानों को फसल बीमा का भुगतान किया जा रहा है |

सरकार द्वारा खरीफ वर्ष 2018 तथा रबी वर्ष 2018-19 की फसल बीमा के प्रीमियम की राशि बीमा कंपनियों को जारी कर दी गई है। अब इन वर्षों की फसल बीमा की राशि किसानों को प्राप्त हो जाएगी। खरीफ 2018 में प्रदेश के 35 लाख किसानों द्वारा फसलों का बीमा कराया गया था। उनमें से 8.40 लाख किसानों को 19 सौ 30 करोड़ रुपए की बीमा राशि प्राप्त होगी। इसी प्रकार, रबी 2018-19 में प्रदेश के 25 लाख किसानों द्वारा रबी फसलों का बीमा कराया गया था। इनमें से 6.60 लाख किसानों को 10 सौ 60 करोड़ रुपए की बीमा राशि प्राप्त होगी।

यह भी पढ़ें:  यह है गोबर की खाद बनाने का सही तरीका, जिससे मिलेगा अधिक फायदा

मुख्यमंत्री किसानों को ऑनलाइन भेजेंगे बीमा राशि के 2990 करोड़

श्री शिवराज सिंह चौहान आज के दिन 1 मई को दोपहर 3 बजे किसानों को कुल 2990 करोड़ फसल बीमा राशि का ऑनलाइन भुगतान करेंगे। इससे प्रदेश के 14 लाख 93 हजार 171 किसान लाभान्वित होंगे। किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल ने बताया कि 8 लाख 33 हजार 171 किसानों को खरीफ फसल की बीमा राशि के रूप में एक हजार 930 करोड़ रुपये प्रदान किये जा रहे हैं। इसी प्रकार, 6 लाख 60 हजार किसानों को रबी फसल की बीमा राशि के रूप में एक हजार 60 करोड़ का भुगतान किया जायेगा।

किन फसलों की नुकसानी का बीमा दिया जा रहा है

खरीफ फसलों के अंतर्गत सोयाबीन, मक्का, धान, तुअर, बाजरा, ज्वार, कोदो, तिल, मूँगफली, कपास, मूँग और उड़द का बीमा हुआ है। इसी प्रकार, रबी फसलों के अंतर्गत गेहूँ, चना, सरसों, अलसी और मसूर का बीमा करवाया गया है।

किसान समाधान के YouTube चेनल की सदस्यता लें (Subscribe)करें

यह भी पढ़ें:  लौंग, इलायची, काली मिर्च और तेजपत्ता की खेती से किसान कर सकते हैं पांच गुना तक अधिक कमाई
download app button
google news follow
whatsapp channel follow

Must Read

97 टिप्पणी

  1. Sir , hanumangarh district rajasthan tehsil Nohar sabka bima aa gya lekin mera nhi aaya…jab insurance company se bat krte h to 1 mahine se bol rhi h ki kucch baki h aa jayega…regional office pr koi phone nhi utha rha..mera kcc kr through bima bhi h..aur survey bhi hua tha..par pta nhi kahan atka hua h
    Bank Name :- Canara Bank Nohar karif ki fasal ka bhima kata huwa hi

  2. मेने खरीब 2018का बीमा करवाया था बीमा clem भी मेरे पास पड़ा है मेरे kcc अकाउंट me बीमा राशि नहीं आई है और मेरे एरिया में फसल cleam भी बन रहा है 30%नुकसान हुवा हे गाव के सभी के बीमा राशि आई है और मेरे नहीं आई है बेंक मेनेजर भी इस विषय पर बात करने को ते‍यार नहीं है मेरा निवेदन है कि इस विषय पर मेरा मार्ग दर्शन करे मे इसकी शिकायत कहा करु ओर केसे ओर यदि कोई ऑनलाइन वेब साइट हो तो जरूर बताए ताकि मे ऑनलाइन अपने बीमा की जानकारी देख सकू

  3. हमारा भी फसल बीमा आईसीआईसीआई बैंक ने जबरदस्ती करवाया ओर फसल बीमा में 7000 का भुगतान करवाया। अब हमारी फसल पूरी खराब हो गई तो हम जब ब्याज भरने गए बैंक में तो हमने उनसे पूछा कि हमारा बीमा क्यों नहीं आया तो बोलते है नरेंद्र मोदी जी से बात कीजिए अब हम किस्से मदद ले। आईसीआईसीआई बैंक बहुत बेकार बैंक है कभी इससे लोन मत लेना । नहीं तो मरना ही पड़ेगा तुम्हे।।
    धन्यवाद

  4. सर मेरे फसल नष्ट होने का बिमा आया नही है आधे से ज्यादा लोगों के बिमा आ गया है 70.80 प्रतिशत फसल खराब हुई थी
    2020मे का बिमा नहीं आया सर्व भी करवाया था अभी तक कोई बिमा नहीं आया सरकार बोल रही है की बिमा किसानों को दे दिया

    • किस राज्य से हैं ? खरीफ 2019 का बीमा दिया गया है राजस्थान में | फसल बीमा कंपनी या स्थानीय अधिकारीयों से सम्पर्क करें |

    • सर 2018 का भी नहीं आया क्या ? अपने यहाँ के स्थानीय अधिकारीयों या फसल बीमा कम्पनी के टोल फ्री नम्बर पर बात करें |

  5. Uttar Pradesh se hain. Prathma Bank branch milak rampur se 8 lakh ka agriculture loan hai. 30/04/2020 ko humari genhu ki fasal m nuksaan hua. 01/05/2020 ko bima toll free no. 1800120909090 pr complaint ki. 03/05/2020 ko survey hua. Bank ne PMFBY compulsory hote huye bhi humara bima nhi kiya. Hume claim kaise milega.

  6. सर हमने PMFBY करवाया हुआ है परंतु कुछ भी नहीं आया जबकि बाकी किसानों का कुछ गांव में आ चुका है मैं हरियाणा के गांव पुर से हूं। क्या हमारे गांव को भी इस योजना का लाभ मिलेगा।

  7. नमस्कार सर राजगढ़ जिले में राजगढ़ तहसील बीमा से वंचित है इस तहसील में बीमा नहीं आ पाया है इसके बारे में आप जानकारी दे सकते हो क्या किस वजह से नहीं आया

    • जी दिया जायेगा सभी जगह | आपके यहाँ नुकसानी के समय सर्वे हुआ था ता नहीं | जिस कंपनी से बीमा है उससे सम्पर्क करें |

  8. सर जी हमें नहीं मिला 2019का क्लेम गांव के आधे लोगों का क्लेम आया आधे लोगों का नहीं 25000 से ऊपर सोसायटी और 150000 से ऊपर k c c का क्लेम नहीं आया है
    किससे सम्पर्क करें कृपा हेल्पलाइन नंबर देना

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News