Home विशेषज्ञ सलाह जानें बैंगन की उन्नतशील किस्में, लगाने का समय, उपज की अवधि एवं...

जानें बैंगन की उन्नतशील किस्में, लगाने का समय, उपज की अवधि एवं उससे होने वाली आय

जानें बैंगन की उन्नतशील किस्में, लगाने का समय, उपज की अवधि एवं उससे होने वाली आय

किस्म :- पूसा पर्पल लाग

लगाने का समय बीज डालने क समय – मध्य जून जुलाई, नवम्बर –जनवरी, अप्रील-मई,पौधा लगाने का समय- जुलाई-अगस्त, दिसम्बर- फरवरी, मई- जून, गर्मी के दिनो के लिये उपयुक्त
उपयुक्त भूमि उपरी (टांड) एंव मध्यम
उपयुक्त मिटटी बलुई दोमट से दोमट
औसत उपज 300 किव./हे.
संभव उपज 300 किव./हे.
वानस्पतिक गुण फल लम्बा,बैगनी,चमकदार,कोमल
अवधि पौधा लगाने के 60-65 दिनों के बाद पहली तुड़ाई
सिंचाई की आवश्यकता सिंचाई  5-7 दिनों के अंतराल पर, आवश्कतानुसार
विशिष्ट गुण बहुत कम दिनों में फल देने वाला
लागत रू. 30,000 /- हे.
शुद्ध आमदनी रू. 85,000 /- प्रति हे.

पूसा हाईब्रीड-6

लगाने का समय बीज डालने का समय – मध्य जून जुलाई, नवम्बर –जनवरी, अप्रील-मई, पौधा लगाने का समय- जुलाई-अगस्त, दिसम्बर- फरवरी, मई- जून, गर्मी के दिनों के लिये उपयुक्त
उपयुक्त भूमि उपरी (टांड) एंव मध्यम
उपयुक्त मिटटी बलुई दोमट से दोमट
औसत उपज 450 किव./हे.
संभव उपज 450 किव./हे.
वानस्पतिक गुण पौधा – काँटा रहित , अर्द्ध सीधा शाखाएँ, पुष्ट, नवजात पट्टों तथा वृद्धि वाले शाखाओं  के अग्र भाग पर आंशिक रेंज उत्पन होता हैं । फल – गोल,चमकदार, बैंगनी, आकर्षक । फल का वजन (200-250ग्राम)
अवधि पौधा लगाने के 60-65 दिनों के बाद पहली तुड़ाई
सिंचाई की आवश्यकता सिंचाई  8-10 दिनों के अंतराल पर
विशिष्ट गुण
लागत रू. 30,000 /- प्रति हे.
शुद्ध आमदनी रू. 1,20,000 /-प्रति हे.

पूसा पर्पल राउंड

लगाने का समय बीज डालने का समय – मध्य जून-जुलाई, नवम्बर –जनवरी, अप्रील-मई,

पौधा लगाने का समय- जुलाई-अगस्त, दिसम्बर- फरवरी, मई- जून, गर्मी के दिनो के लिये उपयुक्त

उपयुक्त भूमि उपरी (टांड) एंव मध्यम
उपयुक्त मिटटी बलुई दोमट से दोमट
औसत उपज 300 क्वीं./हे.
संभव उपज 400 क्वीं./हे.
वानस्पतिक गुण पौधा- लम्बा , फल – बैगनी, चमकदार, गोल, फल का वजन (250-300 ग्राम)
अवधि पौधा लगाने के 50-55 दिनों के बाद पहली तुड़ाई
सिंचाई की आवश्यकता सिंचाई  8-10 दिनों के अंतराल पर दें ।
विशिष्ट गुण —–
लागत रू. 30,000 /-प्रति  हे.
शुद्ध आमदनी रू. 9,000 /- प्रति हे.

पूसा पर्पल क्लस्टर

लगाने का समय बीज डालने क समय – मध्य जून- जुलाई, नवम्बर –जनवरी, अप्रील-मई,

पौधा लगाने का समय- जुलाई-अगस्त, दिसम्बर- फरवरी, मई- जून, गर्मी के दिनो के लिये उपयुक्त

उपयुक्त भूमि उपरी भूमि
उपयुक्त मिटटी बलुई दोमट से दोमट
औसत उपज 250 क्वीं./हे.
संभव उपज 300 क्वीं./हे.
वानस्पतिक गुण तना- बैगनी, चमकदार, पत्ता – बैगनी, हरा, काँटा रहित, फल -10-12 से.मी. लम्बा, 4-9 फल प्रति गुच्छा में ।
अवधि पहला फल तुड़ाई  पौधा लगाने के 60-65 दिनों के बाद
सिंचाई की आवश्यकता सिंचाई  8-10 दिनों के अंतराल पर दें । आवश्कतानुसार
विशिष्ट गुण पहाड़ी इलाकों के लिये उपयुक्त
लागत रू. 25,000 /-प्रति हे.
शुद्ध आमदनी रू. 80,000/-.प्रति /- हे.

स्वर्ण प्रतिभा

लगाने का समय बीज डालने का समय – मध्य जून-जुलाई, नवम्बर –जनवरी, अप्रील-मई,

पौधा लगाने का समय- जुलाई-अगस्त, दिसम्बर- फरवरी, मई- जून, गर्मी के दिनो के लिये उपयुक्त ।

उपयुक्त भूमि उपरी भूमि
उपयुक्त मिटटी 600-650 क्वीं./हे.
औसत उपज 800 क्वीं./हे.
संभव उपज पौधा लगाने के 60-65 दिनों के बाद पहला फल की तुड़ाई
वानस्पतिक गुण पौधा- लम्बा (015-20 सेंमी), फल – बैगनी, चमकीला, औसत फल का वजन (150-200 ग्राम)
अवधि आवश्कतानुसार सामान्य स्थिति में सिंचाई  8-10 दिनों के अंतराल पर दें ।
सिंचाई की आवश्यकता आवश्कतानुसार सामान्यता सिंचाई  8-10 दिनों के अंतराल पर दें ।
विशिष्ट गुण —–
लागत रू. 30,000 /- प्रति हे.
शुद्ध आमदनी रू. 1,50,000/- प्रति हे.

 

स्वर्ण श्यामली

लगाने का समय बीज डालने का समय – मध्य जून जुलाई, नवम्बर –जनवरी, अप्रील-मई,

पौधा लगाने का समय- जुलाई-अगस्त, दिसम्बर- फरवरी, मई- जून, गर्मी के दिनो के लिये उपयुक्त

उपयुक्त भूमि उपरी (टांड) एंव मध्यम
उपयुक्त मिटटी बलुई दोमट से दोमट
औसत उपज 600 किव./हे.
संभव उपज 800 किव./हे.
वानस्पतिक गुण फल – गोल, फल का वजन (250-300 ग्राम) बैगनी रेंज लिये हुये हरा धारी
अवधि पौधा लगाने के 60-65 दिनों के बाद पहली तुड़ाई
सिंचाई की आवश्यकता आवश्कतानुसार सामान्यता सिंचाई  8-10 दिनों के अंतराल पर दें ।
विशिष्ट गुण अत्यधिक उपज देने वाला
लागत रू. 10,000 /- प्रति हे.
शुद्ध आमदनी रू. 1,20,000

स्वर्ण मणि

लगाने का समय बीज डालने का समय – मध्य जून जुलाई, नवम्बर –जनवरी, अप्रील-मई,

पौधा लगाने का समय- जुलाई-अगस्त, दिसम्बर- फरवरी, मई- जून, गर्मी के दिनो के लिये उपयुक्त

उपयुक्त भूमि उपरी (टांड) एंव मध्यम
उपयुक्त मिटटी बलुई दोमट से दोमट
औसत उपज 600 किव./हे.
संभव उपज 800 किव./हे.
वानस्पतिक गुण फल- आकर्षक, चमकीला, बैगनी, और गोल
अवधि पौधा लगाने के 60-65 दिनों के बाद पहली तुड़ाई
सिंचाई की आवश्यकता सिंचाई 5-7 दिनों के अंतराल पर
विशिष्ट गुण बहुत कम दिनों में फल देने वाला
लागत रू. 30,000 /- प्रति हे.
शुद्ध आमदनी रू. 10,000 /- प्रति हे.

उर्वरक प्रबंधन

  1. फास्फेटिक एवं पोटाश उर्वरक की सम्पूर्ण मात्रा रोपनी के पहले खेत में डालें I
  2. नत्रजनी आधा खेत की अन्तिम जुताई के समय एवं आधा रोपनी के 30 दोनों के बाद I
पोषक तत्व मात्रा
नत्रजन 150
स्फूर 150
पोटाश 60
Notice: JavaScript is required for this content.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
यहाँ आपका नाम लिखें

Exit mobile version