back to top
शुक्रवार, मार्च 29, 2024
होमविशेषज्ञ सलाहजानें फूल गोभी की उन्नत किस्में एवं उनके आय व्यय की जानकारी

जानें फूल गोभी की उन्नत किस्में एवं उनके आय व्यय की जानकारी

जानें फूल गोभी की उन्नत किस्में एवं उनके आय व्यय की जानकारी

समर किंग

लगाने का समय फरवरी-मार्च
उपयुक्त भूमि निचली जमीन
उपयुक्त मिटटी मटियार दोमट
औसत उपज 100 क्वीं./हे.
संभव उपज 280 क्वीं./हे.
वानस्पतिक गुण फूल क्रीमी सफेद तथा गुम्बदाकार होता है।
अवधि 55 दिन
सिंचाई की आवश्यकता 7 दिनों के अन्तराल पर।
विशिष्ट गुण कम अवधि के प्रभेद।
लागत रू 60000/-प्रति हे.
शुद्ध आमदनी रू 70000/-प्रति हे.

 

हिमरानी

लगाने का समय मध्य अगस्त-सितंबर
उपयुक्त भूमि मध्यम एवं निचली जमीन
उपयुक्त मिटटी अच्छी जल निकास वाली दोमट या बलुई दोमट भूमि जिसमें जीवांश की प्रचुर मात्रा उपलब्ध हो ।
औसत उपज 250 क्विंटल/हे0
संभव उपज 600 क्विंटल/हे0
वानस्पतिक गुण पौधा- आकर्षक सीधे खडे. पौधे ,

पत्तियॉं- नीलापन युक्त हरा,

फुल- गुम्बदाकार बर्फ सदृश   सफेद रंग

अवधि 80-85 दिनों तक
सिंचाई की आवश्यकता 10 दिनों के अन्तराल पर
विशिष्ट गुण खेत मे ठहरने की उत्तम क्षमता ।

 

पुष्पा

लगाने का समय मध्य अगस्त-सितंबर
उपयुक्त भूमि मध्यम एवं निचली जमीन
उपयुक्त मिटटी दोमट या बलुई दोमट, जल निकास की समुचित व्यवस्था, भरपुर जीवांश हों।
औसत उपज 250 क्विंटल/हे0
संभव उपज 450 क्विंटल/हे0
वानस्पतिक गुण पत्तियॉं- नीलापन युक्त हरा,

फूल- गुम्बदाकार, अत्यधिक ठोस रंग-सफेद, वजन-एक से डेढ. किलो ग्राम ।

अवधि 85-95 दिन
सिंचाई की आवश्यकता ग्रीष्मऋतु- 5-7 दिनों के अन्तराल पर।

सितम्बर के बादः 10-15 दिनों के अन्तराल पर आवश्यकतानुसार ।

विशिष्ट गुण खेत में ठहरने की उत्तम क्षमता है ।

 

स्नोबाल 16 (पिछात)

लगाने का समय अक्टूबर-नवंबर(पौधशाला में), नवंबर-दिसंबर(खेत में)
उपयुक्त भूमि उपरी एवं मध्यम भूमि
उपयुक्त मिटटी बलुई दोमट से दोमट
औसत उपज 220 क्वीं./हे.
संभव उपज 250 क्वीं./हे.
वानस्पतिक गुण बाहरी पत्तियॉं सीधी खड़ी होती है। फूल पुष्ट और सफेद होता है।
अवधि 90-95 दिन
सिंचाई की आवश्यकता 10-15 दिनों पर
विशिष्ट गुण फूल का आकार बड़ा होता है।
लागत रू. 80000/-प्रति हे.
शुद्ध आमदनी रू 90000/-प्रति हे.

 

पूसा शुभ्रा (मध्य)

लगाने का समय अगस्त-सितंबर(पौधशाला में), सितंबर-अक्टूबर(खेत में)
उपयुक्त भूमि उपरी एवं मध्यम जमीन
उपयुक्त मिटटी बलुई दोमट से दोमट
औसत उपज 200 क्वीं./हे.
संभव उपज 250 क्वीं./हे.
वानस्पतिक गुण पौधा सीधा तथा तना लंबा, पत्तियॉं नीली-हरी तथा मोम आवरण से युक्त, फूल पुष्ट तथा सफेद होता है।
अवधि 90-95 दिन
सिंचाई की आवश्यकता आवश्यकतानुसार
विशिष्ट गुण फूल का वजन 700-800 ग्राम होता है।
लागत रु.70000/-प्रति हे.
शुद्ध आमदनी रू 80000/-प्रति हे.

 

पूसा हिम ज्योति (मध्य)

लगाने का समय अगस्त-सितंबर(पौधशाला में), सितंबर-अक्टूबर(खेत में)
उपयुक्त भूमि उपरी एवं मध्यम भूमि
उपयुक्त मिटटी बलुई दोमट से दोमट
औसत उपज 160 क्वीं./हे.
संभव उपज 180 क्वीं./हे.
वानस्पतिक गुण पौधा सीधा, पत्तियॉं नीली-हरी तथा मोम आवरण से युक्त एवं सफेद होता है।
अवधि 60-75 दिन
सिंचाई की आवश्यकता आवश्यकतानुसार
विशिष्ट गुण फूल का वजन 500-600 ग्राम होता है।
लागत रू 65000/-प्रति हे.
शुद्ध आमदनी रु. 75000/-प्रति हे.

 

पूसा कतकी (मध्य) 

लगाने का समय अगस्त-सितंबर(पौधशाला में), सितंबर-अक्टूबर(खेत में)
उपयुक्त भूमि उपरी एवं मध्यम जमीन
उपयुक्त मिटटी बलुई दोमट से दोमट
औसत उपज 120 क्वीं./हे.
संभव उपज 150 क्वीं./हे.
वानस्पतिक गुण पौधा मध्यम आकार का, पत्तियॉं नीली-हरी तथा किनारा लहरदार होता है। फूल का रंग क्रीमी सफेद होता है।
अवधि 60-70 दिन
सिंचाई की आवश्यकता आवश्यकतानुसार
विशिष्ट गुण अक्टूबर के अंत तक फूल उपलब्ध होने से मूल्य अधिक मिलता है।
लागत रू 65000/-प्रति हे.
शुद्ध आमदनी रू 75000/-प्रति हे.

 

पूसा अर्ली सिंथेटिक (आगत)

लगाने का समय जायद (फरवरी-मार्च), खरीफ (जुन-जुलाई)
उपयुक्त भूमि गरमा(मध्यम एवं निचली जमीन) खरीफ (ऊपरी जमीन)
उपयुक्त मिटटी जायद (मटियार दोमट), खरीफ (बलुई दोमट)
औसत उपज 120 क्वीं./हे.
संभव उपज 150 क्वीं./हे.
वानस्पतिक गुण पौधा सीधा, पत्तियॉं नीली-हरी, फूल क्रीमी सफेद तथा पुष्ट होता है।
अवधि 70-75 दिन
सिंचाई की आवश्यकता गरमा(7 दिनों पर), खरीफ (आवश्यकतानुसार)
विशिष्ट गुण फूल छोटा तथा मध्यम आकार का होता है।
लागत जायद रू 70000/-प्रति हे., खरीफ- रू 65000/- प्रति हे.
शुद्ध आमदनी जायद रू 75000/-प्रति हे., खरीफ- रू 70000/- प्रति हे.
 स्त्रोत : बिरसा कृषि विश्वविद्यालय, रांची 
यह भी पढ़ें   धान की खेती करने वाले किसान जुलाई महीने में करें यह काम, मिलेगी भरपूर पैदावार

3 टिप्पणी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबरें

डाउनलोड एप