back to top
28.6 C
Bhopal
गुरूवार, दिसम्बर 5, 2024
होमकिसान समाचारइन जिलों के 7 लाख से अधिक किसानों को दिए गए...

इन जिलों के 7 लाख से अधिक किसानों को दिए गए फसल बीमा योजना के 1240 करोड़ रुपये

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना राशि का भुगतान

वर्ष 2019-20 के खरीफ फसल प्राकृतिक कारणों से नुकसान होने के कारण किसानों को काफी आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा है | किसानों की फसलों को प्राकृतिक आपदा से होने वाली क्षति से किसानो को बचाने के लिए ही प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की शुरुआत की गई थी |  कोरोना वायरस लॉक डाउन के चलते देश में सभी को काफी नुकसानी का सामना करना पड़ रहा है ऐसे में सर्कार किसानों को इस नुकसानी से बचाने के लिए किसानों को जल्द ही फसल बीमा योजना की सहयता दे रही है | इस फसल क्षतिपूर्ति की भरपाई के तहत फसल बीमा कंपनियां किसानों को बीमा राशि दे रही है |

कुछ राज्यों में राज्य सरकार के तरफ से राज्यांश प्रीमियम नहीं देने के कारण किसानों को फसल बीमा राशि अभी तक नहीं दी गई थी  | राजस्थान सरकार ने वर्ष 2019 के खरीफ फसल की राज्यांश प्रीमियम राशी पिछले माह जमा कर दी थी, जिसके बाद राजस्थान राज्य के 9 जिलों के किसानों को 1240 करोड़ रूपये की बीमा राशी दे दी गई है | शेष किसानों को 1044करोड़ रूपये की बीमा राशी दिया जा रहा है | किसान समाधान फसल बीमा राशी की पूरी जानकारी लेकर आया है |

यह भी पढ़ें:  समर्थन मूल्य पर मूंग और उड़द बेचने के लिए शुरू हुए किसान पंजीयन

इन जिले के किसानों को दी गई फसल बीमा राशि

वर्ष 2019 में जिन जिलों में प्राकृतिक कारणों से फसल की नुकसानी हुई थी उन जिलों के किसानों  को सर्वे कर के बीमा राशि दे दी गई है | यह जिले इस प्रकार है :- करौली, उदयपुर, बूंदी, डूंगरपुर, अजमेर, कोटा, सवाई माधोपुर, भीलवाडा एवं दौसा जिला शामिल है | इन सभी 9 जिलों के पात्र किसानों को फसल नुकसानी की बीमा राशि दे दी गई है |

कितने किसानों को दी गई बीमा राशि

खरीफ मौसम 2019 में प्राकृतिक कारणों से प्रवाबित 7 लाख 7 हजार 548 किसानों को 1240 करोड़ रूपये के फसल बीमा क्लेम का वितरण किया गया है | इसके साथ ही राज्य के 4.71 किसानों को 1044 करोड़ रूपये के क्लेम का शीघ्र भुगतान किया जा रहा है | राज्य सरकार ने यह बताया है कि कोरोना संक्रमण जैसी विषम परिस्थितियों में बीमा क्लेम के रूप में 12 लाख किसानों को 2284 करोड़ रूपये की राशी मिलने से काफी राहत मिलेगी |  यह राशि किसानों को उनके फसल नुकसानी के आधार पर सर्वे करके दिया गया है | एक ही फसल का एक ही जिले में अलग–अलग बीमा राशि हो सकती है | यह इस बात पर निर्भर करता है की फसल की नुकसानी कितनी हुई थी |

यह भी पढ़ें:  किसानों को टोकन के माध्यम से वितरित किए जाएंगे कपास के बीज

राज्य सरकार ने शेष प्रीमियम फसल बीमा कंपनी को जारी किया

वर्ष 2019 के खरीफ मौसम के लिए पहले ही राजस्थान सरकार ने 719.42 करोड़ रुपये जारी किये थे  जिससे राज्य के 7.7548 लाख किसानों को बीमा राशी दिया गया है | शेष 616 करोड़ रूपये का राज्यांश प्रीमियम भुगतान करने की भी स्वीकृति जारी कर दी है | इस राशी से बचे सभी किसनों को बीमा राशि दे दी जाएगी |

किसान समाधान के YouTube चेनल की सदस्यता लें (Subscribe)करें

download app button
google news follow
whatsapp channel follow

Must Read

64 टिप्पणी

  1. सर मुझे 2018 की फसल बीमा का इंश्योरेंस का क्लेम नहीं मिला है मैं डिस्ट्रिक्ट बाड़मेर सिणधरी बांदा नाडा ग्राम पंचायत से हूं मुझे कहां पर है इंग्लिश फिल्म क्या कार्रवाई करनी चाहिए

  2. सर झालावाड़ में अभी तक खरीब 2019 बीमा क्लेम से 70प्रतिशत किसान बीमा क्लेम से वंचित है सभी को बीमा कब तक मिलेगा

    • 1800-120-909090 रजिस्टर कर सकते हैं | इसके अतरिक्त किसान संबंधित बैंक शाखा, जनपद के कृषि, राजस्व विभाग के किसी अधिकारी, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य के माध्यम से व्यक्तिगत दावा भी बीमा कंपनी को प्रस्तुत कर सकते हैं |

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News