back to top
मंगलवार, मार्च 19, 2024
होमकिसान समाचारयह मशीन एक बार में एक साथ कई काम करती है  

यह मशीन एक बार में एक साथ कई काम करती है  

यह मशीन एक बार में एक साथ कई काम करती है  

स्मार्ट फार्म में ही प्रदर्शित की गई एक मशीन बड़ी अद्भुत है, जो एक साथ कई काम करती है। उदयपुर स्थित प्रौद्योगिकी एवं कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय (सीटीएई) द्वारा तैयार की गई डेढ़ लाख रुपयों की लागत वाली एक मशीन मल्च बिछाई, डोली निर्माण, ड्रिप पाईप लाईन बिछाई, खुदाई और रोपाई का काम एक बार में ही एक साथ करती है। आज यहां पहुंचे काश्तकारों को इस मशीन के बारे में बताते हुए  सीटीएई के प्रो.एस.एम. माथुर ने बताया कि इस मशीन की कार्य क्षमता 0.4 हेक्टेयर प्रति घंटा है और यह मिर्ची, धनियां, टमाटर, बैंगन सहित कई प्रकार की फसलों के लिए बड़ी उपयोगी है। ग्राम उदयपुर में स्मार्ट फार्म देखने के लिए पहुंचे बंबोरा (सलूंबर) के गांगोजी लोगर व कालूलाल ने बताया कि ऎसी मशीन उन्होंने पहली बार देखी है। उन्होंने कहा कि यह तो सरकार की मेहरबानी है कि इस प्रकार के आयोजन के माध्यम से खेती की ऎसी-ऎसी मशीनों से रूबरू होने का अवसर मुहैया करवाया। प्रो. माथुर ने यह भी बताया कि यह ग्राम की ही उपलब्धि है कि कोटा में खोले गए राज्य के प्रथम कस्टमर हायरिंग सेंटर ने इस मशीन को खरीदने के लिए आज ही वर्कऑर्डर उपलब्ध कराया है।

यह भी पढ़ें   फसल खराब होने पर सरकार देगी 15 हजार रुपये प्रति एकड़ की दर से मुआवजा

यह भी पढ़ें: ये मशीनें बनायें कृषि को आसन और करें कृषि की लागत को कम

यह भी पढ़ें: कृषि अभियांत्रिकी प्रभाग द्वारा हाल ही में विकसित उपयोगी प्रौद्योगिकियां एवं उपकरण

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबरें

डाउनलोड एप