मूंगफली सरकारी खरीदी
सभी राज्यों में अभी खरीफ फसलों की खरीद समर्थन मूल्य पर चल रही है | अभी वह सभी किसान जिन्होंने अपनी उपज बेचने के लिए पंजीकरण करवाया था वह मंडियों में ले जाकर अपनी फसल बेच रहे हैं | इसके साथ ही राज्य सरकारों द्वारा बेचीं गई फसल का भुगतान भी किसानों को किया जा रहा है | राजस्थान में अभी किसानों से मूंगफली की खरीद समर्थन मूल्य 5090 रूपये प्रति क्विंटल की दर से की जा रही है | जिसके तहत कुल 1 लाख 22 हजार 410 किसानों ने पंजीयन करवाया था, लेकिन अभी तक 62 हजार 161 किसानों से ही खरीदी की गई है | इस स्थिति में किसानों ने राज्य सरकार से मूंगफली की खरीदी की अंतिम तारीख को बढ़ाने की मांग की गई थी | राज्य सरकार ने किसानों की मांग को मानते हुए मूंगफली की खरीदी की अवधि को बढ़ा दिया है |
किसान कब तक बेच सकेंगे मूंगफली ?
राजफैड प्रबंधक निदेशक श्रीमती अरोड़ा ने शुक्रवार को बताया कि राज्य के किसानों को राहत देते हुए मूंगफली की खरीदी अवधि को 15 दिन और बढ़ाया गया है | पहले मूंगफली खरीदी 4 फरवरी तक की जानी थी | जिसे बढाकर अब 19 फरवरी तक कर दिया है |
कितने किसानों को किया गया भुगतान
श्रीमती अरोड़ा के अनुसार 16 जनवरी तक 1590.55 करोड़ रूपये की उपज किसानों से खरीदी गई हैं | जिसमें से 1497.74 करोड़ रुपये का भुगतान किसानों को किया जा चूका है | उपज बेचने के तीन दिन में किसानों के बैंक खातों में भुगतान किया जा रहा है |
किसी भी समस्या पर यहाँ सम्पर्क करें ?
किसानों की समस्या के समाधान हेतु राजफैड स्तर पर ट्रोल फ्री हेल्पलाईन नंबर 1800-180-6001 पर प्रात: 9 से 7 बजे तक किसान अपनी समस्याओं को हेल्पलाईन नंबर पर दर्ज करा सकते हैं अथवा अपनी शिकायत/समस्या को लिखित में राजफैड मुख्यालय में स्थापित काल सेंटर पर [email protected] पर मेल भेज सकते हैं |