back to top
28.6 C
Bhopal
बुधवार, जनवरी 15, 2025
होमकिसान समाचार1 लाख 84 हजार किसानों को दिया जायेगा फसल नुकसानी का...

1 लाख 84 हजार किसानों को दिया जायेगा फसल नुकसानी का मुआवजा

फसल क्षति का मुआवजा

पिछले वर्ष किसानों की खरीफ फसलों को अधिक बारिश, बाढ़ एवं सूखे के चलते काफी नुकसान हुआ था, जिसके बाद किसानों को हुए इस नुकसान की भरपाई के लिए राहत राशि देने की घोषणा की गई थी। ऐसे किसान जिनका फसल बीमा था उन्हें फसल बीमा योजना के तहत एवं जिन किसानों का बीमा नहीं था उन्हें भी सरकार द्वारा मुआवजा दिया जायेगा। राजस्थान में वर्ष 2021 में खरीफ फसल के दौरान 10 जिलों के 6 हजार 122 गांवों में 33 प्रतिशत या इससे अधिक फसल का नुकसान हुआ था जिसके लिए सरकार ने किसानों को मुआवजा देने के लिए 175 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की है। 

किसानों को दिया जायेगा 175 करोड़ रुपए का मुआवजा

राजस्थान के आपदा प्रबंधन एवं सहायता मंत्री श्री गोविंद राम मेघवाल ने मंगलवार को विधानसभा में कहा कि वर्ष 2021 में खरीफ फसल के दौरान 10 जिलों के 6 हजार 122 गांवों में 33 प्रतिशत या इससे अधिक फसल खराबा हुआ था। जिसके लिए राज्य सरकार ने प्रभावित किसानों में से 1 लाख 84 हजार 682 कृषकों को 175 करोड़ रुपये का अनुदान भुगतान के वितरण हेतु स्वीकृति जारी कर दी गई है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में 70.58 लाख किसानों को भुगतान किया जाना शेष है जिनके भुगतान की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है।

यह भी पढ़ें:  किसान अभी करें यह काम, 10 प्रतिशत तक बढ़ जाएगा मूंग और उड़द का उत्पादन

इन जिलों में किसानों की फसलों को हुआ था नुकसान

श्री मेघवाल ने विधायक श्री हमीर सिंह भायल के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में बताया कि वर्ष 2021 में खरीफ फसल में 10 जिलों में 31 लाख 21 हजार 414 हैक्टेयर क्षेत्रफल में 33 प्रतिशत या इससे अधिक फसल खराबा हुआ है। बाड़मेर में 11 लाख 20 हजार 323 हैक्टेयर, बीकानेर में 1 लाख 96 हजार 428, चूरु में 25 हजार 970, डूंगरपुर में 20 हजार 939, जालौर में 5 लाख 5 हजार 396, जैसलमेर में 4 लाख 91 हजार 459, जोधपुर में 4 लाख 701, पाली में 2 लाख 84 हजार 668, सिरोही में 63 हजार 171 और नागौर 12 हजार 359 हैक्टेयर क्षेत्रफल में फसल खराबा हुआ है।

बाड़मेर जिले में किया गया 283.53 करोड़ रुपये का आंवटन

श्री मेघवाल ने प्रश्नकाल के दौरान इस संबंध में सदस्य द्वारा पूछे गये पूरक प्रश्न के जवाब में बताया कि बाड़मेर जिले में सूखे से 16 तहसीलों में फसल खराबा होने के कारण अभावग्रस्त घोषित किया गया है। जिले में 2768 गांवों में 33 प्रतिशत या इससे अधिक फसल खराबा हुआ है। जिससे करीब 5.40 लाख किसान प्रभावित हुए हैं, 2 लाख 81 हजार 459 किसानों को कृषि अनुदान भुगतान के लिए 283.53 करोड़ रुपये का आंवटन कर दिया गया।

यह भी पढ़ें:  जानिए इस साल मानसून में कैसी रहेगी बारिश, स्काईमेट ने जारी किया मानसून का पूर्वानुमान

सूखा प्रभावित किसानों को दी गई अतिरिक्त सहायता

राज्य के सूखा प्रभावित क्षेत्रों के किसानों को कृषि आदान अनुदान भुगतान करने एवं अन्य राहत गतिविधियों यथा पशु शिविर, चारा डिपो, पेयजल परिवहन के संचालन हेतु अतिरिक्त सहायता राशि उपलब्धु कराने हेतु भारत सरकार को ज्ञापन भिजवाया गया है। भारत सरकार से अब तक ज्ञापन के विरूद्ध कोई राशि प्राप्त् नहीं हुई है।

श्री मेघवाल ने बताया कि भारत सरकार को प्रेषित सूखे के ज्ञापन वर्ष 2021 के विरूद्ध कोई राशि प्राप्त नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि राज्य आपदा मोचन निधि की उपलब्धत राशि में से प्रभावित किसानों को कृषि आदान अनुदान भुगतान की कार्यवाही की जा रही है तथा प्रभावित क्षेत्रों में पशु शिविर एवं चारा डिपो संचालन के लिए विभाग द्वारा दिनांक 10 जनवरी 2022 को दिशा निर्देश जारी कर दिये गये है। 

download app button
whatsapp channel follow

Must Read

8 टिप्पणी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News